Sunday, May 5, 2024
hi Hindi

टेलीमेडिसन के क्षेत्र में हेल्थ और फिटनेस एप

by Divyansh Raghuwanshi
277 views

भारत में टेलीमेडिसन की डिमांड बढ़ गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी टेली मेडिसन अपनाने का सुझाव दिया है। महामारी के कारण लोग घरों से नहीं निकल पा रहे हैं। ऐसे में स्वस्थ और फिट फिटनेस का ध्यान रखना भी आवश्यक है। भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने नीति आयोग के साथ मिलकर टेलीमेडिसिन की गाइडलाइन बताई है। इस गाइडलाइन के अनुसार टेलीमेडिसिन में जो  रजिस्टर्ड हैं, वही मेडिकल प्रैक्टिश कर पाएंगे।

Mfine image 1534944069134

Telemedicine and Fitness Apps

जाने टेलीमेडिसन के बारे में

टेली मेडिसन 50 साल पहले शुरू होने वाले सुविधा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 1970 में टेलीमेडिसिन को शुरू किया था। टेलीमेडिसिन का अर्थ होता है, ऑनलाइन माध्यम से डॉक्टर से इलाज करवाना है। घर में रहकर ही ऐप के माध्यम से डॉक्टर आप का इलाज कर देगा। आज इस ट्रेंड को पूरी दुनिया में महत्वता मिल रही है। इंफॉर्मेशन और कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी के माध्यम से हेल्थ केयर प्रोफेशनल द्वारा बीमारी और चोट को पहचान कर उसके लिए मेडिसन और रोकथाम करना। अगर डॉक्टर को हाई ब्लड प्रेशर बीपी का इलाज करना है तो वह इलेक्ट्रिक माध्यम के द्वारा रोग की पहचान कर उसका उपचार करेंगे। जिस परिस्थिति में मरीज को अस्पताल ले जाना मुश्किल हो तो ऑनलाइन टेली मेडिसन के माध्यम से घर पर ही उसका इलाज संभव होगा।

भारत में टेली मेडिसन के इस्तेमाल पर जोर

इस महामारी में भारत में अभी टेलीमेडिसिन का ट्रेंड जोर पकड़ रहा है। मैंककिसी डिजिटल इंडिया के अनुसार भारत में डॉक्टरों को यह अधिकार दिया जा रहा है। घर बैठे डॉक्टर के द्वारा इलाज करवा कर खर्च भी कम होगा। लगभग 30% तक इलाज के खर्चे में कमी देखी जाएगी। 2025 तक हेल्थ केयर में डिजिटल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल से ₹375 अरब रुपए बच जाएंगे। भारत में अभी इसका प्रचलन शुरू हो रहा है भारत टॉप टेन दुनिया के देशों में टेली मेडिसन मार्केट में शामिल है। टेलीमेडिसिन के माध्यम से आधे से अधिक मरीजों का इलाज घर पर ही संभव हो सकेगा।

टेलीमेडिसिन के मुफ्त कुछ खास ऐप

partner app header

Practo Telemedicine App

Practo

इस ऐप को पचास लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। इस ऐप के माध्यम से डॉक्टर से चैट कर 24 घंटे कंसल्ट करने की सुविधा उपलब्ध होती है। इस ऐप के माध्यम से डिजिटल हेल्थ का रिकॉर्ड भी रखा जाता है।

DocsApp

इस ऐप को  50 लाख से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है। इस एप के द्वारा कंसल्टेशन फीस देकर चैट ऑडियोग्राफी और कॉल पर बात करके डॉक्टर से इलाज एवं हेल्थ केयर की सुविधा का लाभ उठा पाते हैं।

mfine

इस ऐप को 10 लाख लोगों ने डाउनलोड किया है। यह ऐप 25 से ज्यादा स्पेसलिस्ट डॉक्टर्स के माध्यम से मरीजों को जोड़कर ऑडियो वीडियो कॉल की सुविधा द्वारा इलाज देता है।

Aayu

इस ऐप को 5लाख से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है इस ऐप के द्वारा 1000 से भी अधिक विशेषज्ञ डॉक्टर जुड़े हुए हैं। जो सभी रोगों के लिए बेहतर मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराते हैं। परिवार का मेडिकल रिकॉर्ड रखकर सुविधा देते हैं।

टॉप हेल्थ एंड फिटनेस एप

Home workout

home workout 2

Fitness App

इस ऐप को 5 करोड़ से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है। इसमें एक्सरसाइज के माध्यम से सुविधा दी जाती है।

  • Cure. Fit
  • Lose weight
  • Healthhifi Me
  • Google Fit

इन सभी ऐप के माध्यम से हेल्थ और फिटनेस की ऑनलाइन सुविधा का घर बैठे लाभ उठाया जा सकता है।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment