Thursday, May 16, 2024
hi Hindi

मानसून सत्र में क्‍या हो सकते हैं बहस के मुद्दे

by sonali
816 views
मानसून सत्र में बहस के मुद्दे
  • संसद के मानसून सत्र में इस बार कई मुद्दे उठ सकते हैं. जैसै जीएसटी, जुनैद, हिसार में इमाम की पिटाई और पश्‍चिम बंगाल मसले को लेकर.
  • किसानों की बढ़ती आत्‍महत्‍या, मध्‍य प्रदेश में किसानों पर गोलीबारी और भीड़ द्वारा मुस्‍लिमों को मारे जाने की घटनाओं पर सरकार को घेरा जाएगा.
  • जीएसटी, किसानों का मसला, जुनैद मर्डर केस और गोरक्षा के नाम पर हो रही हत्‍याओं पर हम लोग सवाल करेंगे.
  • सुस्‍मिता देव कहती हैं कि हमारी बार-बार मांग के बावजूद सरकार ने सेनेट्री नैपकीन पर जीएसटी लगा दी. इसलिए मैं इस मसले को उठाउंगी.
  • जीएसटी से व्‍यापारियों को आ रही परेशानी और लालू परिवार की सीबीआई जांच का मसला उठ सकता है.
  • किसानों और गोमांस के नाम पर पिटाई का मसला.
  • मिश्र का कहना है कि सत्‍ता पक्ष के कुछ सांसद पश्‍चिम बंगाल की घटनाओं को मुद्दा बनाकर उसे उठा सकते हैं.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment