Thursday, May 16, 2024
hi Hindi

घर पर ऐसे बनाएं रेस्टोरेंट जैसा सिजलर

by Pratibha Tripathi
278 views

कितने लोगों के लिए : 4

सामग्री :

10-12 बड़े टुकड़े उबली हुई गाजर के
गोभी के 5-6 छोटे-छोटे फूल
2 टे.स्पून उबली हुई हरी मटर
2 टे.स्पून मशरूम के स्लाइस
5-6 बेबी कॉर्न उबाल कर स्लाइस में कटे हुए
1/2 कप उबला हुआ हरा पास्ता
1/2 कप उबला हुआ स़फेद पास्ता
1/2 कप पीजा सॉस
नमक और काली मिर्च स्वादानुसार
पकाने के लिए मक्खन.

विधि :

थोड़ा-सा मक्खन गर्म करके उसमें गाजर को एक मिनट तक तले.

फिर उसमें नमक और काली मिर्च डालें. गोभी के टुकड़ों को नमक मिले गरम पानी में कुछ मिनट भिगोकर निकाल लें.

थोड़ा-सा मक्खन गरम करके गोभी को एक मिनट तक तलकर उसमें भी नमक व काली मिर्च डालें.

जब सर्व करना हो तो सिजलर प्लेट को गैस पर गर्म करके उस पर मक्खन लगाकर उसमें वेजीटेबल्स

पास्ता को सजाकर, 1/2 मिनट प्लेट को गर्म करें. ऊपर से पीजा सॉस पास्ता पर फैलाएं और बहुत थोड़ा-सा मक्खन प्लेट पर डालकर तुरंत सर्व करें.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment