Saturday, May 11, 2024
hi Hindi

अनिल कुंबले के इस्तीफे से बढ़ सकतीं है कोहली की मुश्किलें

by Anuj Pal
236 views

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच अनिल कुंबले ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया है, जिसकी वजह कप्तान विराट कोहली को माना जा रहा है. अनिल कुंबले की बात की जाए तो वह ऐसे व्यक्ति हैं जिनके लिए हमेशा से ही पैसा और पोजिशन से ज्यादा जरूरी आत्मगौरव और आत्म सम्मान होता है.

मंगलवार को टीम इंडिया के कोच के पद से कुंबले के इस्तीफे की घोषणा ने हर किसी को हैरान कर दिया. हालांकि कुंबले ने साफ किया की उन्होंने कोहली से हुए विवाद के चलते अपना इस्तीफा दिया है, ऐसे में जिस तरह से ये पूरा मामला अनिल कुंबले vs विराट कोहली के रूप में सामने आया है उससे कप्तान कोहली पर भारी दबाव आ गया है। BCCI ने भी कप्तान कोहली से साफ कह दिया कि इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम के प्रदर्शन का जिम्मा कोहली पर होगा।

अनिल कुंबले और विराट कोहली के विवाद पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भी अपना बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर कप्तान की ही पसंद और नापसंद इतनी मायने रखती है तो फिर क्रिकेट सलाहकार समिति का क्या काम रह जाता है. दरअसल, बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति में सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण हैं और अब टीम के नए कोच चुनने का जिम्मा इन्ही पर आ गया है.

गौरतलब है कि नए कोच की घोषणा जल्द ही की जाएगी. अटकलें यह भी लगायी जा रही हैं कि इस रेस में वीरेंद्र सहवाग सबसे टॉप पर हैं. अपने बैटिंग के बिंदास अंदाज और सोशल मीडिया पोस्ट की बेबाकी के लिए मशहूर सहवाग को तो सबने देखा है. लेकिन अब ये देखना दिलचस्प होगा कि सहवाग और कोहली के बीच की कैमिस्ट्री कैसी रहेगी साथ ही सीरियस रोल को सहवाग कैसे निभा पाएंगे.

2019 का आईसीसी विश्व कप के शुरु होने में अभी दो साल हैं. लेकिन ये रिकॉर्ड रहा है कि अपने सबसे अच्छे समय में बीसीसीआई ने कभी भी सही रणनीती नहीं बनायी. लेकिन अब समय आ गया है कि बीसीसीआई पर्दे के पीछे की बातों पर ध्यान देना शुरू करे.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment