Sunday, May 5, 2024
hi Hindi
वर्क फ्रॉम होम (work from home) से संबंधित महत्वपूर्ण गाइड

Work From Home से संबंधित महत्वपूर्ण गाइड

by Nayla Hashmi
291 views

कोरोना के प्रकोप ने सारी दुनिया को बदलकर रख दिया है। व्यापार में बदलाव हुआ और हम सभी को जीवन जीने, काम करने और रिश्तों के निर्माण के नए तरीकों को अपनाना पड़ा है। लाखों लोगों का बिजनेस ठप पड़ गया है परन्तु आप वर्क फ्रॉम होम (work from home) से कोरोना संकट के इस काल में अपनी आमदनी सुरक्षित कर सकते हैं।

आप वर्क फ्रॉम होम (work form home) से लॉकडाउन में खुद को और दूसरों को भी फायदा पहुंचा सकते हैं। कोरोना काल से पहले भी यह बहुत लाभदायक था लेकिन इसकी एहमियत इस वक्त कुछ ज्यादा ही हो गई है।

वर्क फ्रॉम होम कैसे करें – How to Do work from home
वर्क फ्रॉम होम (work from home) से संबंधित महत्वपूर्ण गाइड

इस कोरोना काल में सबसे पहले वर्क फ्रॉम होम (work from home) के द्वारा मास्क बनाया जा सकता है। इसके लिए आपको सिर्फ एक सिलाई मशीन, कपड़े, धागे और इलास्टिक की जरूरत होती है। आप चाहे तो ड्रेस की मैचिंग का मास्क बनाकर भी बेच सकते हैं। ये काफी लोगों को पसंद भी है।

भारतीय घरों में खाने के साथ अचार खाना एक आम बात है। अचार बनाकर भी आप पैसा कमा सकते हैं। 

केंद्र सरकार ने भी हैंडमेड मास्क के प्रयोग पर बल दिया है। होममेड मास्क को सुरक्षात्मक कवर के तौर पर उपयोग किया जा सकता है। ये कोरोना से बचने के लिए कारगर है। इसे धुल भी सकते हैं। आजकल ये सबसे बेहतर है।

ज्यादातर महिलाओं को सिलाई करनी आती है। वर्क फ्रॉम होम (work from home) से आप घर पर ही सिलाई सेंटर खोल सकते हैं। इससे आपकी रोजाना की कमाई अच्छी होगी।

कढ़ाई और बुनाई के द्वारा भी आप वर्क फ्रॉम होम से अपने बनाई हुई चीजों को बाजार में बेचकर अच्छी कीमत वसूल कर सकते हैं।

अगर आपको लकड़ी का काम करना आता है तो आप वर्क फ्रॉम होम (work from home) से लकड़ी के खिलौने बनाकर अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं। ऐसे में यह व्यवसाय आपको एक अच्छा रोजगार दे सकता है। इसके साथ ही आपकी प्रतिभा भी निखरेगी।

वर्क फ्रॉम होम (work from home) से संबंधित महत्वपूर्ण गाइड

आज के दौर में फैशन में कितना भी बदलाव हो जाए लेकिन हैंडबैग का फैशन कभी नहीं जाएगा। ऐसे में आप कई तरह के मटेरियल और डिजाइन का हेंडबैग बना सकते हैं। आप उन डिजाइन का उपयोग कर सकते हैं जिनकी बाजार में ज्यादा मांग होती है। यह वर्क फ्रॉम होम (work from home) के लिए बहुत अच्छा सुझाव है।

आजकल महिलाएं अपने बालों को सुंदर बनाना चाहती हैं। ऐसे में आप वर्क फ्रॉम होम (work from home) से बालों की सजावट का सामान बना सकते हैं। इसके लिए आप घर पर ही हेयर बैंड, हेयर पिन, क्लिप, जूड़ा पिन आदि बनाएं। इन सभी सामानों को आप ऑनलाइन भी बेच सकते हैं। इसके साथ ही इन्हें दुकानों और मेले आदि में भी बेच कर पैसा कमाया जा सकता है।

वर्क फ्रॉम होम (work from home) से आप ग्रीटिंग कार्ड का व्यवसाय भी कर सकते हैं। यह एक बेहतर विकल्प है। इसमें आप अपने हाथों से सुंदर कागज, कलम, टिकट, लिफाफे से ग्रीटिंग कार्ड बना सकते हैं। ऐसे में यह व्यवसाय मुनाफ़ा देगा।

वर्क फ्रॉम होम (work from home) से सुंदर औऱ सुगंधित दिखने वाली मोमबत्तियां बना सकते हैं जो बाजार में बहुत पसंद की जाती हैं। इस व्यवसाय को सफल बनाने के लिए अपनी कृतियों को ऑनलाइन बेच सकते हैं।

वर्क फ्रॉम होम (work from home) के लिए आप घर पर उपहार देने वाली सुंदर टोकरी बना सकते हैं। इसका उपयोग त्यौहार, शादी, जन्मदिन समेत कई शुभ अवसर पर  किया जाता है। बाजार में इनकी मांग हमेशा रहती है। इन्हें घर पर आराम से बनाया जा सकता है।

अगर आपको पेड़-पौधे लगाना अच्छा लगता है तो आप वर्क फ्रॉम होम (work from home) से व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। पेड़-पौधे गमले में सजाकर रखिए और इनकी देखभाल कीजिए। आप इन्हें लोकल एरिया और ऑनलाइन दोनों तरीकों से बेच सकते हैं। इससे आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

वर्क फ्रॉम होम (work from home) से बहुत फायदा और पैसा भी मिल सकता है। जिस तरह यूट्यूब पर अच्छा पैसा मिलता है, वैसे ही गूगल पर ब्लॉगिंग वेबसाइट (Blog website) बनाकर उससे भी आपको अच्छा खासा पैसा मिल सकता है। इस प्रकार से आप वर्क फ्रॉम होम (work from home) से अपना काम कर सकते हैं।

आप मिठाई बेचने का कार्य अपने घर से मिठाई बनाकर कर सकते हैं। अगर आपको मिठाई बनानी आती है तो आप अपने द्वारा बनाई गई मिठाई को बेच सकते हैं।

वर्क फ्रॉम होम (work from home) के द्वारा आप लोगों को कुकिंग सिखाने का कार्य भी शुरू कर सकते हैं और हफ्ते के दो दिन कुकिंग की क्लास देकर पैसे कमा सकते हैं।

वर्क फ्रॉम होम (work from home) के द्वारा आप रसोई घर में उपयोग होने वाला सामान भी बना सकते हैं।

वर्क फ्रॉम होम (work from home) से आप पढ़ाने का काम कुछ छात्रों के साथ शुरू कर सकते हैं और जैसी ही आपके पास संख्या बढ़ने लगे आप कोचिंग सेंटर खोल सकते हैं।

वर्क फ्रॉम होम (work from home) से संबंधित महत्वपूर्ण गाइड

वर्क फ्रॉम होम से आप किसी को कला भी सिखा सकते हैं। अगर आपके पास अच्छा खासा ज्ञान है तो  आप ड्राइंग सिखाने की क्लास भी बच्चों को दे सकते हैं। 

आप इंटरनेट पर अपने दिल की बात व अपने मन के विचार साझा कर के एक अच्छा कंटेंट लिख करके पब्लिश कर सकते हैं। पब्लिश करने के बाद Google ऐडसेंस से आपकी वेबसाइट मोनेटाइज हो जाएगी। उस पर विज्ञापन चलना शुरू हो जाएंगे। इससे आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं। वैसे ही यूट्यूब के माध्यम से भी लोग हजारों लाखों रुपए घर बैठे कमा सकते हैं।

वर्क फ्रॉम होम (work from home) के कुछ फायदे

वर्क फ्रॉम होम (work from home) से संबंधित महत्वपूर्ण गाइड
  • घर पर रहकर आसानी से काम कर सकते हैं।
  • घर बैठे आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
  • वर्क फ्रॉम होम के लिए आपको किसी भी स्थान की जरूरत नहीं होती। आपका घर ही आपके लिए काफी होता है।
  • आप अपने गुणों का सही उपयोग कर सकते हैं।
  • वर्क फ्रॉम होम में टाइम की पाबंदी नहीं होती। आपका जब दिल करे तब आप काम कर सकते हैं।
  • आप गर्मी और धूप से भी बचे रहेंगे।
  • आपके अंदर आत्म विश्वास बढ़ेगा।
  • इसमें टाइम का सही उपयोग होता है।
  • आपको किसी के अण्डर काम करने की जरूरत नहीं है। आप घर में खुद अपने बॉस हैं।

वर्क फ्रॉम होम (work from home) के नुक़सान

  • घर के सामान से आप घर पर ही रहेंगे, सामाजिक नहीं हो पाएंगे।
  • घर से ना निकालने की वजह से आप प्राकृतिक चीजों से भी महरूम रहेंगे।
  • घर में रहते रहते सेहत भी खराब हो सकती है।
  • आपके अंदर टाइम की पाबंदी खत्म हो सकती है।
  • आपके अंदर सहनशीलता खत्म हो सकती है।
  • आप आरामपरस्त बन सकते हैं।

Conclusion  

 दुनिया में कोई भी चीज परफेक्ट नहीं होती। हर चीज की अच्छाई और बुराई होती है। इसी तरह वर्क फ्रॉम होम (work ftom home) के भी अपने लाभ और नुक़सान दोनों हैं।

कुछ लोगों को इससे फायदा है तो कुछ को नुकसान। लॉकडाउन के इस समय में वर्क फ्रॉम होम बेहद  लाभदायक रहा है। आप घर बैठे आराम से अपने टैलेंट को दिखाकर पैसे कमा सकते हैं और अपनी जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकते हैं।
बड़ी ख़ुशख़बरी, PUBG हुआ बैक

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment