Monday, May 20, 2024
hi Hindi

सदी का सबसे बड़ा चंद्रगहण, सिर्फ इन्हीं 5 चीजों का करें सेवन

by Yogita Chauhan
345 views

27 जुलाई को सदी का सबसे लंबा चंद्र ग्रहण लगने वाला है। इस दौरान खाना पकाने और खाने के भी मनाही होती है। हिंदू मान्यता और प्रथाओं के मुताबिक ग्रहण के समय सूतक लग जाता है जिस दौरान कई काम करने के लिए मना किया जाता है। लेकिन बीमार लोगों या प्रेगनेंट महिलाओं को इस दौरान पूरे समय उपवास करना भारी पड़ सकता है।

बुजुर्ग, प्रेगनेंट महिलाएं या बीमार लोग ग्रहण के दौरान हल्का सात्विक भोजन ले सकते हैं। जो हल्के हो और पचाने में भी आसान हो।

Khichdi

जो लोग बीमारी के चलते लंबे समय तक भूखे नहीं रह सकते वह इस दौरान मेवे ले सकते हैं। यह शरीर को एनर्जी देने के लिए बेहतरीन माने जाते हैं।

dry fruit

चंद्र ग्रहण के दौरान कच्ची सब्जियां और फलों का सेवन करें, क्योंकि उनमें कोई बदलाव देखने को नहीं मिलता।
ग्रहण के दौरान पका हुआ भोज्य पदार्थ ग्रहण नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह पूरी तरह से सड़ने लगता है।

how to eat more fruits and veg

ग्रहण के वक्त नॉन-वेज आहार, एल्कॉहोल और हाई प्रोटीन फूड बिलकुल नहीं लेना चाहिए। ग्रहण के बाद आप सामान्य भोजन कर सकते हैं।

non veg

बचपन से हमें ये सिखाया जाता है कि बाहर के खाने से दूर रहना चाहिए। जंक फूड को बीमारियों का घर बताया जाता है लेकिन कुछ जंक फूड ऐसे भी होते हैं जो हमारी सेहत को नुकसान की जगह फायदा पहुंचाते हैं।

Fast Food

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment