Saturday, May 18, 2024
hi Hindi

अमेरिका में एक बाघिन कोरोना पॉजिटिव, कई अन्य जानवरों में दिखे कोरोना लक्षण

by Vinay Kumar
224 views

कोरोना वायरस अब एक ऐसी भयंकर शक्ल लेता जा रहा है, इसके संक्रमण में आने वाले लोगों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ती जा रही है। दुनियाभर में कोरोना के मामले लगभग 13 लाख के आस पास पंहुच गए हैं, इसके अलावा दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के कारण करीब 74 हजार से ज्यादा लोगों की जान भी जा चुकी है। दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रह हैं और अब न्यूयॉर्क से ही एक ऐसी खबर आई है, जिसके बाद पूरी दुनिया डर गई है। दरअसल न्य यॉर्क में एक मामला सामने आया है जंहा एक बाघिन को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

न्यूयॉर्क के चिड़ियाघर से आया है पहला मामला

यह खबर न्यूयॉर्क के ब्राक्नस जू से आ रही है, बताया जा रहा है कि यह दुनिया का पहला मामला है जब किसी जानवर को इस वायरस से संक्रमित पाया गया है। चिड़ियाघर प्रशासन ने बताया है कि यह वायरस यकीनन चिड़ियाघर के ही किसी व्यक्ति से इस बाघिन को मिला है। इस बाघिन का नाम नादिया है। नादिया में पहली बार कोरोना के लक्षण 27 मार्च 2020 को दिखने शुरू हुए थे, अचानक बाघिन को सूखी खासी होने लगी, इसके बाद उसने खाना खाना छोड़ा दिया। डॉक्टर ने जब जांच की तो नादिया की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई।

कुछ अन्य जानवरों को भी है सुखी खासी

इसके साथ साथ चिड़ियाघर में कई अन्य जानवरो में भी सूखी खासी पाई गई है, हालांकि इन जानवरों की जांच पूरी नहीं हुई तो लिहाजा इन्हे अभी कोरोना पॉजिटिव नहीं माना जा सकता। लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने नादिया समेत इन सभी जानवरों  क्वेरंटाइन में रखने के निर्देश जारी किए हैं, साथ ही अमेरिका के सभी चिडि़याघरों कोरोना से अब कोई जानवर संक्रमित न हो इसके लिए पुख्ता इंतजाम करने को कहा गया है।

अमेरिका में जा सकती हैं 2 लाख जाने

खुद विश्व में शक्तिशाली मानने वाले अमेरिका की भी कोरोना ने नींद उड़ा रखी है। अब तक दुनिया में सबसे अधिक मामले अमेरिका में ही दर्ज किए गए हैं। अमेरिका में अब तक कोरोना के करीब 3,67,000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। अब तक यह वायरस 10 हजार से अधिक अमेरिकी नागरिकों की जान ले चुका है। ऐसे में अमेरिका के सामने एक नई चुनौती दिखाई दे रही है। अगर यह कोरोना वायरस इसी तरह जानवरों में भी फैलता रहा तो अमेरिका बहुत बड़े धर्म संकट में फंस जाएगा। साथ ही अमेरिका के ताजा हालातों को देखते हुए वंही के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा तो यह तक कह दिया गया है कि कोरोना से अमेरिका में करीब 2 लाख जाने जा सकती है।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment