Sunday, April 28, 2024
hi Hindi

धर्मशाला में भिड़ेंगे भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच आज

by Vinay Kumar
238 views

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली एक दिवसीय श्रृंख्ला का पहला मैज आज यानी 12 मार्च 2020 को धर्मशाला में खेले जाना है। बीते दिनों न्यूजीलैंड के हाथों टेस्ट और एकदिवसीय श्रृंख्ला में क्लीन स्वीप होने के बाद भारत इस सीरीज का आगाज जीत से करना चाहेगा। वंही भारतीय टीम में कुछ अहम बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं। आज के मैच में हार्दिक पांडया, शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार की वापसी हो सकती है। यह तीनों ही खिलाड़ी बीते लंबे समय़ से इंजरी के कारण टीम से बाहर थे। मैच पर कोरोनावायरस से बचाव को लेकर भी जरूरी तैयारियां की गई हैं। लेकिन फिर भी मैच पर इसका असर देखेने को मिला है धर्मशाला पर होने वाले इस मैच की केवल 40 प्रतिशत ही टिकट बुक हुई हैं। मैच 1:30 बजे से खेला जाएगा।

दक्षिण अफ्रीक की कप्तानी का मौका हाल ही में क्ंविंटन डीकॉक को दिया गया है। आपको बता दे साउथ अफ्रीका की टीम चार साल बाद भारत में एकदिवसीय सीरीज के लिए आई है। इससे पहले 2015 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैचों की सीरीज खेली गई थी जिसमे 3-2 से जीत साउथ अफ्रीका को मिली थी। मैच में कोरोना वायरस के कारण खिलाड़़ियों को फैन्स से भी दूर रहने की सलाह दी गई है।

ऐसा है इतिहास

भारत और द.अफ्रीका के बीच अब तक 84 वनडे खेले गए हैं। इसमें भारत ने 35 तो मेहमान टीम ने 46 जीते हैं, जबकि 3 मैच टाई रहे। इस लिहाज से भारत का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सक्सेस रेट करीब 42% है। भारत में यह दोनों टीमें 51 बार भिड़ी हैं। इसमें भारत ने 27 मैच जीते, जबकि 21 में उसे हार झेलनी पड़ी। घर में भारत का सक्सेस रेट 53% रहा है।

बारिश का असर पड़ सकता है

धर्मशाला के इस मैदान पर आज बारिश का साया भी मंडरा रहा है। अगर बारिश आती है तो मैच को कम ओवरो का किया जा सकता है। टॉस जीतकर फिल्डिंग का फैसला लेना ही सही साबित होगा। अब तक खेले गए कई मैचों में जिस भी टीम ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी की है उनके जीतने के चान्सेस ज्यादा रहे हैं। इससे पहले खेले गए 4 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को केवल एक ही बार जीत हासिल हुई है वंही दूसरी पारी में खेलने वाली टीम ने 3 बार मैच जीता है।

भारतीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, नवदीप सैनी, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पंड्या।

 

दक्षिण अफ्रीकी टीम

क्विंटन डीकॉक (कप्तान/विकेटकीपर), तेम्बा बवुमा, फाफ डू प्लेसिस, बेयूरन हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, जानेमन मलान, डेविड मिलर, लुंगी नगीडी, एनरिक, एंडिल फेहलुकवायो, लूथो सिपाम्ला, जेजे स्मट्स, रसी वान डर डूसेन, काइली वेरेने।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment