Tuesday, May 7, 2024
hi Hindi

Tesla को कड़ी टक्कर दे रही है ये छोटी इलेक्ट्रिक कार

by Divyansh Raghuwanshi
191 views

ऐसा जरूरी नहीं है कि दुनिया में जानी मानी कंपनीयों को कोई टक्कर नहीं दे सकता है।

जैसा कि आप सब जानते हैं कि Elon Musk की कंपनी टेस्ला (tesla)  इस समय पूरी दुनिया में काफी ज्यादा चर्चा में है। इस तरह से बड़ी कंपनियां अपनी कारों में अधिक अच्छी सर्विस दें यह आवश्यक नहीं है टेस्ला को टक्कर देने वाली एक कार सामने आई है जो कि इससे कम कीमत में लगभग इसके जैसे ही सर्विस प्रदान करती है।

यह कारनामा Hongguang MINI EV  नाम की एक कार ने किया है। Hongguang MINI EV  कार दुनिया के सबसे बड़े कार मार्केट चीन में सबसे अच्छी सेलिंग कार उभर कर सामने आई है। जहां पूरी दुनिया में Elon Musk की कार टेस्ला ने अपनी बैटरी और परफॉर्मेंस के कारण ऑटोमोबाइल मार्केट में कब्जा कर रखा है इसी प्रकार से Hongguang MINI EV कार ने भी अब ऑटोमोबाइल मार्केट में कदम रख चुकी है।

लगभग पूरी दुनिया के ऑटोमोबाइल मार्केट में इलेक्ट्रिक व्हीकल के मामले में टेस्ला का बहुत ज्यादा नाम है। लेकिन इसकी अच्छी सर्विस होने के कारण इसकी कीमत भी ज्यादा है। Elon Musk की कार ने चीन के ऑटोमोबाइल मार्केट में भी अपनी जगह बना रखी है। टेस्ला कार हो जब चीन के शंघाई ऑटोमोबाइल मार्केट में (टेस्ला मॉडल 3 को) लॉन्च किया गया तो यह हॉट-सेलिंग कार में से एक बन गई। जिस तरह टेस्ला की मॉडल 3 कार को हजारों लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है उसी प्रकार से Hongguang MINI EV  भी लगातार टेस्ला कार को टक्कर दे रही है।

यह भी पढ़ें-

 Tesla लुक्स और स्पेसिफिकेशन

Tesla

Hongguang MINI EV

 

 

 

 

 

 

 

Image source- ajtak.com

Hongguang MINI EV कार के अगर लुक्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह इस मामले में टेस्ला के जैसी ही है। कंपनी अपनी इस कार में एक बार फुल चार्ज करने पर 170 किलोमीटर चलने का वादा करती है। हालांकि इस कार में केबिन स्पेस काफी कम है। Hongguang MINI EV कार को कई अलग-अलग रंगों में खरीदा जा सकता है।

Hongguang MINI EV कि अगर साइज की बात करें तो यह अल्टो से भी छोटी है। इस कार की लंबाई 2917 एमएम, चौड़ाई 1452 एमएम और ऊंचाई 1621 एमएम है। अगर अल्टो कार से Hongguang MINI EV का कंपैरिजन किया जाए तो अल्टो की लंबाई 3455 एमएम है और चौड़ाई 1515 एमएम और ऊंचाई 1475 एमएम है। 

क्यूं है Hongguang MINI EV नंबर वन

Hongguang MINI EV

Hongguang MINI EV

इलेक्ट्रिक कार की अगर सबसे बड़ी खासियत की बात की जाए तो इसकी कीमत है जिसकी वजह से लोग इसको बहुत ज्यादा खरीद रहे हैं। चीन के ऑटोमोबाइल मार्केट में इस कार की कीमत 28 हजार 800 युआन है और इसी का दूसरा वैरीएट 38 हजार 800 युआन में खरीदा जा सकता है। वहीं दूसरी और इसको $4112 और $5540 (भारतीय रुपयों में तीन लाख और चार लाख) में खरीद सकते हैं। वैसे चीन के मार्केट में कई इलेक्ट्रिक व्हीकल्स मौजूद है लेकिन Hongguang MINI कार ने बाजार में बहुत ज्यादा पकड़ बना रखी है। 

अगर इस कार की बिक्री की बात की जाए तो जनवरी से लेकर फरवरी तक लगभग 36000 यूनिट्स की सेल हुई है। जो कि यह टेस्ला से काफी ज्यादा है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर टेस्ला कार ने अपनी कीमतों में कमी कर दी है तो यह भी चीनी मार्केट में तेजी से पकड़ बना सकती है। 

 

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment