Friday, May 10, 2024
hi Hindi

एशिया 11 और विश्व 11 के बीच इस दिन खेले जाएंगे टी-20

by Vinay Kumar
300 views

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड इसी साल 18 मार्च और 21 मार्च को दो ऐसे मैंचो का आयोजन कराने वाला है जिसका इंतजार हर क्रिकेट प्रेमी कर रहा है। इस दिन एशिया 11 और विश्व 11 के बीच दो टी-20 मैच खेले जाएंगे। यह मैच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अपने फाउंडिंग फादर मुजबीर रहमान की 100 वी साल गिरह के लिए करा रहा है। यह दोनो टी20 मैच शेरे-ए-बांग्ला में खेले जाएंगे।

इसमें एशिया की क्रिकेट टीम के खिलाडी विश्व के बाकी खिलाड़ियों का सामना करेंगे। बताया जा रहा है कि एशियाई टीम में 5 भारतीय खिलाड़ी हो सकते हैं। वंही इस मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिलेगा या नहीं यह अभी तय नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि भारत पाकिस्तान के बीच के हालातों को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि शायद ही पाकिस्तान के खिलाड़ी इस मैच में दिखाई दें।

इसलिए खेले जाएंगे मैच

आपको बता दें कि शेख मुजीबुर रहमान बांग्लादेश के पहले राष्ट्रपति और दूसरे प्रधानमंत्री थे। उनकी हत्या अगस्त 1975 में हुई थी। उन्ही की 100 वी सालगिरह पर इन मैचों का आयोजन किया गया है।

मैच शेड्यूल

यह दोनो मैंच उसी समय खेले जाएंगे जब साउथ अफ्रीका टीम भारत के एक दिवसीय दौरे पर आएगी। पहला मैच 18 मार्च 2020 बुधवार को शाम 6 बजे से शेरे शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा और दूसरा मैच 21 मार्च 2020 को शनिवार शाम 6 बजे ही शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा। इन दोनों मैचों में सर्वश्रेष्ठ अतंराष्ट्रीय खिलाड़़ी शामिल होंगे।

5 भारतीय खिलाड़ी

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत की ओर से विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांडया, जस्प्रीत बुमराम, और रोहित शर्मा खेल सकते हैं, जबकि बाकि 6 खिलाड़ी अन्य एशियाई टीमों से चुने जाएंगे।।

इनका खेलना लगभग तय

वंही विश्व 11 की ओर से इस टीम में वार्नर, स्टार्क, और केम विलियमसन का खेलना लगभग तय है। अब देखना यह होगा कि इस टीम में किसे जगह मिलेगी और किसे नहीं

यादगार होंगे मैच

यह दोनों ही मैच हर लिहाज से बहुत यादगार साबित होंगे। एक दौर ऐसा भी हुआ करता था जब ऑस्ट्रेलिया वर्सेज विश्व 11 होता था, लेकिन इस बार एशिया के बेहतरीन खिलाड़ी विश्व के बाकी खिलाड़ियों के साथ भिड़ते दिखाई देंगे।

पाकिस्तानी फैन्स हो सकते हैं मायूस

इन मैचों में पाकिस्तानी खिलाड़ियों का न होना पाक्सतानी खेल प्रेमियों को नापसंद जरूर होगा। लेकिन पाकिस्तान के लगातार आतंकवाद को बढ़ावा देने की स्थिति के कारण ही यह हो रहा है। आपको बतां दे पिछले 7 सालों में भारत और पाकिस्तान के बीच कोई भी सीरीज नहीं खेली गई है। दोनो ही टीम केवल वैश्विक स्तर पर आमने सामने हुई है।

यह भी पढ़े- इस तरह करे दसवीं के बाद विषय का चुनाव

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment