Saturday, May 18, 2024
hi Hindi

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना अमेरिका, ट्रम्प द्वारा दिया गया आश्वासन

by Vinay Kumar
166 views

आज दुनिया एक ऐसी महामारी से जूझ रही है कि बड़े बड़े देश और विश्व में सबसे शक्तिशाली देश माने जाने वाले अमेरिका ने भी इसके सामने घूटने टेक दिए है। अब तक दुनियाभर में कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगो की संख्या 1,015,728 तक पहुंच गई है, यह बीमारी अब तक करीब 53000 से ज्यादा लोगों को मौत की नींद सुला चुकी है। अकेले अमेरिका में इसके सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं, अब तक अमेरिका में करीब 2 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित लोग पाए गए हैं। महज एक ही दिन ही में अमेरिका में 1 हजार से ज्यादा लोगो की मौत हो गई है और लगातार इसके केस में इजाफा होता जा रहा है।

ट्रंप ने दिया था आश्वासन

इटली के बाद अमेरिका ही एक ऐसा देश है जिसमें कोरोना से सबसे अधिक लोगों ने जान गंवाई हैं। कोरोना से अब तक अमेरिका में करीब 5000 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके है। वंही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अपने देश के नागरिकों इस बात का आश्वासन दिया कि वह कोरोना के खिलाफ बहुत मजबूती से लड़ाई लड़ रहे हैं। अमेरिकी लोगों को इस बीमारी से निजाद मिल सके उसके लिए सोशल डिस्टे्सिंग का पालन किया जा रहा है। इलाज के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं, साथ ही देश के गरीब और जरूरत मंद लोगों को आर्थिक मदद भी मुहैया कराई जा रही है। वंही अमेरीका के लोग इस बीमारी की वजह से खासे डरे हुए हैं।

2 लाख से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका

सबसे ज्यादा खराब हालात न्यूयॉर्क में हैं जहां अब तक 2,373 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना का गढ़ बन चुके न्यूयॉर्क में 92,381 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं।डेलीमेल अखबार ने एक्सपर्ट्स के हवाले से आशंका जताई है कि आने वाले समय में यह त्रासदी और विकराल रूप धारण करेगी। कम से कम 2,00,000 लोगों के मारे जाने की आशंका है। एक्सपर्ट्स को डर है कि न्यूयॉर्क के बाद अगला केंद्र डिट्रॉइट होने वाला है। मिशिगन में पहले ही दिन में मरने वालों का आंकड़ा दोगुना हो चुका है।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment