Sunday, May 12, 2024
hi Hindi

इन पाकिस्तानी क्रिकेटरों पर लगा मैच फिक्सिंग का आरोप

by Divyansh Raghuwanshi
344 views

क्रिकेट दुनिया का सबसे पसंदीदा खेल है। दुनिया में क्रिकेट के फ्रेंस सर्वाधिक मात्रा में है। क्रिकेट से जहां एक ओर कैरियर बनता है तो दूसरी ओर क्रिकेटरों का कैरियर बर्बाद भी होता है। आज हम पाकिस्तान की बात करेंगे जहां के ऐसे खिलाड़ी जिनका मैच फिक्सिंग के कारण कैरियर चौपट हो गया। पाकिस्तानी बोर्ड पीसीबी ने इन पर बैन लगा दिया। मैच फिक्सिंग से पाकिस्तानी क्रिकेटरों को कैरियर के साथ साथ जेल भी जाना पड़ा है।

सलामी बल्लेबाज सलमान बट्ट

21

पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज और कप्तान सलमान बट्ट पर भी स्पॉट फिक्सिंग का आरोप है। स्पॉट फिक्सिंग कर दागी क्रिकेटरों की लिस्ट में इनका नाम शामिल है। इंग्लैंड दौरे के द्वारा लार्ड्स में 2010 में चौथे टेस्ट मैच में स्पॉट फिक्सिंग की थी। सलमान बट्ट ने खुद ही इस बात की पुष्टि कर आरोप भी मान लिया था। सलमान बट्ट ने मैच के दौरान अपने साथी क्रिकेटर गेंदबाज आरिफ और आमिर को नौ गैंद फैंकने के उकसाया था। आईसीसी ने सलमान बट को  साढ़े 3 साल की सजा ही सुनाई थी।

मोहम्मद आसिफ तेज गेंदबाज

mohammed asif 1522326445

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आसिफ मोहम्मद ने भी स्पॉट फिक्सिंग की थी। आईसीसी में 7 साल का बहन भी लगा दिया था। 2010 के लार्ड्स टेस्ट मैच के दौरान मैच फिक्सिंग की थी।

मोहम्मद आमिर तेज गेंदबाज

Amir

पाकिस्तान के युवा गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने भी स्पॉट फिक्सिंग की थी। पाकिस्तानी क्रिकेटर आमिर युवा तेज गेंदबाज पर छोटी उम्र 19 साल में ही फिक्सिंग की। लार्ड्स टेस्ट मैच में फिक्सिंग के तहत नो बॉल की थी। आमिर पर 5 साल का बैन लगा दिया गया था। 2016 में फिर से पाकिस्तानी क्रिकेट में अपने कैरियर की वापसी की। अब आमिर टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले चुके हैं।

सलीम मलिक बल्लेबाज

27 04 2020 saleem malik 20225111

सलीम मलिक पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रहे हैं। सलीम मलिक पर वर्ष 2002 में मैच फिक्सिंग का आरोप लगा था। पाकिस्तान बोर्ड ने उन्हें आजीवन के लिए प्रतिबंधित कर दिया था। सोशल मीडिया पर सलीम मलिक ने अपनी गलती की माफी मांगी और पाकिस्तानी बोर्ड से कहा कि उन्हें क्रिकेट में दूसरा मौका देना चाहिए था। पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने मैच फिक्सिंग से अपने कैरियर को खराब किया है।

मोहम्मद इरफान तेज गेंदबाज

mohammad irfan and gautam gambhir photo credit bcci 1570427522

वर्ष 2017 में पाकिस्तान सुपर लीग में स्पॉट फिक्सिंग में मोहम्मद इरफान दोषी पाए गए। पाकिस्तानी बोर्ड ने मोहम्मद इरफान पर 1 साल का बैन लगा दिया था।

दानिश कनेरिया स्पिनर

danis 3585431 835x547 mपाकिस्तानी स्पिनर दानिश कनेरिया ने भी फिक्सिंग से अपने क्रिकेट कैरियर को बर्बाद कर दिया। इंग्लिश काउंटी मैचों में दानिश कनेरिया पर फिक्सिंग करने का आरोप लगा था। इंग्लैंड क्रिकेट ने लाइफ के लिए क्रिकेट से बैन कर दिया। दानिश कनेरिया का मैच फिक्सिंग से क्रिकेट का कैरियर पूरा नहीं हो पाया। मैच फिक्सिंग में पाकिस्तान के कई दिग्गज क्रिकेटरों का कैरियर खत्म हो गया।

उमर अकमल

umar akmal 1584714012पाकिस्तान के क्रिकेटर उमर अकमल पर सटोरियों से मिलने और जानकारी छुपाने के आरोप में 3 साल के लिए पाकिस्तानी बोर्ड ने बैन कर दिया है। पाकिस्तानी क्रिकेटर मैच फिक्सिंग हो या स्पॉट फिक्सिंग से अपने कैरियर को नुकसान पहुंचा चुके हैं।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment