Wednesday, May 15, 2024
hi Hindi

कोरोना टाइम में अपनी गाड़ी को इस तरह रखें साफ

by Vinay Kumar
503 views

कोरोना कितनी भयंकर बीमारी है यह आज पूरा विश्व जानता है। आज दुनिया के लगभग 197 देशों को चपेट में लेने वाला कोरोना वायरस आप तक भी बहुत आसानी से पहुंच सकता है। इसलिए इसकी रोकथाम के लिए दुनियभर की सरकारो ने अपने अपने देश में लॉकडाउन कर डाला है। लेकिन अभी भी ऐसे बहुत से विभाग और उनके कर्मचारियों को काम पर जाना पड़ रहा है। इनमें लोग अपनी निजी कारो का भी इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन यह भी हो सकता है आपकी गाड़ी के डोर हैंडल वगैरा पर यह वायरस मौजूद हो, या फिर कार के किसी अन्य हिस्से में। इस कोरोना टाइम में आप अपनी गाड़ी को कैसे इस वायरस से फ्री रख सकते हैं हम आपको बताते हैं।

 सबसे पहले खुद को स्वच्छ रखें

car clean

कोरोना से खुद को बचा कर रखने का सबसे आसान तरीका यह है कि आप सबसे पहले खुद को साफ रखें। अगर आप ने बीते दिनों से लेकर अब तक गाड़ी का इस्तेमाल किया है तो सबसे पहले उसे पूरी तरह सैनटाइजड करें। अभी गाड़ी धुलवाने के लिए कंही न जाएं बल्कि खुद ही उसकी सफाई करें, साथ ही गाड़ी के स्टेअरिंग को पूरी तरह सैनेटाइजर से साफ करें। साथ ही दरवाजा खोलने से पहले भी उस पर सैनेटाइजर का इस्तेमाल जरूर करें।

कार केबिन का साफ रखें

712 CgkoRzL. SX425

कार के कैबिन से लेकर उसके मैट तक साथ ही कार में लगे शेड्स और रेन वाइजर को भी साफ रखें। अभी भले ही देश में लॉकडाउन हो, लेकिन ऐसा हो सकता है कि आपके ऑफिस में काम करने वाले लोग आपके साथ आने जाने की बात कंहे तो, ध्यान रहे गाड़ी में खुद भी मास्क लगाएं और दूसरों को भी लगाने के लिए कंहे। इसके अलावा यह भी ध्यान रखे की गाड़ी के भीतर कंही भी गंदगी, कूढ़ा या घूल न जमी हों। गाड़ी के हर हिस्से में सफाई बना कर रखें।

 बार-बार छुने वाली जगहों पर ज्यादा ध्यान दें

853aa68b45f44153a42b21664960ba57 A

हम गाड़ी के अंदर अक्सर बहुत सी चीजों को बार बार छूते हैं, जैसे कार के विंडो बटन, कार के अंदर और बाहर के हैंडल, गेयर बॉ्कस डैशबोर्ड और कार में मौजूद इंफोटेंमेंट सिस्टम। गाड़ी के इन पार्टस् को बार बार साफ करें। गाड़ी चलाते समय या आमतौर पर भी अपने चेहरे को न छूएं। जितना हो सके उतनी सफाई पर ध्यान दें और अगर हो सके तो गाड़ी चलाते समय गल्वस का इस्तेमाल करें।

 सीट लेदर और कवर की सफाई

bigstock Dry cleaning of car interior w 278608309

वायरस कार के सीट कवर, लेदर को अपना घर बना सकते हैं। इन पर वायरस आते हैं तो आपके हाथों, कपड़ों तक आसानी से पहुंच सकते हैं। इसके साथ, हेडरेस्ट्स, सीटबैक पॉकेट्स, बैकरेस्ट्स और आर्मरेस्ट्स ऐसी कई जगहें हैं जिन्हें रेगुलर साफ किया जाना चाहिए। इसकी सफाई के लिए आप पानी में शैम्पू मिलाकर हल्के गीले कपड़े से साफ कर सकते हैं। हो सके तो रात के वक्त कार में कोई कीटनाशक स्प्रे कर देना चाहिए। इससे कार में मौजूद सभी तरह के कीटाणु और वायरस खत्म हो जाएंगे।

एयर कंडीशनर की सफाई

853aa68b45f44153a42b21664960ba57 A

कार का सबसे खतरनाक हिस्सा होता है वह भाग जंहा तक व्यक्ति के खांसने और छींकने के छीटे तो पहुंच जाते हैं लेकिन सफाई करना बहुत मश्किल हो जाता है। उन्ही में से एक हैं गाड़ी का एसी। एसी चलाते ही आपको मालूम भी नहीं होगा और वायरस उसके जरिए आसानी से पहुंच जाएगा। इसलिए एसी को सैनेटाइजड करना न भूले। एसी के सभी वैंट्स को पूरी तरह साफ रखें तभी आप इस वायरस से खुद को और बाकियों को बचा पाएंगे।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment