Monday, May 6, 2024
hi Hindi

आ गया है Facebook Live का नया ऑप्शन

by Divyansh Raghuwanshi
475 views

फेसबुक सोशल नेटवर्किंग साइट पर लाइव वीडियो देखने के लिए फीस देना पड़ सकता है। यूजर्स को फेसबुक पर पेमेंट करके लाइव वीडियो देखने होंगे। फेसबुक पर लोग कनेक्ट होने के लिए लाइव वीडियो बनाते हैं। बहुत सारे लोग अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए लाइव वीडियो के माध्यम से लोगों से अटैच रहते हैं। फेसबुक ने जो लोग लाइव वीडियो करते हैं वह नए फीचर की मदद से लाइव ब्रॉडकास्ट शुरू करने से पहले ही अपने लाइव वीडियो को श्री रख सकते हैं।

अगर चाहे तो वह है एक्सेस करने वालों से फीस चार्ज भी वसूल सकते हैं। कई सारे म्यूजियम कॉमेडियन पर्सनल ट्रेनर स्पीकर जैसे लोग फेसबुक के द्वारा लाइव वीडियो के माध्यम से लोगों से कनेक्ट रहते हैं। फेसबुक भी ऐसे लोगों की मदद करने के लिए फेसबुक क्रिएटर फॉर स्मॉल बिजनेस के लिए लाइव वीडियो के लिए एक्सिस फीस के माध्यम से लोगों को मदद करने वाली है। कई सारे यूजेस ऑनलाइन क्लासेस और प्रोफेशनल कॉन्फ्रेंस करते हैं तो उनके लिए यह एक बिजनेस की तरह हो जाएगा।

फेसबुक का नया फीचर 

facebook upgraded live option

फेसबुक की तरफ से अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस नए फीचर को फेसबुक कब तक लाएगी। फेसबुक का नया टूल्स लोगों के लिए फंड जुटाने का काम भी करेगा। फेसबुक इवेंट क्रिएटर्स के लिए अपने इवेंट को ऑनलाइन ओनली मार्क करने का विकल्प ऐड करेगी। कई यूजर्स अपने लाइव स्ट्रीम में डोनेट बटन भी ऐड कर सकेंगे। डोनेट ऑप्शन के माध्यम से यह रकम सीधे फेसबुक से non-profit ऑर्गेनाइजेशन के अकाउंट में भेज देगा। फेसबुक इसमें अपने लिए कोई भी हिस्सा नहीं लेगा। यह ऑप्शन यूजर्स के लिए अच्छा रहेगा। परफॉर्मिंग आर्ट से जुड़े लोगों के लिए छोटा बिजनेस दिलाने में फेसबुक का सराहनीय कदम होगा।

Facebook messenger Rooms

fb messenger rooms 700x484 1

फेसबुक ने कहा है कि कंपनी अपने नए मैसेंजर में रूम टीचर को कुछ देशों में रोल आउट कर रही है । इसमें यूजर्स एक साथ 50 लोगों के साथ ग्रुप कॉलिंग का उपयोग कर सकेंगे। फेसबुक मैसेंजर रूम्स का शॉर्टकट जोड़ा जाएगा ऑप्शन शॉर्टकट चैट या ग्रुप शेयर सीट पर उपलब्ध रहेगा यूजर्स द्वारा रूम का विकल्प चुनने पर नए फीचर्स की जानकारी आ जाएगी रूम्स मैसेंजर एंक्रिप्शन और प्राइवेसी कंट्रोल के द्वारा प्रोडक्डेड है। फेसबुक ने कहां है कि रूम मैसेंजर को इंस्टाग्राम और फेसबुक पोर्टल के साथ ही पेश किया जाएगा। फेसबुक का कहना है कि कंपनी ने अपना मैसेंजर रूम कई देशों में रोल आउट किया है।

इसके माध्यम से जूम क्लाउड मीटिंग और हाउस पार्टी आपकी तरह ही इसमें यूजेस डायरेक्ट लिंक की सहायता से ग्रुप कॉल से ज्वाइन हो जाते हैं। फेसबुक अकाउंट का बिना इस्तेमाल किए ही इस सुविधा का लाभ उठा पाते हैं। यूजेस अपने वीडियो कॉलिंग में 50 से भी अधिक अर्थात ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ सकेंगे। आज Zoom app का अधिक से अधिक इस्तेमाल हो रहा है। लोग ऑनलाइन माध्यम से लोगों से कनेक्ट होने के लिए कई एप का सहारा ले रहे हैं। बच्चों को पढ़ाने के लिए भी ऑनलाइन एप का उपयोग किया जा रहा है ‌

 

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment