Sunday, May 19, 2024
hi Hindi
Car AC

कार में AC का उपयोग आप करते है तो यह खबर आपके लिये है, खास

by Sunil Kumar
239 views

13 1399968420 mileage tips 005गर्मी के दिनों में राहत देने वाला कोई साधन है तो वो एक मात्र AC है. आधुनिक कारें सभी AC युक्त आ रही हैं. बड़े शहरों में तो AC के बिना जिंदगी बड़ी कठिन हो जाती है. लेकिन ऐसे भी शहर है जहाँ कार में बहुत कम ही AC ऑन करते हैं. कार में AC ऑन करने पर माइलेज का डर होता है कि कही कम न हो जाये.

आखिर AC ऑन होने पर कितना फर्क पड़ता है माइलेज पर

ऑटो एक्सपर्ट टूटू धवन के मुताबिक जब कार को ड्राइव करते वक्त AC ऑन करते है तो माइलेज पर 5 से 7% का असर पड़ता है. AC के चलने प्रकिया पूरी तरह से फ्यूल पर ही आधारित है. जब तक कार स्टार्ट नही होती तब तक AC भी ऑन नही होती.

कैसे करे कार में AC का उपयोग
कार जब तेज गति से चलती है तो एक्सपर्ट का मानना है कि माइलेज पर कोई खास प्रभाव नही पड़ता लेकिन जब कार धीमी गति से चलती है तो AC को ज्यादा पावर की जरूरत होती है. जिससे माइलेज कुछ कम हो जाता है. एक्सपर्ट का कहना है कि जब कार धीमे चलाना हो तो AC को बंद करके खिड़की खोल देना चाहिए. जब आप किसी हाइवे पर सफर करते है तो सामान्यतः कार की स्पीड अधिक होती है. और उस समय यह बहुत जरूरी होता है, कार की खिड़कियों को बंद करना क्योंकि जब कार तेज रफ्तार से चलती है तो हवाये विपरीत दिशा में दबाव डालती है और यदि इस समय कार की खिड़की खुली रहती है तो हवाये कार के अंदर आने लगती है जिससे कार के इंजन पर दबाव बढ़ जाता है. जिसके परिणाम स्वरूप माइलेज कम हो जाता है.

टायर में उचित प्रेशर से बढ़ जाता है माइलेज

Car Tyre Pressure

Car Tyre Pressure

13 1399968425 mileage tips 006टायर में सही हवा के दबाव होने से कार का माइलेज 2 से 3 % तक बढ़ जाता है. टायर में कम हवा का प्रेशर होने से इंजन को ज्यादा पावर उत्पन्न करने की आवश्यकता पड़ती है. जिससे फ्यूल की ज्यादा खपत होती है.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment