Wednesday, May 15, 2024
hi Hindi

नैनो की कमी पूरी करने के लिए पेश है आपकी बजट फ्रेंडली कार

by Nayla Hashmi
660 views

बीते दिनों टाटा कंपनी के द्वारा नैनो के उत्पादन को बंद करने की घोषणा कर दी गई थी जिसके कारण कई लोगों को ना सिर्फ़ हैरानी हुई थी बल्कि दुख भी हुआ था। होना भी था क्योंकि नैनो एक ऐसी ख़ूबसूरत कार थी जिसको मिडिल क्लास आदमी अपने बजट में ही अफोर्ड कर सकता था।

4DC16F2A 8929 4975 A00F A95258A21858

एक तरह से नैनो उनके सपनों को पूरा करने का एक बेहतरीन ज़रिया थी। इस तरह अचानक नैनो के उत्पादन को बंद करने से उनके सपनों को काफ़ी क्षति पहुँची लेकिन कहते हैं कोई चीज़ इसीलिए खो जाती है ताकि उससे बेहतर कुछ खोजा जा सके।

इसी कड़ी में हम आपको बताते चलें कि लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए नैनो की तरह ही एक बजट फ्रेंडली कार ईजाद की गई है। सबसे ख़ास बात तो यह है कि यह कार देखने में बहत क्यूट है और इसकी क़ीमत नैनो से भी कम है।

37224E3A 0366 4FDF BFE7 8D4F2C2EC512

जी हाँ, मशहूर बाइक निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने लोगों के सपनों को साकार करने के लिए बेहद कम क़ीमत पर जल्द ही एक कार को पेश करने की घोषणा की है।इस कार का नाम क्यूट है और सबसे दिलचस्प बात यह है कि यह कार अपने नाम के अनुरूप ही बेहद क्यूट है।

कम्पनी के द्वारा इस कार को दिल्ली ऑटो शो में साल 2012 में RE60 के नाम से पेश किया गया था लेकिन उस समय इस कार को लोगों के लिए लॉन्च होने की अनुमति नहीं मिल पाई थी। चूंकी यह कार क्वाड्रीसाइकिल थी अतः यह साल 2012 में लॉन्च नहीं हो पाई लेकिन इस साल इन वाहनों की एक अलग श्रेणी बना दी गई है अतः अब यह कार सार्वजनिक रूप से लोगों के लिए लॉन्च की जाएगी।

87041F18 E0A1 43E7 AEDE 4E2643C538C0

इस कार की खासियत यह है कि यह प्रदूषण की बेहद कम मात्रा उत्पन्न करती है। अन्य वाहनों की अपेक्षा यह 37 प्रतिशत कम कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ती है।

इस कार की क़ीमत लगभग 1 लाख 28 हज़ार रुपये है और तो और यह कार कम ईंधन की खपत करती है। इस कार के इंजन को सीएनजी, एलपीजी और पेट्रोल तीनों पर ही चल सकने के आधार पर बनाया गया है। यह कार अपनी अधिकतम स्पीड 70 किलोमीटर प्रतिघंटा शो करती है।

कुल मिलाकर हम कह सकते हैं कि जल्द ही हमारे सपनों को पंख मिलने वाले हैं। अब देखना यह है कि यह कार सड़कों पर क्या धमाल कर पाती है!

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment