Saturday, May 18, 2024
hi Hindi

नए साल में बढ़ सकती है चांदी की चमक!

by Divyansh Raghuwanshi
199 views

सोना भले ही रिटर्न के मामले में अधिकतर विकल्पों से कई गुना आगे रहता है लेकिन ऐसे आसार जताए जा रहे हैं, कि अगले वर्ष चांदी में भी बेहतर रिटर्न मिल सकता है।

विशेषज्ञों की मानें तो तेजी की परिस्थितियां चांदी की तरफ हो सकती हैं। वही ऐसा माना जा सकता है, कि नए वर्ष में ₹85000 प्रति किलो के स्तर पर चांदी पहुंच सकता है। वही प्रति 10 ग्राम 55 से 60 हजार के बीच सोने के पहुंचने के आसार हैं।

ऐसा संभव है कि आने वाले नए साल में चांदी ₹85000 के स्तर पर पहुंच जाए। इस वर्ष मार्च में 112.93 गोल्ड सिल्वर रेश्यो था जो कि एक रिकॉर्ड स्तर है। इसके बाद से इसमें लगातार कमी देखी गई जो कि अब 76.60 हो चुका है।

यह 10 साल की औसत से भी अधिक है सोने और चांदी का रेशियो का टूटना ऐसे संकेत दे रहा है, जिससे समझ आता है कि अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता में कमी आ रही है। 

गोल्ड सिल्वर रेश्यो 63 के करीब हो सकता है

IMG 20201216 002250इसके साथ ही आर्थिक गतिविधियों में भी इजाफा हो रहा है और औद्योगिक मांग में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि नए साल में नया गोल्ड सिल्वर रेश्यो 63 के करीब हो सकता है जिससे चांदी की कीमत 85000 से 90000 प्रति किलो तक पहुंच सकती है। चांदी की कीमत में औद्योगिक मांग से बढ़ोतरी देखी जाएगी, साथ ही घरेलू स्तर पर चांदी की गहनों में मांग बढ़ेगी जिससे सफेद धातु की कीमत में बढ़ोतरी देखी जाएगी।

सोने की कीमत में बहुत बढ़त तक आ चुकी है। ऐसे में वर्तमान में कई लोग चांदी के गहने की खरीद कर रहे हैं जिससे चांदी की मांग बढ़ रही है और इसका असर सीधा कीमतों पर दिखाई दे रहा है। 

जानिए क्यों बढ़ रही है चांदी की कीमत

IMG 20201216 002305

  • इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं में चांदी का इस्तेमाल किया जाता है। यदि पिछले 5 वर्षों की बात करें तो औद्योगिक क्षेत्र में चांदी की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। दुनियाभर में कोरोना वैक्सीन आ जाती है तो इसके बाद उम्मीद जताई जा रही है, कि औद्योगिक उत्पादन बढ़ेगा जिससे चांदी की मांग का बढ़ना स्वाभाविक है और इसकी कीमतों में भी उछाल आएगा।
  • 2020 में देखा जाए तो सोने की कीमत, चांदी की से तुलना में ज्यादा बढ़ीं है। बीते 10 साल की औसत पर ध्यान दे तो सोने और चांदी का अनुपात 62 रहा है और वर्तमान में यह 76 से ज्यादा है, यानी कि अभी चांदी की कीमत और अधिक बढ़ने की संभावना है।
  • सोना महंगा होगा जिसके कारण चांदी के गहनों की मांग बढ़ सकती है। चांदी और हीरे की ज्वेलरी काफी पसंद की जाती है जिससे चांदी की मांग बढ़ने की संभावना जताई जा रही है और इससे कीमत तो स्वाभाविक रूप से बढ़नी ही है।

भोपाल में सोने की कीमत

IMG 20201216 002232यदि 15 दिसंबर की बात की जाए तो इस दिन भोपाल में 23 कैरेट सोने का मूल्य ₹50700 था और वही प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट सोने का मूल्य 49700 रहा।

 

महामारी में सोने-चांदी के बढ़ रहे है दाम

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment