Sunday, May 5, 2024
hi Hindi

GST के बाद रिलायंस जियो ने मचाया धमाल, अब मात्र 149 में पूरी साल चलेगा इंटरनेट

by SamacharHub
347 views

रिलायंस जियो पहले से ही सस्ते और बेहद कम कीमत के प्लान ऑफर करने के लिए मशहूर है. अपने इन्हीं ऑफर के चलते रिलायंस जियो ने कम समय में अधिक Subsciber जोड़ लिए हैं. हालांकि पिछले कुछ समय से जियो के Subscribers की स्पीड में थोड़ी कमी आई है, लेकिन अब लगता है कि GST के बाद रिलाइंस जियो एक बार फिर ट्रैक पर वापस आ गया है.

क्या है 149 ऑफर
रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स को 149 रुपये में एक साल के लिए इंटरनेट चलाने का ऑफर निकाला है. यह ऑफर रिलायंस जियो की जियो फाई डिवाइस के लिए है. इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए जियो की नई जियोफाई डिवाइस खरीदनी होगी. इसके अलावा इसके साथ जियो का नया सिम भी खरीदना होगा. नई डिवाइस और सिम खरीदने के बाद 99 रुपये देकर यूजर को जियो का प्राइम मेंबर बनना होगा. डिवाइस के साथ चार रिचार्ज में से कोई एक रिचार्ज चुनने का ऑप्शन मिलेगा.

हर महीने मिलेगा 2GB डेटा
पहला रिचार्ज 149 रुपये का है. इसमें यूजर को एक महीने के लिए 2GB डेटा मिलेगा. यूजर को इसमें 12 रिचार्ज साइकल का ऑफर है. मतलब यूजर के अकाउंट में हर 28 दिन बाद अपने आप 2जीबी डेटा क्रेडिट हो जाएगा. मतलब सिर्फ एक बार 149 रुपये का रिचार्ज कराकर यूजर लगभग पूरे साल फ्री में इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकता है.

जियो का समर सरप्राइज ऑफर
रिलायंस जियो के समर सरप्राइज ऑफर के तहत इसके ग्राहकों को 90 दिन के लिए फ्री सर्विस मिली हैं. 90 दिन पूरे होते ही ग्राहकों के 303 और 499 रुपये के रिचार्ज के बदले में अतिरिक्त 28 दिनों की सेवाएं भी मिलेंगी. इस रिचार्ज की वैधता खत्म होने के बाद जियो ग्राहकों को 309 या इससे ज्यादा का रिचार्ज कराना होगा.

जियो का धन धना धन ऑफर
रिलायंस जियो के जिन ग्राहकों ने धन धना धन ऑफर के तहत रिचार्ज कराया है, उनकी भी सुविधाएं जल्द खत्म होने वाली है. इस ऑफर में कंपनी ने दो प्लान जारी किए जिसमें से एक प्लान 309 रुपए का था, जिसके तहत अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ 84 दिनों तक रोजाना 1 GB इंटरनेट डेटा मुफ्त में दिया गया.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment