Saturday, May 4, 2024
hi Hindi

जानिए LIC के टर्म प्लान के फायदे, नुकसान और शर्तें

by Vinay Kumar
832 views

आजकल के दौर में सबसे ज्यादा डर अगर आम लोगो किसी चीज का होता है तो वह है उनके जाने के बाद उनके परिवार का क्या होगा। यह सवाल अक्सर ज्यादतर लोगो को परेशान करता ही रहता है, इस डर को खत्म करने के लिए यूं तो बहुत से प्लान मौजूद हैं लेकिन इनमें सबसे बेहतर है टर्म प्लान। इस प्लान के अंदर अगर पॉलिसी धारक की मौत पॉलिसी अवधि के अंदर हो जाती है तो जितने की पॉलिसी है उतना अमाउंट नॉमिनी को मिल जाता है। लेकिन टर्म प्लान के पॉलिसी मैच्योर होने पर कोई लाभ नहीं मिलता…….

(LIC) एलआईसी का टर्म प्लान

काफी पहले से ही ज्यादातर कंपनियां अपने अपने टर्म प्लान को बेहतर बताने की होड़ में लगी हुई थी और अब इस दौड़ में एलआईसी ने भी अपना अनमोल 2 टर्म प्लान लॉन्च कर दिया है। हालांकि इसकी लीमिट 24 लाख ही रखी गई है जो बाकी निजी निजी इंश्योरेंस कंपनी के मुकाबले काफी है लेकिन इसमें ऐसे बहुत से फायदे हैं जिसकी वजह से आप इसे लेने के बारे में सोच सकते हैं। चलिए जानते हैं क्या है इस टर्म प्लान के फायदे।

क्या होगा प्रीमियम

अब पहला खयाल आता है कि अगर इस प्लान को लिया जाता है तो इसका प्रीमियम कितना होगा इसकी समय अवधि क्या होगी। तो आपको बता दें कि अगर आप 15 लाख तक का टर्म प्लान लेना चाहते हैं साथ ही आपकी उम्र 30 है और पॉलिसी टर्म प्लान 20 साल की अवधि के लिए लिया गया है, तो इसका सालाना प्रीमियम केवल 5,345 रूपए का होगा और यदि आप इसे छह महीने या रोज के हिसाब से देंखे तो इसका छह महीने का प्रीमियम 2,727 और रोज का केवल 14 रुपए होगा जो की बहुत ही कम है।

प्रीमियम न भरने पर

टर्म प्लान लेते समय आप इस बात का ध्यान जरूर रखे की अगर आप प्रीमियम नही भरते तो आपको 30 दिन की अतरिक्त मौहलत मिलती है, लेकिन 30 दिन बीत जाने के बाद भुगतान न करने पर पॉलिसी और उससे मिलने वाले सभी लाभ बंद हो जाते हैं।
अगर आप अपनी पुरानी पॉलिसी रिवाजड कराना चाहते हैं तो आपको दो साल के भीतर अपना पुराना प्रीमियम भरना होगा तभी आपकी पॉलिसी रिवाइजड हो पाएगी।

इससे मिलने वाले लाभ

अगर पॉलिसी धारक की पॉलिसी अवधि के दौरान मृत्यु हो जाती है तो बीमित रकम नॉमिनी को दे दी जाती है।
⦁ यदि कोई व्यक्ति इस टर्म प्लान को लेता है तो वह आय़कर विभाग धारा 80सी के तहत टैक्स में छूट से इसका लाभ उठा सकता है
⦁ नॉमिनी को मिलने वाली रकम पर भी नहीं भरना पड़ता कोई टैक्स

पॉलिसी के नुकसान

  • अगर आप टर्म प्लान लेते हैं तो इसके मैच्योर होने पर आपको इसका कोई लाभ नहीं मिलता केवल मृत्यु पर नॉमिनी को ही इसका लाभ मिलता है।
  • अगर आप किसी कारणवश टर्म प्लान का प्रीमियम नहीं भर पाए और आप इसे सरेंडर करना चाहते हैं तो इसमे आपको ये सुविधा नहीं मिलती।

क्या हैं शर्ते

⦁ एल्रआईसी द्वारा दिए जाने वाले टर्म प्लान में आपको कम से कम 6 लाख और ज्यादा से ज्यादा 24 लाख तक की रकम की ले सकते हैं।
⦁ पॉलिसी की अवधि कम से कम 5 साल और अधिकतम 25 साल ही होगी।
⦁ पॉलिसी लेने के लिए कम से कम 18 वर्ष का होना अनिवार्य है।
⦁ प्रीमियम भरने के केवल दो ही विकल्प मिलेंगे पहले छह महीने और दूसरा एक साल

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment