Monday, May 13, 2024
hi Hindi

व्यक्ति को एक दिन में कितने गिलास पानी पीना चाहिए?

by Yogita Chauhan
632 views

खान-पान को लेकर हर किसी एक लिमिट होती है. जैसे कोई 4 रोटी, दाल और थोड़े से चावल खाकर पेट भर लेता है. वहीं कुछे 4-5 पांच कप चाय से अधिक चाय पीना पसंद नहीं करते हैं. जरूरत से ज्यादा खान-पान करने से ये शरीर के हानिकारक हो सकती हैं. लेकिन पानी के बारे में ऐसा कोई नहीं सोचता है.

इसे कुछ बहुत ज्यादा पीते हैं. जबकि ऐसा करने उनके लिए किसी नुकसान से कम नहीं है. अब सवाल उठता है कि एक दिन में एक व्यक्ति को कितना पानी पीना चाहिए 8, 9 या फिर 10 गिलास. तो इसका जवाब होगा 7 से आठ गिलास पानी एक दिन में एक व्यक्ति के पर्याप्त है.

खाना खाने के कितनी देर बाद चाय पी सकते हैं?

दरअसल, पानी एक ऐसी चीज जिसके बिना कोई रह ही नहीं सकता. खाना खाने के बाद पानी पिया ही जाता है. इससे भोजन आसानी से पच जाता है. साथ ही यह शरीर के सुचारू रूप से काम करने के लिए जरूरी है. इससे बॉडी के सारे इंफेक्शंस, सारे टॉक्सिंस यूरीन के जरिए बाहर निकल जाते हैं.

क्या काले धब्बे वाले केले खाना चाहिए या नहीं? जानिए जवाब

कुछ जानकार तो पानी को लेकर एक खास तरह का सूत्र भी बताते हैं. इसके अनुसार शरीर के वजन में 10 का भाग कर दीजिए. जितना आए उतना लीटर पानी आप दिन में पी सकते हैं. अब आप सोचेंगे कि कम से कम कितना पानी पीना चाहिए. तो उसका फार्म्यूला ये है कि आप एक दिन में जितना भोजन करते है

उसमे दस का गुना कर दीजिये, उतना कम से कम पानी पीना है. जैसे मन लें आप एक दिन में 350 ग्राम भोजन लेते हैं तो उसका दस का गुना कर दीजिए. तो एक दिन में साढ़े तीन लीटर पानी कम से कम आपको पीना चाहिए. अधिकतम के लिए जैसे आपका वजन 60 किलो है इसमें दस का भाग दे दीजिए तो 6 आ गया तो अधिक से अधिक 6 लिटर पानी आपको पीना चाहिए.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment