Thursday, May 9, 2024
hi Hindi

निसान किक्स का बीएस6 वेरिएंट भारत में जल्द होगा लॉन्च

by Vinay Kumar
206 views

भरातीय बाजार में लोगों के बीच एसयूवी कार खरीदने का चलन बेहद बड़ गया है, लोग या तो कॉम्पेक्ट एसयूवी खरदीते दिखाई देते हैं, या फिर एक अच्छी एसयूवी, मालूम होता है जैसे हैच बैक, एमयूवी और सिडान से लोगों का मन उबता जा रहा है। यही देखते हुए निसान ने अपनी कार किक्स का बीएस6 वेरिएंट भारत में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी का कहना है कि यह कार अपने सेग्मेंट की सबसे दमदार और पावरफुल गाड़ी होगी। इसमें 1.3 लीटर का टर्बो-पैट्रोल इंजन दिया जाएगा। माना जा रहा है कि इस गाड़ी के आने से इस सेग्मेंट की गाड़ियों में कंपटीश्न और बढ़ जाएगा।

बीएस6 निसान किक्स में मिलने वाला नया 1.3-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 154bhp का पावर और 254Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ आने वाली किक्स देश में मौजूद सबसे पावरफुल मिड-साइज एसयूवी होगी। यह इंजन अडवांस्ड 8-स्टेप CVT गियरबॉक्स से लैस होगा। इसके अलावा 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलेगा।

मर्सेडीज की कारों में भी यही इंजन

इस इंजन को डाएमल्र और निसान-रेनों ने मिलकरा बनाया है। खास बात यह है कि इसी इंजन का इस्तेमाल मर्सेडीज ए-क्लास में भी किया जाएगा। 1.3 पैट्रोल टर्बोचार्ज्ड इंजन खास तौर से एसयूवी के लिए ही बनाया गया है। आपको बतां दे कि रेनो क नई डस्टर में भी जो बीएस6 के मानक पर आ रही है, उसमें भी यही इंजना लगा है। इसके अलावा यह कंपनी इंजर की अन्य कंपनियों को भी दे रही है।

हाई-एंड फीचर्स से लैस

निसान की किक्स में बहुत से जबरदस्त फीचर्स दिए जाएंगे जिसके कारण यह अपने सेग्मेंट की अन्य गाड़ियों से कंही बेहतर साबित होगी। बताया जा रहा है कि निसान किक्स में ऑटोमैटिक एसी, क्रूज कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, कई एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, हिल-स्टार्ट असिस्ट, हिल डीसेंट कंट्रोल और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हैं।

इन कारों से होगा सीधा मुकाबला

निसान किक्स का सीधा मुकाबला क्रेटा, एक्यूवी 300, और किआ सेल्टॉस से होगा। ज्ञात हो कि यह तीनो ही गाड़ियां पहले से ही बाजार में आ चुकी हैं। हाल ही में क्रेटा का 2020 का बीएस6 वेरिएंट भी लॉन्च किया गया था। क्रेटा और सेल्टॉस दोनो की ही इस बार भी रिकार्ड बुकिंग की जा चुकी है। अब देखना यह होगा क्या यह इन तीनो गाडि़यों के सामन पैर जमाने में कामियाब हो पाएगी या फिर यह इनके हाथों मात खाएगी।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment