Saturday, May 18, 2024
hi Hindi

International Yoga Day : DDA पार्कों में 15000, कनॉटप्लेस में 10000 लोगों ने एकसाथ किया आसन

by
643 views

भारत सहित कई देशों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया. जहां भारी तादाद में लोगों ने हिस्सा लिया. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को सुबह बारिश के बावजूद भी बड़ी संख्या में लोग अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिये विभिन्न पार्कों और सार्वजनिक स्थानों पर पहुंचे. वहीं डीडीए के एक चचर्ति पार्क में लगभग 9,000 लोगों ने एकसाथ योगाभ्यास कर एक रिकार्ड बनाया.

delhi CPद्वारका के सेक्टर 11 स्थित डिस्ट्रिक्ट पार्क, रोहिणी के स्वर्ण जयंती पार्क और पूर्वी दिल्ली स्थित यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में विशाल योग सत्र का आयोजन किया गया. इसके अलावा डीडीए के सभी खेल परिसरों, इंद्रप्रस्थ स्थित मिलेनियम पार्क, महाराजा अग्रसेन सूरजमल पार्क और तुगलकाबाद स्थित एक्सटेंशन समेत अन्य कई विभिन्न स्थलों पर लोगों ने योगाभ्यास किया.

आयुष मंत्रालय के आधिकारियों के अनुसार लगभग 10,000 लोगों ने एकसाथ कनॉट प्लेस की सड़कों पर और करीब 9,000 लोगों ने रोहिणी स्थित डीडीए के स्वर्ण जयंती पार्क में योगाभ्यास किया. DDA के एक अधिकारी के अनुसार कार्यक्रम बेहद सफलतापूर्वक साबित हुआ. आयोजन स्थल पर बड़ी सी स्क्रीन लगायी थी जिससे लखनऊ में हो रहे योग के मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण हो सके. योगाभ्यास कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले लोगों की संख्या में इस साल काफी इजाफा हुआ है.

cpकार्यक्रम के मद्देनज़र बुधवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर लोगों को प्रवेश एवं निकास में खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.

वहीं योग दिवस के मौके पर बुधवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर रैली स्थल पर योग किया. PM मोदी सुबह 6:30 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गये. पीएम के साथ कार्यक्रम में उत्तरप्रदेश के राज्यपाल राम नाईक, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित 51,000 लोगों ने योग में भाग किया.

yogaलखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए योग को जीवन में नमक के समान इस्तेमाल करने की अपील की. पीएम ने कहा कि जिस तरह भोजन में नमक का महत्व होता है ठीक उसी तरह जीवन में योग का महत्व है. गौरतलब है कि पीएम मोदी 51000 लोगों के साथ योग कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनायेंगे. योग के इस अभूतपूर्व कार्यक्रम की कवरेज लेने के लिए गिनीज बुक की टीम लखनऊ पहुंची हुयी है.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment