Saturday, May 4, 2024
hi Hindi
COVID Second Wave

क्या और खतरनाक होगा कोरोना का नया स्ट्रेन?

by Divyansh Raghuwanshi
200 views

कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर दुनिया में डर फैल रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओ का कहना है कि दुनिया भर में बन रही वैक्सीन इस नए स्वरूप से भी लड़ने में मददगार है।

ब्रिटेन में कोरोना का नया स्वरूप लोगों में डर का माहौल पैदा कर रहा है। कोरोनावायरस की वैक्सीन पर सभी को भरोसा है। दिसंबर के महीने में ब्रिटेन में 38% तक कोरोना के मामले बढ़ गए हैं। ब्रिटेन के वैज्ञानिक लॉकडाउन लगाने की मांग कर रहे हैं। खतरा तेजी से बढ़ रहा है। 

कोरोना संक्रमण की वजह से पूरी दुनिया वैक्सीन के टीके का इंतजार कर रही है। ब्रिटेन में टीकाकरण का कार्यक्रम शुरु हो गया है। 8 दिसंबर से ब्रिटेन में टीका देना शुरू किया है। अब तक करीब 6 लाख लोगों को टीके लग चुके हैं। कोरोना संक्रमण को रोकना बहुत आवश्यक है। हर सप्ताह 10 लाख लोगों को टीका लगाना आवश्यक है। कोरोनावायरस का नया स्ट्रेन ब्रिटेन में तबाही कर रहा है। यहां पर करीब 70 से 100 फ़ीसदी संक्रमण बढ़ा है और तेजी से नए मामले बढ़ रहे हैं। यह काफी चिंता का विषय है।

अमेरिका में वैक्सीन की शुरुआत

 

अमेरिका में कोरोना टीकाकरण शुरू हो गया है। टीकाकरण अभियान तेजी से चल रहा है जिससे लोगों में टीका को लेकर भ्रम दूर हो गया है। पहले अमेरिका के लोग टीका लगवाने को तैयार नहीं थे। अब जैसे-जैसे टीकाकरण बढ़ा रहा है, तो लोगों का विश्वास मजबूत हो गया। अमेरिका की वैक्सीन फाइजर और मार्डना के रूप में वैक्सीन उपलब्ध है। कोरोनावायरस ने सबसे ज्यादा तबाही अमेरिका में मचाई है। दो करोड़ से ज्यादा कोरोना संक्रमितो का आंकड़ा सिर्फ अमेरिका में है। 

यूरोपीय देशों में कोरोना महामारी का रूप भयानक है। न्यूयॉर्क में पिछले कुछ दिनों में वायरस की टेस्टिंग कराने वालों की लंबी कतार लग रहे हैं। अधिकतर युवा 20 से 30 साल की आयु के लोग हैं। युवा वायरस को लेकर काफी चिंतित हैं वह नहीं चाहते कि माता-पिता में यह संक्रमण हो जाए। न्यूयॉर्क में फिर बीमारी फैल रही है। अप्रैल-मई जैसी स्थिति फिर से ना बने इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। अमेरिका के 25 राज्यों में वायरस से रिकॉर्ड तोड़ मौतें हुई है।

इजरायल में कोरोनावायरस संक्रमण

इसराइल की सरकार ने कोरोनावायरस देखते हुए पूरे देश में तीसरी बार लॉकडाउन लगाया है। इजराइल में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लगाया गया है। इसराइल सरकार ने कोरोना का टीकाकरण शुरू कर दिया है। 90 लाख आबादी वाले देश इजराइल में 4 लाख से भी अधिक कोरोनावायरस संक्रमण के मामले आ चुके हैं। लॉकडाउन के नियम को लेकर इजराइल सरकार काफी सख्त है। शाम 5:00 बजे से लेकर सुबह तक कोई भी व्यक्ति अपने घर से 1 किलोमीटर ज्यादा दूर नहीं जा सकता। 

इजराइल सरकार ने ऑफिस आने जाने वालों को छूट दी है। लोगों को होम डिलीवरी की सुविधा दी गई है। इजरायल का टीकाकरण शुरू हो चुका है। अभी इसमें उम्र दराज लोगों, स्वास्थ्य कर्मियों और एसेंशियल वर्कर्स को टीका लगाने का काम किया जा रहा है। कोरोनावायरस का नया संक्रमण ना बढ़े इसके लिए कदम उठाए जा रहे हैं। दुनिया में कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए सरकारें काफी सतर्क हैं। जल्दी से जल्दी सभी देश टीकाकरण का कार्यक्रम आरंभ करना चाहते हैं।

 

Will take rest at home after Coronavirus is over

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment