Saturday, April 27, 2024
hi Hindi

कोरोना का असर आईपीएल पर भी, जुलाई से सितंबर में हो सकता है शुरू

by Vinay Kumar
397 views

कोरोनावायरस का असर हर जगह दिखाई दे रहा है, फिल्मों से लेकर सोशल इवेंट्स और खेल कोई भी इस वायरस के कहर से बच नहीं पाया है। बीते दिनों साउथ अफ्रीका और भारत के बीच खेली जाने वाली एकदिवसीय श्रृंख्ला के तीनों मैच रद्द कर दिए गए। वंही अब इसी के चलते आईपीएल का 13 वां सीजन भी कुछ समय आगे खिस्का दिया गया हैं। जंहा पहले आईपीएल 29 मार्च से शुरू होने थे अब 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि आईपीएल जुलाई से  सितंबर के बीच ही हो सकते हैं।

फ्रेंचाईजियों से नहीं बनी बात

टूर्नामेंट को लेकर हाल ही में बीसीसीआई और फ्रेचाइजियों की एक मीटिंग हुई थी जिसमें आईपीएल को छोटा करने की बात पर फैसला होना था। यानी मैचों की संख्य कम की जाए। लेकिन फ्रेचाइजियो ने इस पर एक मत नहीं दिखाया जिसके चलते आईपीएल में उतने ही मैच खेले जाएंगे। लेकिन ताजा हालातो को देखते हुए ऐसा लग नहीं रहा कि यह टुर्नामेंट अप्रैल में हो भी पाएगा। हालांकि इस पर अंतिम फैसला 15 अप्रैल के बाद ही आएगा, लेकिन इसी साल होने वाले टी-20 विश्वकप भी सबसे बड़ी चुनौती भी बन कर उभर रहा है। ऐसे में क्या सभी खिलाड़ी एक के बाद एक इतने बड़े टूर्नामेंट को उतनी ही बेहतर तरीके से खेल पाएंगे।

स्लॉट खाली मिलने पर नया शेड्यूल तय होगा

2009 में आईपीएल द. अफ्रीका में 37 दिनों के अंदर खेला गया था। यह पांच सप्ताह और दो दिन के अंदर खत्म हो गया था।अगर स्लॉट मिलता है तो आईपीएल के कुछ मैच भारत और कुछ मैच बाहर खेले जा सकते हैं। या फिर टूर्नामेंट को पूरी तरह से बाहर भी कराया जा सकता है।

इसलिए हो सकता है जुलाई से सितबंर के बीच

बताया जा रहा है कि यह पूरा टूर्नामेंट जुलाई से सितंबर के बीच ही खेला जा सकता है। क्योंकि ज्यादातर खिलाड़ी उस समय किसी सीरीज में नहीं खेल रहे होंगे। लेकिन अक्टूबर से होने वाले टी-20 विश्वकप में यह खिलाड़ी थकान के कारण परेशान न हो जाएं यह भी एक सवाल है। इसके अलावा एशिया टी-20 भी खेला जाएगा। साथ ही भारत और श्रीलंका के बीच भी एक सीरीज खेली जाएगी। खैर आईपीएल तब ही खेला जाएगा जब दुनियाभर के ज्यादातर खिलाड़ी किसी जगह व्यस्त न हो।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment