Saturday, April 27, 2024
hi Hindi

सैमसंग ने किया नोट 10 लाइट लॉन्च ऐसे मिलेगा 5000 का डिस्काउंट

by Vinay Kumar
625 views

आज विदेशी कंपनियां हर रोज कोई न कोई नया फोन बाजार में उतारती रहती है, इस बार अपनी एडवांस टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से सैमसंग अपने यूजर को चौकाएगा। दरअसल सैमसंग नोट 10 लॉन्च होने के बाद अब इसी कोरियन कंपनी ने नोट 10 का लाइट वर्जन लॉन्च कर दिया है। नोट लाइट 10 में Exynos 9810 चिपसेट, और 4,500 एमएच की दमदार बैटरी दी है जो इसे लम्बे समय तक चालू रखने में मदद करती है। फोन के रियर में तीन कैमरे और फ्रंट में एक कैमरा दिया गया है। साथ ही इस फोन की डिसप्ले में ही फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है। नोट 10 की तरह ही इसमें भी एक ब्लूटूथ सपोर्ट पैन दिया गया है जो इसे बाकी किसी भी फोन से बहुत अलग बनाता है।

प्री बुकिंग हुई स्टार्ट, 5000 का डिस्काउंट

सैमसंग गैलेक्सी नोट10 लाइट को भारतीय बाजार में दो वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है जिसकी प्री बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। इसका पहला वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी रोज के साथ आता है जिसकी कीमत 38,999 रुपए है, जबकि इसका दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी रोम के साथ आता है जिसकी कीमत 40,999 रुपए है। हालांकि यूजर तक यह 3 फरवरी के बाद ही पहुंचेगा। आपको बता दे कि इस फोन को 3 फरवरी के बाद किसी भी रिटेल स्टोर और ऑनलाइन माध्यम से खरीदा जा सकता है। साथ ही कंपनी अपने एक्जेस्टिंग कस्टमर को अपने पूराने फोन के बदले 5000 रूपए तक का डिस्काउंट भी दे रही है। इसमें आप अपना पूराना सैमसंग फोन दे कर इस डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं।

यह होंगी खासियत

सैमसंग नोट 10 लाइट में 6.7 इंच इनफिनिटी-ओ, सुपर एमोल्ड डिस्पले क्वालिटी के साथ आता है, नोट 10 फुल एचडी पल्स के साथ आपको मिलेगा। फोन की स्क्रीन का साइज काफी अच्छा है जो मूवी देखने और लैपटॉप या पीसी का काम करने में इस्तेमाल किया जा सकता है। नोट 10 लाइट एस पेन स्टायल्स के साथ आता है।

ऐसा है प्रोसेसर

नोट 10 लाइट में Exynos 9810 का प्रोसेसर दिया गया है जो इसके एक्सपिरयंस को बेहतर बना देता है। साथ ही फोन में 10 एनएम ऑक्टा-कोर- प्रोसेसर है और इसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2.7 गीगाहार्ट्ज है।

यह है कैमरा क्वालिटी

सैमसंग अपनी कैमरा क्वालिटी के लिए पहले ही काफी वाह वाही बटोरता है बाकि फोन्स की तरह इस फोन में भी सैमसंग ने कैमरा क्वालिटी को बेहतर रखने के लिए हर मुमकिन कोशिश की है। नोट 10 लाइट में वर्गाकर कैमरा मॉड्यूल के अंदर तीन कैमरों का सेटअप दिया गया है जिसमें पहल कैंमरा 12 मेगापिक्सल ऑटोफोक्स कैमरा दिया गया है इसका अपर्चर एफ 1.7 है। जबकि दूसरे कैमरे वाइड एंगल के साथ आता है यह भी 12 मेगापिक्सल का ही होगा लेकिन इसमें 2.2 अपर्चर दिया है। जबकि तीसरा कैमरा भी 12 मेगापिक्सल का ही है। इसके फ्रंट में एफ 2.2 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।

ऐसी है बैटरी

सैमसंग नोट 10 लाइट में 4500 एमएच की बैटरी दी गई है जो फार्स्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोने के डिस्प्ले में ही फिंगर प्रिंट सेसर दिया गया है। यूं तो यह फोन 128 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा लेकिन स्टोरेज खत्म होने की स्थिति में आप 128 जीबी तक का ही एस डी कार्ड लगा सकते हैं।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment