Saturday, May 11, 2024
hi Hindi

भारत के वह आइलैंड जो किसी फॉरन लोकेशन से हैं कहीं बेहतर

by Vinay Kumar
391 views

हम सभी की जिंदगी में घूमने की एक अलग ही खुशी दिखाई देती है, लेकिन ज्यादातर लोगों से जब पूछा जाए कि आपकी पसंदीदा जगह कौन सी है तो पेरिस, न्यूयोर्क, और स्विडजरलैंड जैसी जगहों के नाम लेतें दिखाई देते हैं, पर शायद वह अपने ही देश की खुबसूरती से वाकिफ नहीं है। चलिए आज हम आपको भारत के ही कुछ ऐसे आइलैंड्स के बारे में बताते हैं जो किसी भी फॉरन लोकेश्न से कम नही हैं और यहां जाना आपके लिए काफी किफायती भी रहेगा।

माजूली आइलैंड

सबसे पहले हमारी लिस्ट में असम का माजूली आइलैंड आता है, यह दुनिया के सबसे बड़े नदी द्वीप की गिनिती में शुमार है, इस आइलैंड की खासियत है इसका सनराइज व्यू , जो आंखो और दिल को बेहद सूकून देता है, लेकिन अगर आप यहां जाए तो किसी ऑपन जीप या बाइक से इस जगह को एक्सप्लोर किजिए।

Image result for majuli island

माजूली आइलैंड जाने का सबसे बेहतर समय अक्टूबर से दिसंबर तक है, इस समय बारिश न के बराबर होती है तो आप खूलकर इस जगह का लुत्फ उठा पाएंगे।

 

दो अलग संस्कृति को दर्शाता है दीव आइलैंड

दीव आइलैंड पर दो अलग अलग संस्कृति का संगम देखने को मिलता है, यहां पुर्तगाली के साथ साथ गुजराती संस्कृति की झलक देखने को मिलती है।

Image result for Diu island in India

इस द्वीप पर मौजूद खुबसूरत मंदिर, म्यूजियम और चर्च यहां कि खुबसूरतती में चार चांद लगा देते हैं। इस जगह को एक्सप्लोर करने का सही समय अक्टूबर से जनवरी तक है तो सोचना कैसा प्लान कीजिए और चल दिजिए एक वेकेशन के लिए

आर्कषण के साथ इतिहास भी है अनोखा

कर्नाटक में स्थित सैंट मेरी अइलैंड की जिसकी खोज 1948 में वास्को डी गामा ने की थी। यह आइलैंड कोकनट आइलैंड के नाम से भी जाना जाता है।

Related image

यह द्वीप दिखने में जितना आर्कषक है, इस आइलैंड का मुख्य केंद्र यहां का कोकनट गार्डन है। यहां आना आपको बेहद तरो ताजा कर देगा

शांति की तलाश में जाइए अंडमान

अगर आप भीड़भाड़ से दूर रहना चाहते है या फिर ढूंड रहे हैं को शांत जगह तो यह अंडमान आइलैंड आपके लिए सबसे बहतरीन प्लेस हो सकता है।

Image result for Andaman island in India

भारत में इसे बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन भी माना जाता है। इस द्वीप पर आपको समुद्र के साथ आर्कषक झरने भी देखने को मिलेंगे।

प्राकृति पूरा लुत्फ मिलेगा लक्ष्यद्वीप पर

आप प्राकृतिक जगह से प्यार करते हैं तो लक्ष्यद्वीप आपके लिए सबसे बेहतरीन विकल्प होगा। यहां कि शुद्धत हवा और आर्कषक नजारे आपको जिंदगी भर याद रहेंगे।

Image result for lakshadweep island in India

यहां आने का सही समय अक्टूबर से मई तक हैं। साथ ही यहां के कोरल्स भी आपको काफी पसंद आएंगे।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment