Saturday, April 27, 2024
hi Hindi
रोहित शर्मा की रिकॉर्ड लिस्ट (IPL)। Biography OF Rohit Sharma in Hindi

रोहित शर्मा की रिकॉर्ड लिस्ट (IPL)। Biography OF Rohit Sharma in Hindi

by Vinay Kumar
800 views

Rohit Sharma in Hindi (Biography). रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम का वह नाम, जो करोड़ों लोगों की धड़कन है। रोहित शर्मा की रिकॉर्ड लिस्ट इतनी बड़ी है कि हर खिलाड़ी का सपना है के उनके रिकॉर्ड तोड़ सकें। क्या आप भी रोहित शर्मा की रिकॉर्ड लिस्ट के बारे में या फिर रोहित शर्मा के जीवन से जुड़ी कुछ खास और दिलचस्प जानकारियां हासिल करना चाहते हैं। इसके अलावा आपको बता दें कि टी20 विश्वकप के बाद वह टी20 टीम के कप्तान भी बना दिए गए हैं। अब कहा यह भी जा रहा है कि एकदिवसीय क्रिकेट में भी उन्हें कप्तानी की कमान सौंपी जा रही है। अगर हां तो बने रहिए अंत तक। 

भारत में ऐसे कई क्रिकेटर हैं जिनकी तुलना अक्सर दिग्गज बल्लेबाजों से की जाती है। इसमें सबसे ऊपर अगर कोई नाम आते हैं तो वह हैं विराट कोहली और रोहित शर्मा। विराट के बारे में हम आपको पहले ही बहुत कुछ बता चुके हैं। आज बारी है रोहित शर्मा की रिकॉर्ड लिस्ट, नेटवर्थ और उनके निजी जीवन के बारे में जानने की। 

रोहित शर्मा की डेट ऑफ बर्थ – Date OF Birth of Rohit Sharma in Hindi 

रोहित शर्मा रिकॉर्ड लिस्ट - Rohit Sharma Record List

रोहित शर्मा का जन्म भारत के ही राज्य महाराष्ट्र के अंदर नागपुर में 30 अप्रैल 1987 में हुआ था। इसके बाद जब वह डेढ़ साल के थे तो उनका परिवार मुंबई में शिफ्ट हो गया था। रोहित का शुरुआती जीवन अपने मां बाप के बजाय उनके दादा दादी के साथ बीता था। इसका कारण उनके परिवार की कम वेतन था। 

रोहित के क्रिकेट की शुरुआत

रोहित अपने दादा दादी के साथ रहते हुए क्रिकेट खेलने लगे थे। इस दौरान वह अपने दोस्तों के साथ गली क्रिकेट खेला करते थे। लेकिन इसके बाद जब वह छठी कक्षा में पढ़ते थे तो गर्मियों के छुट्टियों के दौरान ही एक क्रिकेट क्लब में खेलने लगे थे। खास बात यह थी कि उन्होंने अपना करियर बतौर बल्लेबाज नहीं बल्कि ऑफ स्पिनर के तौर पर शुरू किया था। 

रोहित शर्मा का डेब्यू 

रोहित शर्मा एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका टीम में चयन विराट कोहली से भी पहले हो गया था।  एक दिवसीय क्रिकेट में रोहित ने 23 जून 2007 को डेब्यू किया था। इसके बाद टी-20 टीम में 19 सितंबर 2007 को डेब्यू करने का मौका मिला था। वहीं टेस्ट क्रिकेट के लिए उन्हें एक लंबा इंतजार करना पड़ा था। वह 2013 में टेस्ट टीम का हिस्सा बने थे। इस दौरान 6 नवंबर 2013 को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। 

रोहित शर्मा रिकॉर्ड लिस्ट – Rohit Sharma Record List

  1. भारत के 280वें टेस्ट, 168वें वनडे और 17वें टी 20 खिलाड़ी है
  2. वनडे में तीन दोहरे शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज है
  3. एकदिवसीय क्रिकेट में उनका अधिकतम स्कोर 264 है, जो एक विश्वरिकॉर्ड भी है
  4. वनडे में सबसे ज्यादा आठ बार 150 या उससे ऊपर के स्कोर बनाए हैं
  5. वनडे में एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने का भारतीय रिकॉर्ड रोहित के नाम है। रोहित ने बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2013 में 209 रनों की पारी के दौरान 16 छक्के लगाए थे
  6. वनडे में एक पारी में सबसे ज्यादा 33 चौके लगाने का विश्व रिकॉर्ड भी रोहित शर्मा के नाम ही है। रोहित ने कोलकाता में श्रीलंका के खिलाफ 2014 में 264 रनों की रिकॉर्ड पारी के दौरान यह रिकॉर्ड बनाया था
  7. वनडे में 29 शतक और भारत की तरफ से फिलहाल उनसे आगे सिर्फ विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर मौजूद हैं
  8. टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज में दूसरे स्थान पर (2633 रन)
  9. टी 20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा शतक (4) लगाने का विश्व रिकॉर्ड 
  10.  टी 20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में डेविड मिलर की बराबरी पर, रोहित ने इंदौर में श्रीलंका के खिलाफ 2017 में 35 गेंदों में शतक जड़ा था
  11. एक विश्व कप में पांच शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज , वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक के मामले में सचिन तेंदुलकर के बराबर (6)
  12.  रोहित शर्मा ने विराट कोहली के साथ वनडे में चार बार 200 से ज्यादा की साझेदारी निभाई है, यह भी एक विश्व रिकॉर्ड है
  13. वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज: 244
  14.  पहले दो टेस्ट में शतक लगाने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय बल्लेबाज है
  15. पहली टेस्ट सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज का खिताब, भारत के सिर्फ चार खिलाड़ियों के नाम यह रिकॉर्ड है।
  16. रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टनम टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाए और ऐसा करने वाले सिर्फ छठे भारतीय बल्लेबाज बने
  17. एक टेस्ट में सबसे ज्यादा 13 छक्कों का विश्व रिकॉर्ड है।
  18. एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 19 छक्के का विश्व रिकॉर्ड है।
  19.  टेस्ट और वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले सिर्फ चौथे बल्लेबाज हैं।

रोहित शर्मा रिकॉर्ड लिस्ट आईपीएल (IPL)

रोहित शर्मा रिकॉर्ड लिस्ट आईपीएल (IPL)

  • रोहित शर्मा कुल मिलाकर ने 4 बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने का गौरव हासिल किया है।
  • सबसे पहली बार वह 2009 में डेक्कन चार्जर्स की आईपीएल विजेता टीम का हिस्सा रहे। उसके बाद अगले तीनों आईपीएल ख़िताब उन्होंने मुंबई इंडियंस को अपनी कप्तानी में जीता। आईपीएल सीजन 2013, 2015 और 2017 में उन्होंने न केवल अपने बल्ले से बल्कि एक कप्तान के तौर पर भी शानदार प्रदर्शन किया।
  • रोहित शर्मा ने अपने आईपीएल करियर में अब तक कुल 173 मैच खेले हैं जिसमें 31.86 की औसत से कुल 4403 रन बनाए हैं, इसमें एक शतक और 34 अर्धशतक शामिल हैं।
  • रोहित शर्मा ने आईपीएल में अभी तक 379 चौके और 149 छक्के लगाए हैं
  • रोहित शर्मा आईपीएल में हैट्रिक भी ले चुके हैं, इन्होंने यह कारनामा 2009 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ किया था जब वह डेक्कन चार्जेर्स के लिए खेलते थे। अभिषेक नायर, हरभजन सिंह और जेपी डुमिनी उनके शिकार थे।

रोहित शर्मा नेट वर्थ – Rohit Sharma Net Worth in rupees

रोहित शर्मा नेट वर्थ - Rohit Sharma Net Worth in rupees

रोहित शर्मा एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने ना केवल रनों में कई किर्तिमान स्थापित किए हैं। बल्कि वह कमाई में भी बहुत आगे हैं। रोहति शर्मा की कुल संपत्ति कितनी है इसके बारे में सही – सही कहना तो थोड़ा मुश्किल है। लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक रोहत की कुल संपत्ति 200 करोड़ रूपए से भी ज्यादा है।

रोहित शर्म से जुड़ी अन्य जानकारी

Rohit Sharma Details
Full Nameरोहित शर्मा
Nic Nameहिटमेन, रो, शाना
DOB30 अप्रैल 1987
Age33 साल
Birth Placeबनसोड, नागपुर
Home Townनागपुर
Father Nameगुरुनाथ शर्मा
Mother Nameपूर्णिमा शर्मा
Brotherविशाल शर्मा (छोटा भाई)
Wifeरितिका
Marriage Date13 दिसम्बर 2015
Childसमायरा (Daughter)
Religionहिन्दू
Casteब्राह्मण
Professionक्रिकेटर
Batting Styleसीधे हाथ बल्लेबाज
T-shirt Number45
Height173 सेमी
Weight72 किलोग्राम
Net Worth227 करोड़
Coachदिनेश लाड

निष्कर्ष

दोस्तों हमने अपने इस खेल में रोहित शर्मा की रिकॉर्ड लिस्ट (ipl) और उनसे जुड़ी जरूरी जानकारी दे दी है। अब अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

7 of the Best Language Learning Apps and Websites

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment