Sunday, May 19, 2024
hi Hindi

लोगों की कार टाटा नैनो ने लोगों से कह दिया है अलविदा

by Nayla Hashmi
830 views

टाटा मोटर्स लोगों के लिए एक बड़ा झटका लेकर आया है क्योंकि टाटा मोटर्स ने हाल ही में आउंस किया है कि वे लोगों की कार कही जाने वाली टाटा नैनो के उत्पादन को बंद कर रहे हैं। जी हाँ, ख़ुलासा तो चौंकाने वाला है लेकिन सच है! नैनो का उत्पादन इस साल जून तक ही सीमित है और जून के बाद इसका कोई उत्पादन नहीं किया जाएगा।

478B21AC 9099 480B BBF4 E0DCE50E8561

टाटा नैनो ने आज से क़रीब 10 साल पहले उन लोगों का सपना पूरा किया था जो कार के शौक़ीन थे लेकिन उनकी जेब कार ख़रीदने की इजाज़त नहीं देती थी।

टाटा मोटर्स ने मिडिल क्लास लोगों का बजट ध्यान में रखते हुए नैनो का उत्पादन किया था जो न सिर्फ़ सस्ती ही थी बल्कि देखने में काफ़ी ख़ूबसूरत भी थी। आज 10 साल बाद जब नैनो ने लोगों को अलविदा कह दिया है तो ऐसे में उन्हें एक झटका लगना तो तय ही है।

C785628C 18BD 4DC5 8130 2CAFAB164116

10 साल पहले जब नैनो का प्रोडक्शन किया गया था तब इस कार को काफ़ी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा था। कार में आने वाली टेक्निकल खराबियों को इस बात का नाम दिया जाता था कि सस्ती होने के कारण इसमें ढंग का मैटेरियल यूज़ नहीं किया गया है। 

हालाँकि यह बातें सच नहीं थी लेकिन फिर भी टाटा मोटर्स ने इन बातों पर एक्स्ट्राऑर्डिनेरी ध्यान दिया और कार में आने वाली टेक्निकल खराबियों का गहन अध्ययन करके उन्हें दूर भी कर दिया।

E1EDB017 8DE1 4981 9E03 1CA543EFE83E

टाटा मोटर्स के द्वारा नैनो के मोडीफिकेशन के बाद नैनो कार को काफ़ी सराहना मिली। सिर्फ़ सराहना ही नहीं बल्कि मिडिल क्लास लोगों को अपने सपनों को साकार करने में नैनो ने काफी सहायता भी की।

वैसे तो नैनो का करियर काफ़ी सफल रहा लेकिन पिछले कुछ सालों में नैनो के उत्पादन में भारी गिरावट देखने को मिली है।

E7A7B350 1BC3 4619 BDE8 D8DEDF9E6191

पिछले साल जून में नैनो की 256 यूनिट्स का उत्पादन किया गया था लेकिन इस साल इसकी सिर्फ़ एक यूनिट का ही उत्पादन किया गया है।

ऐसा माना जा रहा है कि नैनो ने भले ही लोगों के सपनों को साकार करने में सहायता की है लेकिन फिर भी यह अन्य कारों की अपेक्षा काफ़ी पीछे ही है।टाटा मोटर्स के द्वारा नैनो के उत्पादन को बंद करने का एक बड़ा कारण इसकी ख़रीद में आई कमी भी है।

F928E79E 11F3 4B0E B5B8 9D32EE8C7600

नैनो के द्वारा लोगों को अलविदा कहे जाने के बाद अब लोगों में कुछ नया देखने की एक नयी आशा बंध गई है। अब देखना यह है कि लोगों को बजट फ्रेंडली शेड्यूल में कौन सी चीज़ पेश की जाएगी।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment