Tuesday, May 7, 2024
hi Hindi
Electric vehicle

Electric vehicle के माइलेज को ये 2 चीजें करती हैं प्रभावित

by Divyansh Raghuwanshi
312 views

भारत देश के अलावा अन्य देशों में भी Electric vehicle को बढ़ावा दिया जा रहा है।

 Electric vehicle को अपनाने के कई कारण है। सबसे बड़ा कारण तो पर्यावरण की वाहनों से निकलने वाली जहरीली गैस से रक्षा करनी है।

देश में पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से परेशान लोग Electric vehicle की ओर कदम बढ़ा  रहे हैं। देश के कई प्रदेशों में तो पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर हो चुका है। आने वाले समय में पेट्रोल के दाम और भी बढ़ सकते है। वर्तमान समय में ऑटोमोबाइल मार्केट में Electric vehicle की कई कंपनियां आ चुकी है।

Electric vehicle कंपनियां कई प्रकार के इलेक्ट्रिक वाहनों को मार्केट में उतार रहीं  हैं लेकिन वाहनों का माइलेज कम होता है। अक्सर कंपनियों द्वारा बताए गए माइलेज का दावा झूठा निकलता है। अगर ऐसे में उनकी शिकायत की जाए तो वह टेस्टिंग रिपोर्ट दिखा कर इसको नजर अंदाज कर देती हैं। इससे कस्टमर के मन में कई भ्रम उत्पन्न होने लगते है जैसे कि क्या हमें खराब क्वालिटी की बैटरी मिली या फिर हमारे साथ धोखा हुआ है। इलेक्ट्रिक वाहनों के माइलेज को प्रभावित करने वाले कारक होते हैं। आज हम इन कारकों के बारे में विस्तार से जानेंगे। इन्हीं तत्वों के कारण Electric vehicle का माइलेज कम होता और बढ़ता है। चलिए तो विस्तार से जानते हैं-

Electric vehicle की बैटरी

Electric vehicle

Electric vehicle

इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी जिसके बिना यह वाहन चल ही नहीं सकते हैं। इलेक्ट्रिक वाहनों में यह सबसे खास चीज बैटरी होती है। वर्तमान समय में लीथियम आयन की बैटरी सबसे अच्छी मानी जाती है। अगर Electric vehicle में लीथियम आयन की बैटरी का इस्तेमाल किया गया हो तो EV का माइलेज काफी अच्छा होगा। कुछ EV होते हैं जिनमें लीथियम आयन की बैटरी का प्रयोग नहीं किया जाता है, जिसके कारण वाहनों  का माइलेज लीथियम आयन बैटरी के मुकाबले में कम हो जाता है। वर्तमान समय में ऑटो सेक्टर के कई उद्योगपति Electric vehicle के लिए पावरफुल लीथियम आयन बैटरी को विकसित करने के लिए लगे हुए हैं। इसके साथ ही बैटरी को बहुत तेजी से चार्ज करने के लिए भी नई टेक्नोलॉजी की खोज करने में जुटे हुए हैं।

सड़क की स्थिति

Road

Road

 

 

 

अगर कोई व्यक्ति इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग नेशनल हाईवे या स्टेट हाईवे (या फिर जहां पर अच्छी सड़कें हों) पर करते हैं तो वाहनों का माइलेज काफी अच्छा होता है। दूसरी ओर अगर आप Electric vehicle को शहरों की सड़कों पर करते हैं तो आपका वाहन कम माइलेज देगा। इसका सबसे बड़ा कारण सड़क की स्थिति को कहा जा सकता है। अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अगर आप EV को अच्छी सड़क पर चलाते हैं तो अच्छा माइलेज देगी। इसके अलावा ड्राइविंग स्टाइल भी EV के माइलेज बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान देती है। वाहनों को अगर निश्चित नियमों के अंतर्गत चलाया जाए यह तय है कि EV का माइलेज प्रभावित नहीं होगा।

अगर आप Electric vehicle में AC का इस्तेमाल करते हैं तो माइलेज काफी ज्यादा प्रभावित हो जाता है। AC चलाने से बैटरी की खपत पहले के मुकाबले में तेजी से होती है जिसके कारण वाहनों के माइलेज में कमी आ जाती है। इसके अलावा वाहनों के टायर से भी माइलेज प्रभावित होता है।

यह भी पढ़ें- Tesla को कड़ी टक्कर दे रही है ये छोटी इलेक्ट्रिक कार

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment