Sunday, May 19, 2024
hi Hindi

महिंद्रा एक नये और शानदार लुक के मॉडल के साथ दौड़ने के लिये है तैयार.

by Sunil Kumar
285 views

महिंद्रा की एक नयी कार MPV U321 इन दिनों टेस्टिंग पर देखी जा रही है. यह कार इसी साल सितम्बर में लांच हो सकती है. इसकी साइज बड़ी है जिससे इसे मल्टीपरपज के हिसाब से देखा जा रहा है. यह कार भारत में महिंद्रा की सबसे महंगी कार होगी. इसके लांच होने का अनुमानित मंथ सितंबर माना जा रहा है लेकिन वही सूत्रों की माने तो कहा जा रहा है कि इससे पहले भी लांच हो सकती है क्योंकि इसकी टेस्टिंग भी चल रही है. अभी इस कार का आधिकारिक नाम नही दिया गया है, जल्द ही उम्मीद है की महिंद्रा कंपनी इसके बारे में मार्केट में जिक्र करें. यह कार चेन्नई में देखी गयी है. इस MPV में ऑटोमेटिक क्लाइमेंट कंट्रोल और थ्री स्पोक स्टेरिंग व्हील है और साथ ही इसमें बड़े बड़े आकार के एयर कंडीशन वेंट्स लगे हुए है. इस कार का इंजन 1.6 लीटर का है जो पेट्रोल और डीजल दोनों तरह का है. इसमें दोनों तरह के मैन्युअल और ऑटोमेटिक गियर बॉक्स दिए जाने की उम्मीद है. इसमें कई आराम दायक पार्ट्स लागाये गये हैं.

https://bit.ly/2Ll7deM

महिंद्रा कंपनी कितनी है, भरोसेमंद-
महिंद्रा कंपनी पैसेन्जर वाहन की टॉप टेन कंपनियों में शामिल है. महिंद्रा ने इसी साल बोलोरो की दस लाख यूनिट से ज्यादा गाड़ियां बेचीं है. इस कंपनी पर लोगों के विश्वास मजबूत है जो 2017 और 2018 के वित्तीय वर्ष में 23% की ग्रोथ उसका परिणाम है.

जून 2108 में किस कंपनी का रहा दबदबा.

images
जून 2018 में मारुति सुजुकी का दबदबा रहा है. SIAM ने पिछले महीने की लिस्ट जारी की है, जिसमें मारुति सुजुकी की कई कारें खूब बिकी. पिछले महीने मारुति सुजुकी की डीज़र रही लोगों की पसन्द और 24000 हजार से अधिक बिकी है. इसके बाद मारुति ही की स्विफ्ट ने खूब अच्छी कमाई की और यह कार 17000 हजार से अधिक एक ही महीने बिक गयी. अब देखना यह है कि जुलाई महीना किसके नाम होता है.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment