Sunday, May 5, 2024
hi Hindi

अपना बिज़नेस फंडा हो ऐसा

by Nayla Hashmi
275 views

जैसा कि आज हम देख रहे हैं कि कम्पटीशन हद से ज़्यादा बढ़ चुका है।न सिर्फ़ कम्पटीशन बढ़ा है बल्कि महँगाई भी अपना पैमाना फाड़कर बाहर छलक रही है और मज़े की बात तो ये है कि आज अच्छी जॉब हासिल करना बिलकुल वैसा ही हो गया है जैसे कि किसी समुद्र में बारिश की एक बूँद ढूँढना! शायद आप इतने ख़तरनाक मुहावरे से थोड़ा डर गए होंगे तो आइए आसान शब्दों में बताते हैं।

8292E766 DD88 45E4 8253 BFE295150B3F

असल में आज अच्छी जॉब मिलना काफ़ी मुश्किल काम हो गया है जिसके कारण लोगों में निराशा भी बढ़ रही है। ऐसे में एक सीधा सा सलूशन ये निकल कर आता है कि अपना ख़ुद का बिज़नेस स्टार्ट किया जाए। अगर आप भी निराश नहीं होना चाहते हैं और आपके पास कोई जॉब भी नहीं है तो आपको अपना बिज़नेस स्टार्ट करने वाले फंडे पर काम करना चाहिए। तो आइए देखते हैं कि कौन से फंडें हैं जो आपको अपने बिज़नेस के दौरान अपनाने होंगे।

1. डायरी में नोट करें नफ़ा नुक़सान

EB4B9028 9858 49D5 A1EE D9AFB954A31C

अगर आप ने अपना बिज़नेस स्टार्ट कर दिया है तो अब आपको एक डायरी वर्क करना होगा जिसमें कि आपको डेली होने वाली बिक्री के बारे में लिखना होगा।

ऐसा करने से ये फ़ायदा होगा कि आपके पास आपके नफ़े नुक़सान का एक अच्छा बायोडेटा होगा जोकि महीने के आख़िर में आपके आगे के बिज़नेस के शेड्यूल प्लानिंग में काफ़ी मदद करेगा।

2. जितनी ज़रूरत उतना सामान 

7CE00278 7B16 4280 87CA 4C6AFFE4EF30

ये पॉइंट तब लागू होता है जबकि आपने एक दुकान खोली हो। आपने किसी भी चीज़ का बिज़नस क्यों न स्टार्ट किया हो लेकिन एक चीज़ कॉमन रहेगी और वो यही है कि आपको सिर्फ़ उतना ही सामान रखना होगा जितने कि मार्केट में डिमांड है मतलब जितना कि ज़रूरी है।

3. कस्टमर डीलिंग करें पर्फेक्टली

6EB04380 4541 4365 991F 9456990F03DE

आपका बिज़नेस टोटली इस बात पर डिपेंड करता है कि आपके कितने कस्टमर बन रहे हैं। कुल मिलाकर आप कह सकते हैं कि बिज़नेस को चलाने के लिए कस्टमर की ज़रूरत इस हद तक होती है कि उसके बिना आपका बिज़नेस कहीं का न रहे! तो दोस्तों इस बात को ध्यान में रखकर अपने अंदर ये स्किल पैदा कीजिए कि आप कस्टमर को पर्फेक्टली डील कर सकें।

4. फ़ालतू चीज़ों से छुटकारा

C158CF7F 5076 4A98 8ACB 3B8D4F73C3AB

अगर आप चाहते हैं कि आपका बिज़नेस अच्छे से सेटल हो जाए और आपकी अर्निंग में काफ़ी मदद करें तो आपको फ़ालतू चीज़ों से छुटकारा पाना ही होगा। फ़ालतू चीज़ों में आपके बेकार के दोस्त भी आते हैं जो आपकी दुकान पर आकर फ़ालतू खर्च करवाते हैं। ऐसे दोस्तों से बिलकुल बचने की कोशिश करें। इसके अलावा आपको उधार देने से भी बचना चाहिए।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment