Thursday, May 16, 2024
hi Hindi

उड़ने वाली कार का निर्माण भारत में होगा, जल्द ही शुरू हो जाएगी डिलीवरी

by Vinay Kumar
941 views

आज लोग सबसे ज्यादा परेशान अगर किसी चीज से हैं तो वह है ट्रैफिक की समस्या जंहा तंहा लगते जाम अक्सर लोगो का बहुत सा किमती समय खराब कर देते हैं। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो आपके लिए भी एक अच्छी खबर हैं। दरअसल भारत में बहुत ही जल्द उड़ने वाली कार दिखाई देने लगेगी, इससे भी बड़़ी बात यह है कि यह गाड़ी मेक इन इंडिया का ही पार्ट है। उड़ने वाली कार बनाने वाली कंपनी PAL-V ने यह ऐलान किया है कि वह अपनी इस गाड़ी का निर्माण गुजराज में करेगी। यह गाड़ी इंटरनेशनल मोटर शो में 2018 में पेश की गई थी। इसके उडऩे के अलावा ऐसी कई खासियत हैं जिन्हे आप जानकर हैरान रह जाएंगे। तो चलिए जानते हैं आखिर क्या है खासियत।

हेलीकॉप्टर का मैकेनिज्म

Flying Car PAL V Liberty

PAL-V कंपनी अपनी इस कार का प्रोड़क्शन शुरू कर चुकी है और इस गाड़ी की डिलीवरी 2021 तक शुरू हो जाएगी। खास बात यह है कि कंपने को अब तक करीब 100 गाड़ियों की एडवांस बुकिंग भी मिल चुकी है। जिन्हे अमेरिका समेत कई अन्य देशो में भेजा जाएगा। इसके साथ ही फिल्म जगत के लिए भी यह कंपनी गाड़िया बनाएगी। इस कार की कीमत एक आम आदमी की सोच से थोड़ी दूर जरूर है, लेकिन भारतीय बाजार में इसकी बिक्री यकीनन जबरदस्त होगी। इसकी कीमत 4.3 करोड़ रूपए है। PAL-V ने अपनी इस कार में मिनिएचर हैलीकॉ्प्टर मैकेनिज्म का इस्तेमाल किया गया है।

12,500 फीट की ऊंचाई

PAL V Liberty Flying Car 960x573 1

कार की बनावट और डीजाइन बेहद आकर्षक है। इसकी बॉडी कार्बन फाइबर की होगी, जबकि अंदरूनी पार्ट्स एलुमिनियम और टाइटेनियम के बने होंगे। वंही इसका वजन करीब 680 किलोग्राम तक होगा। गाड़ी को टेकऑफ करने के लिए 165 मीटर की जगह की जरूरत होगी। गाड़ी के ऊपर प्रोपेलर लगे हैं,जिन्हे जरूरत न होने पर हटाया जा सकता है। गाड़ी पर लगे इन प्रोपेलर की मदद से यह कार 12500 फीट तक जा सकती है।

अधिकतम रफ्तार 322 किमी प्रति घंटा

Flying Car PAL V Pioneer Slider 1

अगर आप आसमान में बहुत तेजी से कंही पहुंचना चाहते हैं तो यकीन मानिए यह गाड़ी आपको निराश नहीं करेगी। आसमान में उड़ते वक्त यह गाड़ी लगभग 322 किमी प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकती है। वंही रोड़ पर इसीक अधिकत स्पीड 180 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी। लेकिन अगर आप यह सोच रहै है कि आप इसे पूरे परिवार के साथ कंही जा सकते हैं तो यह थोड़ा गलत है क्योंकि यह टू सिटर है। इसके भीतर 230 हॉर्सपावर का चार सिलेंडर वाला इंजन लगा है। हालांक इस गाड़ी में वर्टिकल लैंडिंग का फीचर नहीं होगा। गैसोलिन से चलने वाली यह गाड़ी एक बार में उड़ान भरने पर 500 किमी की दूरी तय कर पाएगी। वंही सड़क पर चलने के दौरान करीब 1200 किमी की दूरी तय होगी।

10 मिनट में गायरोकॉप्टर

Flying car

यह कार मात्र 10 मिनट में तीन सीट वाली कार से दो सीटों वाले गायरोकॉप्टर में बदल जाती है और 0 से 100 की रफ्तार पकड़ने में मात्र आठ सेकंड का वक्त लेती है। कंपनी ने कार को ऐसे बनाया है कि सिर्फ एक बटन दबाने से इसके ब्लेड मुड़ जाते हैं। इस कार को दुनिया की पहली ‘ड्राइव एंड फ्लाई’ कार कहा जा रहा है। कार में बाइक की तरह हैंडल दिया गया है, जिससे इसे सड़क और हवा दोनों जगहों पर कंट्रोल किया जा सकता है। लेकिन कार को खरीदने की एक शर्त यह होगी कि इसके खरीदार के पास पायलट और ड्राइविंग दोनों लाइसेंस होने चाहिए।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment