Tuesday, May 14, 2024
hi Hindi
whatsapp msg

व्हाट्सएप मैसेंजर एप से जल्द खरीद सकेंगे स्वास्थ्य बीमा

by Divyansh Raghuwanshi
162 views

व्हाट्सएप मैसेंजर भारत के उपयोगकर्ताओं को इस साल के अंत तक एक नई खुशखबरी देने जा रहा है। अब व्हाट्सएप भी वित्तीय सेवाओं तक अपनी पहुंच बढ़ा रहा है। व्हाट्सएप ने बुधवार के दिन कहा था कि भारत में लोगों के लिए वह स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराएगा।

यह स्वास्थ्य बीमा किफायती स्केच साइज के होंगे, जिनको खरीदा जा सकेगा। आपको स्केच साइज बीमा योजना के बारे में बता दें कि यह खास जरूरतों पर आधारित होती है। इसके अलावा इसमें बीमा कवर और प्रीमियम दोनों ही कम होते हैं।

बीमा वास्तव में कंपनी और बीमा लेने वाले व्यक्ति के बीच एक अनुबंध या कॉन्ट्रैक्ट होता है। इस अनुबंध के अंतर्गत बीमा कंपनी बीमा लेने वाले व्यक्ति से एक निश्चित धनराशि लेती है इसी धनराशि को प्रीमियम कहते हैं। जिस व्यक्ति का बीमा है उसको अगर कुछ नुकसान होता है तो इस स्थिति में पैसे मिलते हैं।

फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी ने हाल ही में कहा है कि अब भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक भागीदार बन चुके हैं इसीलिए देश भर (वर्तमान में दो करोड़ उपयोगकर्ताओं तक) में पेमेंट फैसिलिटी उपलब्ध है। 

व्हाट्सएप के प्रमुख अभिजीत बोस ने यह कहा

फेसबुक कार्यक्रम ‘फ्यूल ऑफ इंडिया 2020’ में भारत में व्हाट्सएप के प्रमुख अभिजीत बोस ने कहा है, की वह भारत में 40 करोड़ से अधिक व्हाट्सएप के सक्रिय उपयोगकर्ताओं के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह व्हाट्सएप के लिए काफी गर्व की बात है। हमारी टीम की यही कोशिश रहती है कि हम लोगों को दूसरे लोगों से जोड़ें। इसमें हम सुरक्षा, सरलता, विश्वसनीयता जैसे कई साधन प्रदान करेंगे। भारत में हम आने वाले समय में और भी विस्तार करेंगे।

इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि वह भारत के छोटे व्यवसायों के लिए डिजिटल माध्यम से मदद करेंगे। इससे यह होगा कि व्हाट्सएप से जुड़े सभी लोग अपने पसंदीदा चीजें बड़े आसानी से खरीद सकेंगे। छोटे व्यवसाय को संचालित करने वाले लोगों को तो फायदा होगा ही साथ में व्हाट्सएप उपयोगकर्ताओं को भी फायदा होगा। इससे डिजिटल भुगतान में भी बढ़ोतरी होगी। 

अभिजीत बोस ने यह भी बताया कि व्हाट्सएप निरंतर कई नई-नई योजनाओं पर काम कर रहा है जिससे यह फायदा होगा कि हर व्हाट्सएप उपयोगकर्ता अपने मोबाइल से ही विभिन्न वित्तीय सेवाएं और अन्य सेवाएं प्राप्त कर सकेंगे। हमारी टीम उम्मीद कर रही है, कि भारत देश में इस वर्ष के अंत में किफायती स्केच साइज स्वास्थ्य बीमा योजना लॉन्च हो जाएगी।

देश की डिजिटल अर्थव्यवस्था में होगी वृद्धि

एक बयान में व्हाट्सएप ने कहा है कि इस साल के अंत में स्केच साइज स्वास्थ्य बीमा लांच होने से देश की डिजिटल अर्थव्यवस्था में भी वृद्धि होगी। इस योजना के आने से अब लोगों को अपने स्वास्थ्य की भी अधिक चिंता करने की जरूरत नहीं होगी। अगर इस योजना में किसी कारणवश लांच होने में देरी होती है तो इसको नए साल के प्रथम महीने में लॉन्च किया जाएगा। लोग अपने व्यापार को बढ़ाकर सशक्त बनेंगे जिससे देश भी आत्मनिर्भर बनेगा। व्हाट्सएप ने कहा है कि हम आने वाले समय में और कई छोटी-छोटी योजनाएं भी लाएंगे।

 

आ गया है Facebook Live का नया ऑप्शन

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment