Sunday, May 5, 2024
hi Hindi
24 बिज़नेस के रूल्स (golden rules for business), हैं क्या?

24 Golden Rules For Business in Hindi। बिजनेस के गोल्डन रूल्स

by Nayla Hashmi
1.4k views

Table of Contents

हर एक की यही चाहत होती है कि वो जो भी बिज़नेस करे उसमें उसे भरपूर कामयाबी मिलें।  बिज़नेस मे लोग अपना सब कुछ लगा देते हैं उसके बाद भी उन्हें सफलता नहीं मिलती। वो हताश होकर हार मान जाते हैं और दोबारा कोशिश नहीं करते। आज हम बिज़नेस के गोल्डन रूल्स (golden rules for business) के बारे में बात करेंगे जिसके जरिए किसी भी बिज़नेस को अपार सफलता दिला सकते हैं।आप बिज़नेस को सफलता के शिखर पर पहुंचा सकते हैं।

बिजनेस के रूल्स -Golden rules for business in Hindi
24 बिज़नेस के रूल्स (golden rules for business), हैं क्या?

1. अपने रुचि के अनुसार बिज़नेस करें

यह बिजनेस कि पहला रूल है। यदि आप अपने व्यवसाय को सफल करना चाहते हैं तो वही बिज़नेस करें जिसे करने में आपकी रुचि हो। बिना मन से किया गया काम सही नहीं होता। मन के काम में कई फायदे हैं। अगर काम करने में अच्छा लग रहा है तो सफलता जरुर मिलेगी। यह बिज़नेस को बढ़ाने का गोल्डन रुल (golden rules of business) है।

2. खुद को पहचानें

आपको पहले ये पता लगाना होगा कि आप कौन हैं? आपको क्या पसंद है? खुद के पसंद के ही हिसाब से काम शुरू करें। अपनी क़ाबिलियत को देख कर ही काम करें। आप किस जगह बेहतर हैं और कितनी मेहनत कर सकते हैं ये सब तय करके आप एक प्लान बना सकते हैं।

3. ग्राहकों से अच्छा व्यवहार करें

अगर आप अपने व्यवसाय को विकसित और सफल बनाना चाहते हैं तो इसके लिए बाजार अति आवश्यक है। यदि आप ईमानदार और वफादार ग्राहक का साथ पाना चाहते है तो अपने ग्राहकों के साथ अच्छे संबंध बनाएं। उनसे बातचीत करें और उनकी प्रतिक्रिया सुनें। ऐसा करने से वो खुश रहेंगे। अपने ग्राहकों को हर तरह से सन्तुष्ट करें। अगर आपके ग्राहक असन्तुष्ट हैं तो वे आपके साथ काम नहीं करेंगे।

4. सही निवेशक खोजें

यह बिज़नेस का गोल्डन रूल (Golden rule for business) है। बिज़नेस शुरू करने के लिए कुछ प्रकार के फंड की जरुरत होगी। इसके लिए एक निवेशक खोजें जो आपको समझे। कोई ऐसा व्यक्ति जिसपर आप भरोसा कर सकें और जिसके साथ साझेदारी करके काम कर सकें।

5. बिज़नेस का स्थान चुनें

बिजनेस के लिए यह भी करें कि किसी ऐसी जगह का चयन करें जो आपके व्यवसाय की जरूरतों को पूरा करने के लिए फायदेमंद हो व साथ ही साथ आपके व्यवसाय के लिए अवसर भी प्रदान करें। ऐसी स्थिान जहाँ आपके ग्राहकों को पहुँचने में आसानी हो और जो आपके निकट हो।

24 बिज़नेस के रूल्स (golden rules for business), हैं क्या?

6. अपने विचारों को साझा करें – golden rules for business

आपका सबसे करीबी प्रिय दोस्त या परिवार का सदस्य आपके बिज़नेस को लेकर सबसे ज्यादा ईमानदार होगा। उनके साथ अपने विचार, सलाह और सुझाव साझा करने में संकोच न करें। अगर वह सच में आपके व्यवसाय के बारे में वफादार है तो आपके विचारों से कोई अवसर खोज कर आपको देने में आपकी मदद करेगा।

7. गुस्सा मत कीजिए

बिज़नेस के लिए यह एक रूल है कि अगर आपकी सलाह या सुझाव ग्राहकों और निवेशकों को पसंद ना आए और वे उसे ख़ारिज कर दें तो गुस्सा ना करें। उन्हें समझें और पता लगायें कि उन्हें आपके विचार पसंद क्यों नहीं आये।

8. धीरज रखें

सफलता रातोंरात नहीं मिलने वाली इसलिए हमेशा धैर्य से काम लें। ध्यान दें कि लाभ कमाने के लिए समय लगता हैं। यह बिज़नेस का एक प्रमुख नियम है।

9. भागीदारों के साथ झगड़ा करने से बचें

आप अपने भागीदारों के साथ झगड़े से बचें। अगर आप अपने भागीदारों के साथ सहमत नहीं हैं तो उनसे अलग हट जाएँ। उनसे संबंध तोड़ दें और अपना व्यवसाय आगे बढ़ायें। बिज़नेस को सफल बनाने के लिये यह एक बहुत ज़रूरी नियम है।

10. मूल्यांकन करें

ज्यादातर शोधकर्ता और वैज्ञानिक एक सिद्धांत विकसित करने से पहले उनके विचारों का परीक्षण करते है। यही बात बिज़नेस पर लागू होती है। अपने बिज़नेस शुरु करने पहले प्लान का मुल्यांकन करें।

11. व्यवसाय योजना प्रकट करना

बिजनेस के रूल्स में यह भी है कि इस बारे में सोचें कि बिज़नेस कहां शुरू करना है। व्यवसाय के चालू करने में लागत को कैसे निधि देंगे? निवेशकों के साथ बातचीत करने के लिए तैयारी करें, बजट बनाएं। इसके अलावा आपको अपने राज्य में बिज़नेस स्थापित करने के पहले कानूनी पहलु पर भी विचार करना होगा। साथ ही आपको लाइसेंस और अन्य प्रमाण पत्र की भी  आवश्यकत पड़ सकती है।

24 बिज़नेस के रूल्स (golden rules for business), हैं क्या?

12. नेटवर्क बनाएं

बिज़नेस शुरू करने के बारे में करीबी दोस्त और परिवार जनों को सूचित करें। वह आपकी सहायता करेंगे और उनकी सलाह आपको मार्गदर्शन देगी। वे आपको सपोर्ट करेंगे, आपको मोटीवेट करेंगे और सफल होने के लिए आपको आगे बढ़ायेगे। 

13. विशेषज्ञ से सलाह करें

जब आप बिज़नेस शुरू करने का फैसला लेते है तो ये बहुत जरुरी हैं कि आप विशेषज्ञों से सलाह मशवरा करें। यह बहुत जरूरी है। आप ऐसे लोगों से बहुत कुछ सीख सकते हैं जो इस काम में माहिर हैं। ऐसे लोग आपको टिप्स दे सकते हैं कि उनके द्वारा की गई गलतियों से कैसे बचें। 

14. बेहतर करने की कोशिश करते रहें

बिज़नेस का उद्देश्य यह है कि पिछली बार से बेहतर करने के लिए हमेशा अवसर रहता है। अगर आप अच्छा कर रहे हैं तो अगली बार उससे भी अच्छा करने की कोशिश करें। अगर आप अच्छे से बेहतर करने में कामयाब हो जाते हो तो बेहतर को और बेहतर बनाने की कोशिश करते रहें। ऐसे ही ऐसे आप अपने व्यवसाय को सफल बना सकते हैं।

15. गलतियों और विफलताओं से सीखें

यह बिज़नेस के लिए बहुत लाभदायक है। जिस तरह से माहिर लोग अपनी गलतियों को ध्यान में रखकर ठीक करते है वह अपनी हार से जीतना सीखते हैं उसी तरह आप भी सीखें। ज्यादातर लोग व्यवसाय को कामयाब बनाने से पहले कोशिश करते वक्त नाकामियों का सामना करते हैं परन्तु वे हार नहीं मानते। आपको भी उन्हीं की तरह अपनी गलतियों और विफलताओं से सीखना चाहिए।

16. हार से घबराइए नहीं

हार या जीत आपका भविष्य तय नहीं करता। असफल होने पर हार मत मानिए, कोशिश करिए क्योंकि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

17. खुद का और साथियों का सम्मान करे

बिज़नेस के नियमों (Golden rule for business) में यह भी एक नियम है कि अपने व्यवसाय में काम करने वाले हर व्यक्ति को सम्मान दें। काम करने वाले व्यक्तियों से अच्छे से पेश आएं। सबके साथ काम और फायदा बाँटिए ताकि लोग आपसे जुड़े रहें। इससे आपके बिज़नेस को ही फायदा होगा।

18. कम खर्च करें

हमेशा अपनी आय से कम खर्च करें। इससे आपको पता रहेगा कि आप कितनी बचत कर रहें हैं। कई लोग लोन लेकर बिज़नेस शुरु करते हैं और उन पैसों का सही प्रयोग नहीं करते लेकिन आप ऐसी गलती मत करिए। पैसों का सही उपयोग करें। यह golden rule for business है।

19. कर्मचारियों की प्रशंसा करते रहें

अपने साथ काम करने वालों को काम के लिए आभार व्यक्त कीजिए। उनकी प्रशंसा कीजिए। यह एक ऐसा उपाय है जो आपके कर्मचारियों में हमेशा उत्साह बनाए रखेगा।

20. ग्राहकों को खुश रखिए

किसी भी बिज़नेस को चलाने के लिए यह जरुरी है कि आपका कस्टमर आपके काम से खुश रहें। जब आपका कस्मटर खुश रहेगा तो वो आपके कार्य की प्रशंसा अन्य लोगों के साथ भी करेगा। वो सदैव आपके कार्य से खुश रहेगा। इसलिए उसकी आवश्यकताओं को अच्छे से पूरा करिए। 

24 बिज़नेस के रूल्स (golden rules for business), हैं क्या?

21. रिस्क लें

बिज़नेस में रिस्क लेना जरुरी होता है। जब तक आप जोखिम नहीं उठाएगें तब तक आप सही बिज़नेस नहीं कर सक सकेंगे। व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए रिस्क जरुर लेना चाहिए। जोखिम उठाने वाले कभी हारते नहीं हैं। उन्हें या तो जीत मिलती है या सीख। तो सीखने और जीतने के लिए तैयार हो जाइए। 

22. कुछ नया सोचिए

आजकल बहुत तरीके के नए बिज़नेस मार्किट में आ गए हैं जो कम पैसों में ज्यादा प्रोफिट देते हैं। तो आप भी कुछ हटकर सोचिए और बिज़नेस को आगे बढ़ाइए।

23. समस्याओं को हल करना सीखें

नया बिज़नेस आइडिया तभी सफल हो सकता है जब उस आइडिया से लोगों की समस्याएँ दूर हों या उनका जीवन आसान बने। इसलिए यह सोचिए कि कैसे आप अपनी समस्याओं के साथ-साथ दूसरों की समस्याओं को भी हल कर सकते हैं।

24. नेत्रत्व करें

अपने अंदर एक लीडरशिप क्वालिटी उत्पन्न करें। खुद को जिम्मेदार बनाना सीखिये। एक टीम के सरदार की तरह अपनी टीम को आगे बढ़कर नेतृत्व करें जिससे आपकी टीम के लोग आपके साथ मिलकर काम करें और आपके बिज़नेस को आगे बढ़ाने में मदद करें। 

Conclusion

24 बिज़नेस के रूल्स (golden rules for business), हैं क्या?

इस लेख में हमने ब्लॉगिंग से सम्बंधित महत्वपूर्ण बातों को आपके साथ शेयर किया है। आशा है आपको हमारा यह लेख अवश्य पसंद आया होगा। आप अपने सवालों और सुझावों को कॉमेंट बॉक्स में लिखकर हमसे साझा कर सकते हैं। 

घर पर ही शुरू करें ये बिज़नेस

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment