Tuesday, May 14, 2024
hi Hindi

सैमसंग के गैलेक्सी एम 31 की बिक्री हुई शुरू जानिए क्या है इसमें खास

by Vinay Kumar
210 views

आज हर रोज नई तकनीक के साथ और बेहतर फीचर्स के साथ फोन बाजार में उतारे जा रहे हैं। खैर अगर आप एक एवरेज बजट में बेहतरीन फोन की तलाश में थे तो शायद यह पोस्ट आपके लिए ही है। दरअसल सैमसंग ने गैलेक्सी एम 31 के रूप में बाजार में उतारा है। जिसमें 6000 एमएच की बैटरी के साथ64 मेगापिक्सल का बेहतरीन कैमरा दिया गया है। इस फोन की बिकरी 5 मार्च से शूरू होनी है, इस फोन को आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं। गैलेक्सी एम 31 के भीतर और भी बहुत सी चीजें है जो ग्राहको को अपनी तरफ आकर्षित कर रही हैं।

Galaxy M31 की कीमत

फोन की कनफिगरेश के मुकाबले कीमत बहुत ही जायज रखी गई है।वहीं, कंपनी ने इस फोन के पहले वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और दूसरे वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये रखी है। वहीं, ग्राहकों के लिए यह फोन ऑशन ब्लू और स्पेस ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। गैलेक्सी एम31 को 6 जीबी रैम +64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम +128 जीबी स्टोरेज के साथ बाजार में उतारा है।

स्पेसिफिकेशन

सैमसंग के इस फोन में 6.4 इंच का फुल एचडी डिस्पले दिया गया है जो इसके लूक को काफी प्रीमियम बनाता है। फोन का डिस्पले रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है। इस फोन को इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति को कोई परेशानी न हो इसके लिए इसमें ओक्टा कोर Exynos 9611 का दमदार चिपसेट दिया गया है। वंही यह फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित यूआई 2.0 पर काम करता है।

Galaxy M31 का कैमरा

अगर आप वीडियो या सेल्फी के शौकिन है तो यकीन मानिए यह फोन आपके लिए ही बनाया गया है। फोन में  क्वाड कैमरा सैटअप दिया गया है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद हैं। इसके अलावा यूजर्स को इस फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिला है।

Galaxy M31 की बैटरी

कनेक्टिविटी के लिहाज से कंपनी ने इस फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी जैसे पोर्ट दिए हैं। इसके साथ ही इस फोन में 6,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 15 वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment