Saturday, May 18, 2024
hi Hindi
board exam tips

बोर्ड एग्जाम में डरना करिए बंद और यह करें शुरू

by Vinay Kumar
240 views

बोर्ड एग्जाम का भूत जी हां आज हर स्कूली छात्र के दिलो-दिमाग पर बोर्ड एग्जाम का डर होता है। इस डर का कारण कुछ शिक्षकों की वजह से है तो कुछ हमारे समाज की वजह से। इसी डर की वजह से ज्यादातर छात्र अपनी परीक्षाओं की तैयारी इतने प्रेशर में करते हैं कि उन्हे प्रफोमेन्स एनजाइटी हो जाती है और वह किसी भी एग्जाम में अपना बेस्ट नहीं दे पाते। इस सबका परिणाम यह निकलता है कि छात्रों का साल तो खराब होता ही है, साथ ही कुछ छात्र निराश हो कर आत्महत्या तक कर लेते हैं। इसलिए आज हम उन सभी छात्रों के लिए कुछ ऐसे टिप्स लाए हैं जिन्हे जानने के बाद वह आसानी से अपनी परीक्षाओं को पास भी कर लेंगे और अच्छे नंबर भी ले आएंगे

यह परीक्षा भी आम ही है

सबसे पहले चाहे आप कक्षा 10 में हो या 12वी अपने मन से यह डर निकालना जरूरी है कि यह कोई बड़ा एग्जाम है, यह भी स्कूल के बाकी एग्जाम की तरह ही है और इन परीक्षाओ में भी वही सवाल होंगे आपकी किताबों में होंगे। तो डर को कीजिए खत्म और अपनी स्लेबस को ठीक से पढ़ कर समझ लीजिए।

तैयारी करें कुछ ऐसे

कक्षा 10 वी हो या 12 वी ज्यादातर छात्र लगभग एक ही तरह की गलती करते दिखाई देते हैं, वह अपनी प्राइओरिटी सेट नहीं करते, यानि वह यह तय ही नहीं कर पाते कि उनकी ताकत और कमजोरी क्या है, अगर आप अच्छे नम्बरों से उत्तीर्ण होना चाहते हैं तो यह फाइनल किजिए कि आप किस विषय में सबसे ज्यादा अच्छे हैं और किसमें बेहद खराब, अब जिस भी विषय में आप अच्छे हैं उस पर अपनी तैयारी पक्की कर लिजिए और जिसमें कमजोर हैं उस विषय के वह पाठक्रम पढ़े जो आपको अच्छे नम्बर दिलाने में मदद कर सकें। साथ ही जिन विषय में आप ठिक ठाक हैं उनमे थोड़ी मेंहनत करके उन्हे और बेहतर कर लें, क्योंकि ऐसे में अगर आपके किसी एक विषय में थोड़े नम्बर कम भी रह जाएंगे तो भी आपकी पर्सनटेज पर इसका ज्यादा प्रभाव नही पड़ेगा

एक ही किताब को दौहराएं

जब भी बात बोर्ड की परीक्षा की आती है तो छात्र एक गलती जरूर करते हैं वह है एक एक विषय की कई अलग अलग गाइड सैंपल पेपर से पढ़ने की, जिसमें बहुत सा समय खराब हो जाता है। अब ऐसे में जब तैयारी ठीक से न हुई हो तो किसी नई किताब को उठाना आपको गंभीर परेशानी में डाल देगा, इससे बेहतर यह है कि आप अपनी उन किताबो से ही अध्ययन करें जिसका इस्तेमाल स्कूल में किया जाता है न की किसी गाइड या सैंपल पेपर का। आप उस एक ही किताब का बार बार दोहराएं, इससे आप उस पढ़े हुए को पक्का कर पाएंगे और इस तरीके से आप अच्छे नम्बर भी ला पाएंगे

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment