Saturday, May 11, 2024
hi Hindi

पुरानी गाड़ी खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान

by Vinay Kumar
371 views

आज के समय में हर व्यक्ति अपनी हैसियत के हिसाब से घर में गाड़ी या टू विहलर रखता है, कुछ लोग यहां इतने समर्थ हैं कि वह नई गाड़ी या स्कूटर वगैरा खरीद लेते हैं, लेकिन कुछ लोग अपने हालातों के चलते नया वाहन नहीं खरीद पाते और वह पुरान वाहनो की ओर रूख कर लेते हैं। आज के लिहाज से वाहन हर घर की जरूरत  बन गया है, मगर ऐसे में जो लोग सैकेंड हैंड गाड़ी खरीदते हैं वह अक्सर बहुत गलतियां कर बैठते हैं, जिसके कारण उन्हे पुराने वाहन खरीदने का परिणाम भी भूगतना पड़ जाता है। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसी टिप्स लाए हैं जिन्हे जानने के बाद आप किसी की पुरानी गाड़ी को देख कर समझ जाएंगे कि वह घाटे का सौदा है फायदे का। तो चलिए जानते हैं कि गाड़ी खरीदने से पहले किन बातों को ध्यान रखा जाए।

मकेनिक को ले जाएं

सैकेंड हैंड गाड़ी खरीदने का मन बना रहे हैं तो याद रखिए इस काम को करने के लिए अकेले न जाएं, ऐसा इसलिए क्योंकि जिस भी गाड़ी को खरीदने आप जा रहे होंगे आपको उस गाड़ी की अंदरूनी समस्या समझ नहीं आएगी, तो बेहतर होगा कि अपने साथ किसी मकेनिक को ले जाएं। कार बेचने वाले लोग अक्सर बेहतर दाम के लिए गाड़ी की मरम्मत करा कर रखते हैं जो आम ग्राहक कि आंखे चौधिंयाने का काम करती है, वही मकेनिक गाड़ी की जांच पड़ताल कर के आपको यह बता देगा की गाड़ी खरदीने योग्य है भी या नहीं।

मानकों का रखें ध्यान

आज हमारे देश की सबसे बड़ी समस्या प्रदूषण बन चुका है, जिसे लेकर सरकार व प्रशासन दोनो ने काफी सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। बढ़ते प्रदूषण के चलते ही NGT ने वाहनो के लिए कुछ मानक तय किए हुए हैं। जल्द ही अब बाजार में BS6 मानक वाले वाहन आने वाले हैं, साथ ही समय समय पर इनमें बदलाव भी होता है। सैकेंड हैंड गाड़ी खरीदते समय आप इन मानको का ध्यान अवश्य रखें और ज्यादा प्रदूषण फैलाने वाली गाड़ी न खरीदें।

ज्यादा पुरानी न लें कार

आज सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों पर जोर देती दिखाई दे रही है, भविष्य में भी इस इलेक्ट्रिक वाहनों को ही सड़को पर चलता देखा जाएगा। सरकार ने अब भी गाड़ियों पर एक सीमित समय तक चलाए जाने का कानून लागू कर दिया है। जिसमें पैट्रोल गाड़ी 15 साल और डीजल गाड़ी 10 साल तक के लिए है सड़को पर चल पाएगी। ऐसे में अगर आप गाड़ी खरीद रहें है तो 15 साल या 10 साल पुरानी गाड़ी न खरीदें। क्योंकि इस समय के बाद वह कचरे की तरह ही हो जाएगी।

गाड़ी कराए नाम पर ट्रांसफर

गाड़ी खरीदने के तुरंत बाद ही गाड़ी अपने नाम जरूर करा ले। यह काम आप अपने आस पास के RTO से करा सकते हैं। अगर आप इस काम में किसी भी तरह की लापरवाही करते हैं तो आप मुसीबतो में घिर जाएंगे।

बीमा कराएं ट्रांसफर

पुरान गाड़ी खरीदते समय लोग बीमा ट्रांसफर कराना भूल जाते हैं और वह इस बात को भी नहीं जानते कि इसका परिणाम उनके लिए बेहद खराब हो सकता है। अगर कोई भी व्यक्ति पुरानी गाड़ी खरीदता है और वह 14 दिनों के भीतर बीमा ट्रांसफर नहीं कराता तो उसे उस बीमे का लाभ नहीं मिलता। फिर उसे नया बीमा भी करान पडता है। ऐसे में यह काम जरूर करा लें।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment