Monday, May 6, 2024
hi Hindi

चीन में कोरोना वायरस के 42000 मामले आए सामने, अर्थव्यवस्था पर भी पड़ा असर

by Vinay Kumar
371 views

चीन से फैला कोरोना वायरस अब एक भयंकर रूप ले लिया है। अब तक चीन में इस वायरस से 1000 से ज्यादा लोगो की मौत हो चुकी है और अब तक कोरोना वायरस से जुड़े 42000 मामले चीन में सामने आ चुके हैं। बीते दिन यानी 10 फरवरी को कोरोना वायरस से 108 मौत हो गई है और करीब 2,478 नए मामले सामने आए हैं।

इतने लोगो की मौत

कोरोना वायरस से अब तक कुल 1016 लोगो की मौत हो गई है। वहीं हर रोज इससे जुड़े ढेरो मामले सामने आ रहे हैं। चीन के बीजिंग, तिआंजनि, हीलोंगजियांग, अनहुड और हेनान में इसके सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं।

शहर हुए सुंसान

चीन से फैला यह भयंकर वायरस अब बहुत ही विनाशकारी रूप ले चुका है। यह वायरस पहले सिर्फ नॉनवेज के जरिेए फैल रहा था, जबकि अब चीनी वैज्ञानिको ने इस बात की पुष्टि की है कि यह वायरस अब हवा के जरिए भी फैलने लगा है। अब वक्त ऐसा आ गया है कि चीन के कुछ शहर पूरी तरह विरान होने लगे हैं। आम लोगों ने इससे बचने के लिए खुद को घरों में कैद कर लिया है।

अर्थव्यवस्था हुई सुस्त

चीन में फैले इस कोरोना वायरस का असर अब चीनी अर्थव्यवस्था पर भी पड़़ने लगा है। बाहरी देशों में लोग चीन के प्रोडक्ट खरीदने से गुरेज करते दिखाई दे रहे हैं। यंहा के होटल्स ने सैलानियो की बुकिंग का पैसा लौटा दिया है। साथ ही यहां पर स्टारबक्स, ह्यूंडाई, और फर्नीचर बनाने वाली कंपनी आइकिया ने भी अपना ऑपरेश्नल वर्क कुछ समय के लिए रोक दिया है।

बाजार दुकान सब है बंद

चीन के वुहान शहर में किसी भी तरह के प्रोडक्ट के निर्माण अभी रुका हुआ है। पहले ही नए साल के चलते चीन में काम देर से शुरू हुआ था अब इस वायरस के चलते बाजार दुकान सब ठप हो गए हैं। विशेषज्ञो की माने तो जब तक इस वायरस का असर खत्म नहीं होगा यंहा की अर्थव्यवस्था पटरी पर नहीं लौटेगी।

WHO ने लिया यह फैसला

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने हाली ही में विशेषज्ञो की टीम को चीन के लिए भेज दिया है ताकि इस वायरस से जल्द से जल्द निपटा जाए। विशेषज्ञो की माने तो कोरोना वायरस विषाणुओं का एक बड़ा समूह है, लेकिन इनमें से केवल छह विषाणु ही लोगों को संक्रमित करते हैं। इसके सामान्य प्रभावों के चलते सर्दी-जुकाम होता है, लेकिन ‘सिवीयर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोमट (सार्स) ऐसा कोरोना वायरस है जिसके प्रकोप से 2002-03 में चीन और हांगकांग में करीब 650 लोगों की मौत हो गई थी।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment