Sunday, May 5, 2024
hi Hindi
कैसे करें blogging? देखें ये टिप्स

कैसे करें blogging? देखें ये टिप्स

by Nayla Hashmi
461 views

ब्लॉगिंग (blogging) वो जगह होती है जहाँ लोग अपने विचार प्रस्तुत करते है। आप जब गूगल पर  कुछ भी खोजते हैं और जो वेबसाइट नीचे रिजल्ट में मिलती है उसे ही ब्लॉग कहते हैं। ब्लॉगिंग (blogging) एक कला होती है जिसे आप धीरे धीरे आसानी से लिखना सीख सकते है।

Blog एक उत्पाद है गूगल का जो वेबसाइट की तरह काम करता है। यह गूगल के द्वारा नि:शुल्क सुविधा देता है। 

ब्लॉगिंग (blogging) के द्वारा आप अपनी बातों को पूरी दुनिया में शेयर कर सकते है। जब हम कोई पोस्ट फेसबुक वगैरह पर डालते हैं तो वह पोस्ट कुछ लोगो तक ही सीमित हो जाती है लेकिन Blog पर लिखी गयी आपकी पोस्ट हर व्यक्ति तक पहुच सकती है।

वेबसाइट और ब्लॉगिंग में क्या अन्तर है – अ

कैसे करें blogging? देखें ये टिप्स

वेबसाइट बनाने के लिए कई तरह की वेब डिजाइन के बारे में जानने की जरूरत होती है। इसे बनाने में पैसे लगते है जबकि ब्लॉगिंग (blogging) एक फ्री सर्विस है जो वेबसाइट का ही काम करती है।

blogging के लिए क्या करें?

कैसे करें blogging? देखें ये टिप्स

Blog बनाने के लिए Blogger.com पर जाकर एकाउंट बनाना पड़ता है। फिर वहाँ से अपने ब्लॉग या वेबसाइट का नाम चुनना पड़ता है।

ब्लॉगिंग (blogging) कितने प्रकार की होती है?

ब्लॉगिंग ( blogging) दो तरह की होती है-

1. इवेंट ब्लॉगिंग (blogging)

इस तरह की ब्लॉगिंग (blogging) शैली कुछ दिन के लिए करी जाती है।

सामग्री और लेख कम डालना पड़ता है। लोगों तक फैलाने का काम ज्यादा करना होता है।

इसमें कम समय में खूब पैसा कमाया जा सकता है 

इसे बनाने के लिए अनुभव की आवश्यकता बहुत होती है।

पहले से ही आपके पास आपको फॉलो करने वाला लोगों का ग्रुप होना चाहिए ताकि आप उनके साथ कुछ शेयर करें तो वह रातों रात वायरल हो जाए।

2. परमानेन्ट ब्लॉगिंग (blogging)

परमानेन्ट ब्लॉगिंग (blogging) में बहुत मेहनत लगती है और इसमें सामग्री तथा लेख डालने होते हैं।

इंतजार बहुत करना होता है परंतु एक बार ब्लॉग बन जाने के बाद किसी प्रकार की समस्या नहीं रह जाती।

इस प्रकार की वेबसाइट जिंदगी भर कमाई करके देती है।

पैसा कमाने के लिए ज्यादातर लोग इस ब्लॉगिंग (blogging) शैली का  इस्तेमाल करते हैं।

ब्लॉगिंग (blogging) करने के क्या फायदे हैं ?

ब्लॉगिंग (blogging) करने से आपको अपने मैदान में महारत हासिल होती है। आप अपनी फील्ड में और मजबूत ज्ञान पा सकते हैं।

अपने विचारों को अच्छे से प्रकट करने की शैली आती है।

जब आपका ब्लॉग बहुत सारे लोगों तक पहुंच जाए और गूगल पर रैंक कर जाए तो आप पैसे कमा सकते हैं।

ब्लॉगिंग (blogging) करने से सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि दुनिया भर में लोग आपको जानते हैं।

ब्लॉगिंग(blogging) से पैसा कैसे कमाते हैं?

कैसे करें blogging? देखें ये टिप्स
  • जब आपका ब्लॉग अच्छी ऊंचाई पर पहुंच जाए तब आप खूब पैसा कमा सकते हैं। 
  • एफिलिएट मार्केटिंग का इस्तेमाल करके लोग लाखों रूपए कमा रहे हैं। अगर आप अपने ब्लॉग (blog) पर किसी उत्पाद का समीक्षा देते हैं तो आप इसके द्वारा खूब पैसे कमा सकते हैं। इसमें आपको बस इतना करना होता है कि किसी भी वेबसाइट के उत्पादन का लिंक उठा के अपने ब्लॉग पर डालना होगा।
  • जब लोग आपके लिंक के द्वारा उत्पादन खरीदेंगे तो आपको उसका फायदा मिलेगा।
  • खुद का डिजिटल प्रोडक्ट बेचें जैसे कि ई किताबें बनाकर बेच सकते हैं। ये बहुत आसान और अच्छा तरीका होता है।
  • यूट्यूब से भी पैसा कमा सकते हैं।
  • अपना एंड्राइड एप भी बनाकर लोगों से डाउनलोड करवा सकते हैं।
  • ब्लॉगिंग (blogging) से पैसा कमाया जा सकता है। ये सब आपके ब्लॉग के शीर्षक पर निर्भर है कि आपका एक टेक्निकल ब्लॉग है तो उसके माध्यम से बहुत पैसा कमाना संभव है।
  • अगर आपके ब्लॉग के विदेशों में भी विजिटर हैं तो आपकी कमाई यहाँ के मुकाबले बहुत ज्यादा हो जाएगी।

Blogging (ब्लॉगिंग) कैसे करें?

कैसे करें blogging? देखें ये टिप्स
  • Blogging (ब्लॉगिंग) करने के लिए सबसे पहले एक ब्लॉग बनाना पड़ता है।
  • ब्लॉग लिखते समय सबसे पहले आप कीवर्ड जरुर तलाश करें।
  • ब्लॉग लिखने के लिए आकर्षक थंबनेल बनाएं।
  • ब्लॉग के लिए सही शीर्षक  का चुनाव करें।
  • छोटे छोटे और आकर्षक पैराग्राफ़ लिखें।
  • Blog में H2, H3, H4 का उचित उपयोग करें।
  • ब्लॉग (blog) को लिखते ही स्थायी लिंक को सही और एसईओ के अनुकूल बनायें।
  • एसईओ के वर्ग या नाम को जोड़े रखें।
  • इसके बाद आप इस ब्लॉग को सही से डिजाइन कर उस पर आसानी से ब्लॉग पोस्ट कर सकते हैं।
  • ब्लॉग बनाने के लिए आप Blogger पर आसानी से ब्लॉग बना सकते हैं।
  • अंत में ब्लॉग को प्रकाशित करें।

क्या करें?

  • आप ब्लॉग किसी भी भाषा में लिख सकते हैं। बस एक बात का ध्यान रखिये कि सारे के सारे पोस्ट एक ही भाषा में हो तभी आपको ज्यादा फायदा होगा।
  • ब्लॉग बनाने के बाद खाली बिलकुल नहीं बैठें अर्थात ब्लॉग बनाने के बाद लगातार पोस्ट डालते रहें। अगर ऐसा नहीं किया तो आपको गूगल पर उतनी अहमियत नहीं मिलेगी।
  • अपने ब्लॉग पर आपको एक ही टॉपिक से रिलेटेड पोस्ट डालने होंगे। अगर आपकी वेबसाइट टेक्नोलॉजी के ऊपर है तो आप उस पर जानवरों के ऊपर पोस्ट नहीं लिख सकते। आपको सिर्फ टेक्नोलॉजी पर ही ब्लॉगिंग (blogging) करनी होगी।
  • अपने ब्लॉग को गूगल पर रैंक करवाने के लिए आपको SEO सीखना होगा। अगर आप ये नहीं जानते तो आपका पोस्ट कभी गूगल में रैंक नहीं कर पाएगा।
  • ब्लॉग में लिखने के साथ फोटो और वीडियो का भी इस्तेमाल जरूर करें। ये आपके ब्लॉग को अच्छा दिखाएँगे। लोगों को पढ़ने में मजा भी आएगा।
  • कीवर्ड रिसर्च बहुत जरूरी है। अगर आप अच्छा खासा पैसा कमाना चाहते हैं तो यह बात दिमाग में रखें कि जब भी आप लिखें तो SEO पोर्शन ज़रूर कवर करें।

ब्लॉग लिखने से पहले क्या करें?

सही विषय का चुनाव करें 

ब्लॉग लिखने से पहले यह फैसला कर लें कि आपको किस विषय में लिखना है। अगर आपको उस विषय का ज्ञान है तो आप उसी पर आसानी से लिख सकते है। दूसरों को देख कर अपने लेख का विषय बिल्कुल न करें। यदि आपको उस विषय में पर्याप्त जानकरी नही है तो अपने लिए कुछ और चुनें।

कीवर्ड जरुर लिखें 

किसी भी ब्लॉग को लिखने के लिए कीवर्ड इस्तेमाल करना जरूरी होता है क्योंकि बिना कीवर्ड के आप अपना Blog कभी भी गूगल पर रैंक नहीं करा सकते हैं।

कीवर्ड रिसर्च करने के लिए सबसे पहले आपको यह निर्णय लेना है कि आप किस विषय पर लेख लिखेंगे। इसके बाद आप कीवर्ड इस्तेमाल कर सकते है।

ब्लॉग के लिए फ़ोटोज का इस्तेमाल करें

आप Thumbnail के लिए और ब्लॉग के अंदर फ़ोटोज का उपयोग कर सकते हैं। इससे आप ब्लॉग पोस्ट को और आकर्षक बना सकते हैं।

ब्लॉग लिखते समय ध्यान दें-

  • ब्लॉग को लिखते समय सरल हिंदी और बोलचाल की भाषा का उपयोग करना चाहिए। 
  • ब्लॉग लिखते समय यह ध्यान रखें कि वह कोपीराईट पेस्ट ना हो।
  • ब्लॉग को पूरा डिटेल में लिखें जिससे पढ़ने वाले के सभी सवालों का जवाब मिल जाए।
  • हफ्ते में अपने Blog में कम से कम 2 अच्छे और बेहतरीन लेख प्रकाशित करें।
  • ब्लॉग में जानकारी जरुर डालें।
  • सम्बधित लेख का लिंक ब्लॉग में अवश्य डालें। 
  • लेख में उपयोग हुए फोटोज़ पर Alt Tag का इस्तेमाल जरुर करें।
  • लगातार ब्लॉग लिखते रहें। इसे कभी न छोड़े।
  • ब्लॉग को सर्च इंजन के अनुकूल लिखें।

Conclusion

इस लेख में हमने ब्लॉगिंग से सम्बंधित महत्वपूर्ण बातों को आपके साथ शेयर किया है। आशा है आपको हमारा यह लेख अवश्य पसंद आया होगा। आप अपने सवालों और सुझावों को कॉमेंट बॉक्स में लिखकर हमसे साझा कर सकते हैं। 

घर पर ही शुरू करें ये बिज़नेस।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment