Friday, May 10, 2024
hi Hindi

इस तरह करे दसवीं के बाद विषय का चुनाव

by Vinay Kumar
212 views

पढ़ाई का मामले में हमारे आस पास छात्रो को सही ज्ञान देने वाले लोग कम ही मिलते हैं। अगर मिलते भी हैं तो वह लोग जो या तो इंजीनीयरिंग करने की सलाह देते हैं या फिर डॉक्टर बनने की। जबकि उससे पहले यह जानना बहुत जरूरी है कि एक छात्र की असल रूचि किस क्षेत्र में है। दसवीं पास करने के बाद भविष्य बेहतर हो उसके लिए यह तय करना बहुत जरूरी है कि छात्र कौन से विषय का चुनाव करता है। यहां से ही किसी भी छात्र के लिए आगे के रास्ते खुलते हैं। लेकिन देखा जाए तो ज्यादतर छात्र इसी समय कंफ्यूज हो जाते हैं और दोस्तो के साथ की वजह से या फिर माता पिता के दबाव में विषय का चुनाव कर लेते है। यह बात फिर उन्हे आगे जा कर बहुत भारी पड़ती है। लेकिन आप मत घबराइए हम आपकी इसमें पूरी मदद करेंगे। चलिए जानते हैं कि आखिर कौन सा विषय आपके लिए सही हो सकता है।

दसवीं के बाद ऐसे चुने अपने विषय

  1. जैसे ही हम दसवीं करते हैं तो हमारे आस पास के लोग हमे अक्सर कहते हैं कि यह विषय चुनो इसमें बेहद स्कोप है, लेकिन ऐसा करना आपके लिए गलत हो सकता है, अगर किसी चीज में स्कोप है भी और आप उसमें अपना पूरा प्रयास ही नहीं कर पाए तो भी वह विषय आपके लिए बेकार ही होगा। इसलिए रुचि के हिसाब से ही विषय चुनें
  2.  विषय का चुनाव करते समय आप किसी काउंसलर या अपने अध्यापको और माता पिता की सलाह ले सकते हैं।
  3. जितने मुंह उतनी बातें जी हां अगर आप ज्यादा लोगों से बातचीत करते हैं और सलाह लेते हैं तो हो सकता है कि आप कंफ्यूज हो जाएं। ऐसे में अपने दिमाग का इस्तेमाल करें और धैर्यपूर्वक फैसलां करें।
  4. जब आप यह तय करें कि आपको कौन सा विषय चुनना है तो इसके बाद आप उससे जुड़ी बाकी जरूरी जानकारियां एकत्रित करे जैसे उस विषय में आगे क्या क्या किया जा सकता है, साथ ही उसके लिए कौन से कॉलेज मौजूद हैं.
  5. अपने लक्ष्य को पहचाने कि आप आखिर बनना क्या चाहते हैं  और उसी तरफ अपने कदम बढ़ाएं
  6. अगर आपकी की कोई हॉबी है जिसे आप प्रोफेशन में बदलना चाहते हैं तो उसके हिसाब से ही अपना विषय चुनें।
  7. आप जिस भी विषय का चुनाव करें उसमें यह जरूर देख ले की आपकी कमजोरी क्या बन सकती है और ताकत क्या बन सकती है।
  8. आप इस बात का ध्यान भी पूरी तरह रखें की आप कोई अधिक जिम्मेदारी न ले यानी पहले अपनी पढ़ाई कंप्लीट करें फिर किसी दूसरे कोर्स की तरफ रूख करें।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment