Sunday, May 19, 2024
hi Hindi

महिंद्रा ला रहा है दो नई एसयूवी

by Divyansh Raghuwanshi
747 views

भारत में प्रचलित घरेलू ऑटोमोबाइल निर्माता Mahindra and Mahindra कंपनी भारतीय मार्केट में जल्द ही अपनी दो नई स्टाइलिश एसयूवी लॉन्च करने वाली है।

भारत में कोरोना वायरस के कारण फैली इस महामारी के कारण इस ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी ने नए वाहन की लॉन्चिंग कुछ समय के लिए रोक दी थी। लेकिन हाल ही में इस कंपनी ने इशारा किया है, कि यह कंपनी अपनी दो नई गाड़ी भारतीय मार्केट में जल्द ही लांच करने वाली है।

कंपनी अपनी दो न्यू जनरेशन महिंद्रा XUV500 और Scorpio को लांच (अगले साल 2021) करेगी। लेकिन यह कंपनी इस साल दो पावरफुल एसयूवी को लांच करेगी। इस कंपनी ने इन दोनों गाड़ियों का जिक्र ऑटो एक्सपो 2020 (फरवरी) किया था।

Mahindra XUV300 Sportz

images 15 1 3

XUV300 Sportz

महिंद्रा कंपनी अपनी गाड़ी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी (Sub-Compact SUV) को अधिक पावरफुल बनाकर लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इस गाड़ी को ऑटो एक्सपो 2020 में अधिक शक्तिशाली वैरीअंट  Mahindra XUV300 Sportz के नाम से दिखाया गया था। इस गाड़ी में मौजूदा गाड़ी के मुकाबले में थोड़े बहुत बदलाव नजर आ सकते हैं। कंपनी Mahindra XUV300 Sportz को अप्रैल माह में लॉन्च करने वाली थी परंतु कोरोनावायरस के कारण फैली इस महामारी के कारण लॉन्चिंग डेट को टाल दिया गया।

XUV300 Sportz का इंजन

images 13 1 2

T-GDI

अगर हम महिंद्रा की नई XUV300 Sportz के इंजन की बात करें तो इसमें हमें 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड-गैसोलिन डायरेक्ट इंजेक्शन (T-GDI) देखने को मिलेगा। इन सबके अलावा इसके इंजन में bs6 इंधन उत्सर्जन मानक, डेढ़ लीटर, तीन सिलेंडर, टर्बो पैट्रोल इंजन देखने को भी मिलेगा। इस गाड़ी का इंजन 230 एनएम का टॉर्क और 130 एचपी का पावर जनरेट करता है। महिंद्रा के मौजूदा मॉडल की तुलना में इस नए मॉडल में काफी बेहतर परफॉर्मेंस देखने को मिलने वाला है।

जानिए इस गाड़ी के लुक और स्टाइल के बारे में

images 14 1 3

Sportz look

महिंद्रा ने अपनी गाड़ी XUV300 Sportz के लुक और स्टाइल दोनों में ही काफी परिवर्तन किए हैं। बॉडी के ग्राफिक्स में बदलाव के साथ दरवाजे पर ‘Sportz’ लिखा हुआ होगा। और फ्रंट दरवाजे में रेड फिनिश के साथ रेड फ्रंट ब्रेक कैलिपर भी देखने को मिलेगा। अगर हम इसके के इंटीरियर की बात करें तो इस कंपनी ने कैबिन में ब्लैक इंटीरियर थीम को चुना है। सीटों में भी काफी बदलाव होगा।

महिंद्रा की नई गाड़ी Thar 2020

images 12 1 3

Thar 2020

महिंद्रा की नई गाड़ी Thar 2020 सूचना के अनुसार इसको दूसरी तिमाही (सितंबर से अक्टूबर माह) में लांच किया जाएगा। ऐसा बताया जा रहा है, कि लॉकडाउन जैसे ही खत्म होगा इस गाड़ी को लांच किया जा सकेगा। पुराने मॉडल की तुलना में Thar 2020 बेहद आकर्षित लांच किया जाएगा। डिजाइन, लुक और केबिन में भी बदलाव किए गए हैं

Thar 2020 का इंजन

images 11 1 5

Thar 2020 Specification

महिंद्रा के इस नए Thar 2020 मॉडल को पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ उतारा जा सकता है। अगर हम बात करें इसके इंजन की तो 2.2 लीटर का इंजन 300 एनएम का टॉर्क और 140 बीएचपी का पावर जनरेट करेगा। इसी के साथ और भी अन्य फीचर्स इस इंजन में दिए जा सकते हैं।

Thar 2020 की डिजाइन 

images 10 1 4

2020 Thar Specification

अगर हम महिंद्रा की इस गाड़ी की डिजाइन की बात करें तो पिछले मॉडल के मुकाबले में काफी डिजाइन दार बनाया गया है। इस कार में कई प्रमुख फीचर दिए जाएंगे जैसे सेवन स्लेट ग्रिल, राउंड हेडलैंप्स, रिडाइन फेंडर्स इत्यादि। इस कार में कई तरह के फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।

 

भारत में Toyota Camry BS6 हाइब्रिड कार हुई लॉन्च

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment