Thursday, May 16, 2024
hi Hindi

Honda jazz की तुलना Maruti Baleno से

by Sunil Kumar
439 views

Honda jazz

होंडा जैज डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन में उपलब्ध है. इसका डीजल इंजन 1498 सीसी का है जबकि पेट्रोल इंजन 1199 सीसी का है. इसमें लगा ट्रांसमिशन ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों टाइप का है. इसका माइलेज इसके वेरियंट और फ्यूल पर निर्भर करता है. यह 1 लीटर में 18 से 27 किलोमीटर का सफर तय करती है. होंडा जैज 5 सीटर की कार है. इसमें लगा इंजन 1.5 लीटर 98.6 बीएचपी का है. इसमें ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल इनबिल्ट है. इसमें सेफ्टी के लिए ड्राइविंग सीट पर और साथ ही पैसेंजर सीट पर एयरबैग लगे हैं. एयर बैग दुर्घटना होने पर कार में बैठे हैं सभी व्यक्तियों को चोट लगने से बचाता है. इस कार में गर्मी से निपटने के लिए एयर कंडीशनर इनबिल्ट है. यह Honda jazz 7. 35 लाख से 9.2 6 लाख के बीच उपलब्ध है. इसके 7 वेरिएंट मार्केट में उपलब्ध है.

Honda jazz के फीचर्स

images 21

मल्टी फंक्शन स्टेरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियल व्यू मिरर, टच स्क्रीन, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट बटन, इंटरलॉकिंग मार्किंग सिस्टम, एलॉय व्हील, fog लाइट फ्रंट, पावर विंडो रियर, पावर Windows फ्रंट, पैसेंजर एयर बैग, ड्राइवर एयरबैग, पावर स्टेरिंग और एयर कंडीशनर.

IMG 20180802 WA0000 1

Maruti Baleno

मारुति बलेनो में डीजल और पेट्रोल दोनों प्रकार के फ्यूल के इंजन उपलब्ध हैं. इसका डीजल इंजन 1248 CC का और इसका पेट्रोल इंजन 1197 सीसी का है. इसका ट्रांसमिशन मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों टाइप में उपलब्ध है, इसके माइलेज से तुलना Honda जैज से करें तो इसका माइलेज ज्यादा बेहतर है. यह 1 लीटर में 22 से 27 किलोमीटर का सफर तय करती है. बलेनो भी 5 सीटर की है. इसमें लगा इंजन 83.1 बीएचपी 6000 आरपीएम का है. इसमें सेफ्टी के लिए ड्राइविंग सीट और पैसेंजर सीट दोनों पर एयर बैग लगे हैं. इसमें एयर कंडीशनर भी इनबिल्ट है.
बलेनों के फीचर्स

images 22 1
मल्टी स्टेरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियल व्यू मिरर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पावर विंडो रियर व्यू, पावर Windows फ्रंट व्यू, व्हील कवर, ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयर बैग औऱ एयर कंडीशनर.

IMG 20180802 WA0001

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment