Monday, May 20, 2024
hi Hindi

बिल्ली के घर में रहने के भुगतने पड़ सकते हैं यह परिणाम

by Vinay Kumar
638 views

आज के समय में घर में किसी भी जीव को पालना बहुत ही आम हो गया है। लोग अक्सर घर में कुत्ते,बिल्ली, चिड़िया या खरगोश पाल ही लेते हैं। लेकिन कुछ धार्मिक ग्रंथो के मुताबिक इन जीवों में से बिल्ली को पालना ज्यादातर अशुभ माना गया है। आज कुछ लोग इन्हे अंधविश्वास कहते हैं तो कुछ इसे सच मानते हैं, लेकिन क्या सच में बिल्ली एक नकारात्मक शक्ति का प्रतिक है, चलिए जानते हैं क्या है इसके पीछे की सच्चाई या फिर है यह वहम………………………………

नकारात्मक शक्ति का प्रतिकImage result for Cat used for black magic

नारद पुराण में दिया गया है कि यदि बिल्ली अचानक घर में आना शुरू कर दे तो यह माना जाता है कि कुछ अशुभ घटित होने वाला है। नारद पुराण के मुताबिक बिल्ली को नाकारत्मक शक्ति का प्रतिक माना जाता है। बताया जाता है कि काली विद्या और तंत्र मंत्र करने वाले इसका इस्तेमाल अपनी पूजा के लिए करते हैं क्योंकि बिल्ली जंहा भी जाती है वंहा से सकारात्मक ऊर्जा खत्म होने लगती है। साथ ही जिस घर में यह बार बार जाती है उस परिवार के सदस्यों के सेहत खराब होनी शुरू कर देती है।

काली विद्या में होता है प्रयोग

नारद पुराण के अनुसार बिल्ली जिस भी घर में जाती है वहां उसके पैरों की धूल रह जाती है, जो सकारात्मक ऊर्जा को खत्म कर देती है अगर आपके घर में अचानक बिल्ली का आना बढ़ गया है तो इसे नजरअंदाज करने की भूल न करें क्योंकि यह आने वाली किसी मुसीबत की दस्तक हो सकती है।

Image result for Cat used for black magic
तंत्र मंत्र और काली विद्या जानने वाले लोग अक्सर बिल्लियों को पूजा करते हैं क्योंकि इन्हे नकारात्मक ऊर्जा का प्रतिक माना गया है, कहा तो यह भी जाता है कि बिल्ली का संबंध पित्रों से होता है इसलिए भी इसका घर में बार बार आना अशुभ माना जाता है।

सोते हुए चाट न ले सिर

Related imageमाना जाता है कि अगर बिल्ली किसी सोते हुए व्यक्ति का सिर चाटने लगे तो वह सरकारी मामलों में फंस सकता है, यही नहीं अगर किसी कि पालतू बिल्ली भाग जाए तो यह कहा जाता है कि बिल्लियों को होने वाली घटनाओं का पूर्वनूमान बहुत पहले ही हो जाता है इसलिए वह अपने मालिक का घर भी छोड़कर भाग जाती हैं।

रोना और लड़ने के कारण

Image result for cats crying and fightingबिल्ली के घर में आकर रोने को किसी की मौत का संकेत माना जाता है। अगर बिल्लियां घर पर आकर लड़ना शुरू कर दे तो यह इस बात का संकेत होता है कि घर में कोई कलेश होने वाला है।

एक अलग नजरिया

Image result for cats with diyasऐसा नहीं है कि बिल्लियों को लेकर केवल नकारात्मक बाते ही मौजूद है इसकी एक अलग और सकारात्मक साइड भी है। कहते हैं कि जब बिल्ली दिवाली की रात घर में प्रवेश करती है तो यह एक शुभ संकेत होता है। यही नहीं अगर बिल्ली किसी व्यक्ति के घर में अपने बच्चों को जन्म देती है तो यह भी बेहद शुभ संकेत कहा जाता है।

ऐसे में होगा बिल्ली को देखना शूभ

Image result for cats with food on road

अगर आप अपने दफ्तर या किसी भी जगह से घर लौट रहे हैं ऐसे में बिल्ली आपके सामने खाने की वस्तु लेकर आ जाए तो इसे शुभ माना जाता है। इसे राहू की सवारी भी माना गया है अगर किसी की की कुण्डली में राहू बैठा हो तो वह बिल्ली को पाल सकता है, यह करने से उसके ऊपर से राहू को दोष खत्म हो जाता है।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment