Thursday, May 16, 2024
hi Hindi

अब घर पर ही बनाइए कुरकुरे मसालेदार हरे मटर

by Yogita Chauhan
264 views

चाय के साथ कुछ चटपटा खाने मिल जाए तो मजा ही आ जाता है. ऐसे ही कई स्नैक्स में से एक है क्रिस्पी मसालेदार हरे मटर.

आवश्यक सामग्री

एक कटोरी हरे मटर (सूखे हुए)
एक छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
एक छोटा चम्मच अमचूर पाउडर
आधा छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर
चुटकीभर हींग
नमक स्वादानुसार
तेल तलने के लिए

विधि

– सबसे पहले हरे मटर को धोकर रातभर के लिए भिगोकर रख दें.
– अगले दिन सारा पानी निकालकर मीडियम आंच में एक प्रेशर कूकर में मटर और ताजा पानी डालकर इसे एक सीटी में उबाल लें.
– ध्यान रहे कि एक ही सीटी लगाएं ताकि मटर ज्यादा न गल जाएं.
– कूकर को ठंडे पानी के नीचे रखे और सारी भाप निकालकर मटर पानी से छान लें.
– अब इन्हें एक सूती कपड़े पर रखकर छाये में ही 2-3 घंटे तक सूखने दें.
– मीडियम आंच में एक कड़ाही में तेल गरम करने के लिए रखें.
– तेल के गरम होते ही मटर डालकर कुरकुरे होने तक तलें. ध्यान रहे कि सारे मटर तेल में डूबे रहने चाहिए.
– मटर के कुरकुरे होते ही इन्हें एक प्लेट में निकाल लीजिए.
– अब इसमें सारे मसाले मिलाएं और ठंडा होने के बाद इसे एक डिब्बे में बंदकर रख लें.
– तैयार है कुरकुरे हरे मटर. जब मन चाहे खाएं और घर आए मेहमानों को भी खिलाएं.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment