Tuesday, May 14, 2024
hi Hindi

ज़बरदस्त फायदों से भरपूर है नारियल का तेल

by Nayla Hashmi
376 views

ताज़ा, मीठा नारियल का पानी पीना लगभग सभी को अच्छा लगता है। यहाँ तक कि कई जगहों पर नारियल का पानी एक मशहूर डिश के रूप में भी जाना जाता है। नारियल का पानी ना सिर्फ़ स्वादिष्ट होता है बल्कि अनेक लाभदायक तत्वों से भी भरपूर होता है। अगर हम पूरे नारियल की बात करें तो बात और ज़्यादा बनती नज़र आती है।

Coconuts

असल में नारियल में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो हमारे सौंदर्य के लिए काफ़ी ज़्यादा लाभदायक होते हैं फिर चाहे बात हमारे बालों की हो या फिर त्वचा की!  आज हम अपने सौंदर्य के लिए नारियल के तेल के फायदों के विषय पर एक छोटी सी चर्चा करेंगे। तो आइए देखते हैं कि नारियल का तेल हमारे लिए क्या कर सकता है।

1. फटे हुए होठों को बनाता है मुलायम

lip augmentation procedures

अगर आपको फटे होठों की समस्या है और आप इससे उबरना चाहते हैं तो आपको नारियल के तेल का इस्तेमाल करना चाहिए। वैसे तो मार्केट में कई ऐसे लिप बाम्स उपलब्ध हैं जो ये दावा करते हैं कि वे आपके होठों को सुंदर और मुलायम बना सकते हैं लेकिन उनके प्रयोग से आपके होंठ और ज़्यादा ख़राब हो सकते हैं क्योंकि वे अनेक प्रकार के केमिकल से बने होते हैं। नारियल के तेल का प्रयोग करके आप इस तरह की किसी भी संभावना से बच सकते हैं। नारियल का तेल बिना किसी साइड इफेक्ट के आप को एक प्रॉपर उपचार दे सकता है।

2. बालों के लिए

healthy hair tips

 बालों के लिए नारियल का तेल कितना फ़ायदेमंद है शायद ये बात हमें बताने की आवश्यकता नहीं है। भारत में एक बड़ी मात्रा में नारियल का तेल बालों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। नारियल के तेल में विटामिन ई की भी प्रचुर मात्रा होती है जो कि हमारे बालों को एक अच्छा टेक्सचर देने में मदद करता है।

3. त्वचा के लिए बेस्ट मॉश्चराइज़र

natural beauty face

सर्दियों में या बदलते मौसम के कारण हमारी त्वचा रूखी हो जाती है। ऐसे में हम को एक अच्छे मॉश्चराइज़र की आवश्यकता होती है। अगर आप मार्केट में उपलब्ध मॉश्चराइज़र को उपयोग नहीं करना चाहते हैं तो आपको नारियल के तेल का इस्तेमाल करना चाहिए। वैसे भी नारियल के तेल का मार्केट में उपलब्ध मॉश्चराइज़र से कोई मुक़ाबला नहीं है क्योंकि नारियल का तेल बिना किसी साइड इफैक्ट के हमारी त्वचा को फ़ायदा पहुँचाता है।

4. नाखूनों में चमक लाने के लिए

top tips for beautiful nails image hero scholl uk 036040b9 4235 435b aa75

अगर आपके नाख़ून पीले और रूखे नज़र आते हैं तो आपको नारियल के तेल का इस्तेमाल करना चाहिए। प्रतिदिन सोने से पहले अपने नाखूनों पर नारियल के तेल से हल्की मसाज करें। ये ना सिर्फ़ नाखूनों को ही चमकदार बनाएगा बल्कि नाखूनों के पास मौजूद क्यूटिकल को भी से सुदृढ़ करता है जिससे कि हमारे नाखूनों को किसी भी प्रकार के बैक्टीरिया यह वायरस के हमले से काफ़ी सुरक्षा मिलती है।

5. करें मेकअप रिमूव हेल्दी तरीक़े से

mobile1

अगर आप चाहती हैं कि आपका मेकअप ढंग से उतर जाए और आपकी त्वचा में भी निखार आ जाए तो नारियल के तेल से अच्छा ऑप्शन आपको मिल ही नहीं सकता है। नारियल के तेल का इस्तेमाल आप मेकअप रिमूवर के तौर पर कर सकती हैं, ख़ासकर आँखों और लिप मेकअप को रिमूव करने के लिए बहुत ज़्यादा फ़ायदेमंद है।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment