Monday, April 29, 2024
hi Hindi

मोबाइल हैकर्स से बचाना है आपका मोबाइल तो जरूर करें यह काम

by Divyansh Raghuwanshi
277 views

स्मार्टफोन हर व्यक्ति के लिए आजकल बहुत जरूरी साधन बन गया है, जोकि छोटे काम से लेकर बड़े बड़े काम करने के लिए सहायता करता है। इसमें किसी को जरूरी संदेश भेजना, एक दूसरों से बात करना, कोई ऑफिशियल वर्क करना शामिल हैं। ऐसे में अगर स्मार्टफोन में कुछ तकनीकी गड़बड़ी आ जाए तो, हमें कई असुविधाओं का सामना करना पड़ता है।

तकनीकी समस्याएं जैसे इंटरनेट का नहीं चलना, मोबाइल में खराबी, मोबाइल को हैकर द्वारा हैक कर लेना इत्यादि दिक्कतें होती हैं। इन सभी दिक्कतों में से सबसे बड़ी दिक्कत यह होती है, कि मोबाइल को हैकर से कैसे सुरक्षित रखे। चलिए तो जानते हैं आखिर आप अपने मोबाइल को हैकर से कैसे बचा सकते हैं?  

ऐप में पासवर्ड का इस्तेमाल

images 9 1

Password Protection

मोबाइल हैक होने से हमारी कई पर्सनल जानकारी (जैसे फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट इत्यादि) चोरी हो जाती है। इन चोरी की गई जानकारियों (डॉक्यूमेंट) का गलत तरीके से इस्तेमाल होने का डर बना रहता है। ऐसे में आप किसी ऐसे विश्वसनीय ऐप की तलाश करें जोकी पासवर्ड के माध्यम से आपकी किसी भी चीज की सुरक्षा कर सके जैसे ऐप, फोटोस, वीडियोस इत्यादि। पासवर्ड को गोपनीय रखे व किसी के साथ शेयर नहीं करें।

मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल

images 7 1

वैसे तो लोग अक्सर फोन में पहले से उपस्थित एस.एम.एस (sms) ऐप का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन हमें ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। इससे हमारा निजी मैसेज चोरी होने की और अधिक संभावना हो जाती है। आप इस समस्या से बचने के लिए किसी अन्य भरोसेमंद ऐप को इंस्टॉल करके मैसेजिंग के लिए उपयोग कर सकते हैं। मैसेजिंग के लिए इंस्टॉल किए गए एप से आप अपनी चैट, फोटो, वीडियो और तमाम डाटा को सुरक्षित रख सकते हैं। इसके साथ-साथ यह ऐप आपको बहुत से प्रकार के फीचर्स भी मुहैया कराते हैं, जोकि मोबाइल में पहले से उपस्थित मैसेजिंग ऐप में नहीं होते हैं।

स्मार्टफोन को समय पर अपडेट करें

images 33 1

इस बात का विशेष तौर से ध्यान रखना चाहिए कि हमें इस स्मार्टफोन को अपडेट समय-समय पर करते रहना चाहिए। आपको स्मार्ट फोन अपडेट करने की सूचना देने वाली नोटिफिकेशन को ऑन रखना चाहिए ताकि आपको अपडेट करने की सूचना समय पर मिल सके। अगर आप स्मार्टफोन को अपडेट नहीं करेगे तो इससे हैकर्स को आपका डाटा चुराने में आसानी हो जाएगी। स्मार्टफोन के अपडेट हो जाने से आपका डाटा तो सुरक्षित रहता ही है, साथ में आपको कई अन्य प्रकार के फीचर्स भी मिल जाते हैं।

थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड

images 8 1

आपको आपके स्मार्टफोन में गलती से भी थर्ड पार्टी ऐप को इंस्टॉल नहीं करना है। अक्सर आपने देखा होगा कि फोन में मैसेज के द्वारा डाउनलोड करने के लिए लिंक आती है। इनसे हमेशा सावधान रहें। इन लिंक पर कभी भी क्लिक ना करें। अगर आपको किसी जरूरत के लिए ऐप डाउनलोड करना भी पड़े तो आप केवल एंड्राइड प्ले स्टोर से ही ऐप को डाउनलोड करें। इसके अलावा आप किसी भी लिंक से ऐप को डाउनलोड ना करें।

 

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment