Sunday, May 5, 2024
hi Hindi

हेल्दी हार्ट के लिए अपनाएं यह टिप्स

by Nayla Hashmi
397 views

हमारे लिए हार्ट की क्या इम्पोर्टेन्टेंस है यह अगर हम न भी बताएँ तो भी चलेगा क्योंकि लगभग सभी को पता है कि हार्ट हमारी ज़िंदगी का आधार है।

F5C3ADE0 2208 4D59 BEAC 4E80194B7DAC

बात चाहे तो मेंटल स्टेटस की हो या फिर फिजिकल स्टेटस की दोनों के लिए ही हृदय की अपनी एक अलग जगह है। इसका मतलब है कि हमारा हार्ट हेल्दी हो इस बात का हमें पूरा ख़याल रखना होगा। आइए देखते हैं कि एक हेल्दी हार्ट पाने के लिए हमें क्या करना होगा?

1. शुगर से भरपूर चीज़ों को कम खाएं

5A562C00 BC54 42E7 B8BF F43AB3639F02

दिल को बीमारियों से बचाए रखने के लिए यह बहुत ज़रूरी है कि हम ऐसी चीज़ों को खाएं जिनमें कि शुगर की मात्रा बस इतनी हो जितनी कि हमारे शरीर को आवश्यकता है। अगर हम शुगर की एक बड़ी मात्रा को ले लेते हैं तो ऐसे में ये शुगर हमारे खून में जाकर मिल जाती है क्योंकि ये मात्रा में एक्स्ट्रा होती है। अब हृदय को रक्त को पम्प करने के लिए काफ़ी ज़्यादा काम करना पड़ता है।

ऐसे में आप समझ सकते हैं कि हार्ट के लिए कितनी मुश्किल आ जाती है। इसके अलावा जिन शुगर के कणों को हृदय रक्त से अलग करता है वे हृदय की धमनियों की दीवारों पर जमने लगते हैं जिससे आगे चलकर हार्ट अटैक के चांसेस काफ़ी बढ़ जाते हैं।

2. ऑयली और स्पाइसी भोजन और जंक फ़ूड का त्याग करें

A81DD8A5 E6AD 4C60 AC4E 512E4F6B1975

हार्ट को हेल्दी रखने के लिए आपको ये त्याग करना ही होगा। असल में हद से ज़्यादा ऑयली, स्पाइसी या जंक फूड्स हमारे रक्त में शुगर और कई अन्य हानिकारक तत्वों की मात्रा को बढ़ा देते हैं और फिर हमारे हृदय को काफ़ी ज़्यादा काम करना पड़ता है। आगे आप जान रहे हैं कि किस चीज़ की चांसेस बढ़ जाते हैं! 

3. धूम्रपान और शराब को बिलकुल भी न छुएँ

C1C51D27 E3D6 4865 83AB 8213EA9E716A

स्मोकिंग और शराब की लत बीमारियों की जड़ है। अगर आप अपने हार्ट को हेल्दी रखना चाहते हैं तो आपको इन चीज़ों को टाटा टाटा बाय बाय कहना पड़ेगा।

4. हरी सब्ज़ियों और फलों का सेवन करें

2FB54949 B61A 492A 997F 0605C274709A

अब तक तो हमने आपको बताया कि आपको किन चीज़ों से बचना चाहिए। अब बात आती है कि आपको किन चीज़ों को असल में लेना चाहिए। आपको हरी सब्ज़ियों का और फलों का भरपूर सेवन करना चाहिए। वैसे ये बात अगर हम नहीं बताती तो भी शायद आपको पता ही है क्योंकि ये ना सिर्फ़ एक हेल्दी हार्ट के लिए ही ज़रूरी है बल्कि पूरे शरीर की मेंटेनेंस के लिए भी आवश्यक हैं।

5. एक्सरसाइज और मॉर्निंग वॉक करें स्टार्ट

12F62086 8D5B 489C B3CC 37CC05C33663

प्रतिदिन मॉर्निंग वॉक पर जाना और एक्सरसाइज करना हृदय के स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। आपको आज ही ये आदत डाल लेनी चाहिए ताकि आप लंबे समय तक अपने जीवन का आनंद ले सकें।

6. सीने में जलन या तक़लीफ होने पर डॉक्टर को दिखाएं

E006323D FF9E 4EFA 8FA0 8AA42DC94A0B

अगर आपके सीने में जलन होती है या किसी भी तरह की कभी कोई तक़लीफ होती है तो इसको बिलकुल भी नज़रअंदाज़ न करें। ये चाहें कभी कभार हो या हमेशा, आपको इस पर ध्यान देना होगा। बेहतर है कि आप किसी अच्छे डॉक्टर से अपना चेकअप कराएं और उसकी सलाह के अनुसार ख़ुद को फ़िट रखने की कोशिश करें।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment