Tuesday, May 14, 2024
hi Hindi

भारतीय बाजार है चीन के इन स्मार्ट फोन्स का दीवाना

by Vinay Kumar
452 views

आज स्मार्ट फोन सभी की जरूरत बन गया है। हर व्यक्ति के पास एक स्मार्टफोन तो होता ही है। साथ ही समय के साथ साथ लोग किसी एक ब्रैंड या कंपनी पर भरोसा नही बना कर रखते, बल्कि वह हर बार एक नया फोन लेते हैं। ऐसे में अगर भारतीय बाजार की तो यंहा ढ़ेरों कंपनियां हैं जिनके स्मार्ट फोन लोग इस्तेमाल करते हैं लेकिन आज हम आपको चीन की उन कंपनियों के बारे में बताएंगे जो भारत के अंदर बहुत जल्द बहुत ही फेमस हो गए हैं और इनकी बाजार में डिमांड बढ़ती ही जा रही है।

ओप्पो फोन्सOppo Logo Vector - Oppo Smart Phone Logo, HD Png Download - kindpngयह भी एक चीनी कंपनी है जो अपने कैमरा फोन्स के लिए जानी जाती है। आज हर दिन भारत में यह कंपनी न जाने कितने ही फोन बेच देती है। छोटी वीडियो और सेल्फी लेने वाले लोगों को इस कंपनी के फोन बेहद पसंदा आते हैं।

वीवो फोन्स

Trustonic TEE enhances device security of global manufacturer ...

इस कंपनी के फोन अक्सर लोग दमदार प्रफॉर्रमेंस के लिए जाने जाते हैं। इस कंपनी के फोन गेमिंग, म्यूजिक और कैमरा के लिए जाने जाते हैं।  भारतीय बाजार में वीवो के फोन खासे पसंद किए जाते हैं।

वन प्लस

New OnePlus Logo Shows Up Online; Will Reportedly Be Unveiled on ...

यह कंपनी केवल प्रीमियम फोन्स ही बनाती है। वन प्लस के फोन्स अपने यूनीक डिजाइन और फास्ट स्पीड के लिए जाने जाते हैं। भारतीय बाजार में एप्पल और सैमसंग के बाद इसी कंपनी के फोन के लिए मोटी रकम खर्च करते हुए सोचते नहीं हैं।

रियल मी

Exclusive] Realme Will Launch Two New Smartphones in India Soon ...

यह कंपनी सस्ती रेंज में बेहतरीन फोन बनाती है, यह फोन मध्य वर्गीय परिवारे में खासे पसंद किए जाते हैं।

हुआई

What's Going to Happen to Your Huawei or Honor Phone?यह भी एक चीनी कंपनी है, इस कंपनी के फोन भी लोगो के बीच काफी पॉपुलर है, हाल ही में इस कंपनी ने अपना पहला फोल्डेबल फोन बनाया है।

शाओमी, रेडमी, एमआई

Bad Customer Service at BBSR,Odisha. - Customer feedback - Mi ...

शाओमी कंपनी के फोन छोटे से लेकर बड़े लोगों के बाचे में काफी प्रसिद्ध है। यह चीन की सबसे बड़ी स्मार्ट फोन कंपनी है। भारत में इसका व्यापार बहुत तेजी से बढ़ रहा है। शाओमी ने अब भारत में टेलीवीजन बेजना भी शुरू कर दिया है।

जियोनी

Gionee Rumoured to Launch a Monster Phone with 6GB RAM, 128GB ...

भारतीय बाजा में इस कंपनी को आए लगभग एक दशक के आस पास हो गया है। कम बजट में फोन खरीदने वाले लोगों को इस कंपनी द्वारा बनाए फोन बेहद पसंद आते हैं।

लिनोवो या मोटरोला

Motorola and Lenovo's First Jointly Made Phone Planned For Q4 ...गूगल के हाथो खरीदी गई कंपनी कब अमेरिकी से चीनी बन गई लोगों को पता ही नहीं चला। लेकिन आज इस कंपनी का पूरा सेटअप चीन में ही है, और एक चीनी उद्योगपति द्वारा ही चलाई जा रही है।

कूल पैड

Η #कूलपैड ετικέτα στο Twitterयूं तो भारत में इस कंपनी के फोन भारत में लोग कम ही इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कम रेंज में बेहतर फीचर के साथ यह फोन भी बाजार पर अपना हक रखते ही हैं।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment