Thursday, May 16, 2024
hi Hindi

2021 में वित्तीय स्थिरता के लिए उठाएं कुछ कदम

by Divyansh Raghuwanshi
333 views

नया वर्ष बहुत सारी खुशियां और सफलताओं भरा होगा। 2020 में हमने कई आर्थिक मुश्किलों का सामना किया। महामारी के कारण लाखों लोगों की नौकरी गई, सैलरी में कटौती हुई और देश में आर्थिक मंदी का दौर का सामना भी करना पड़ा। हम सभी कामना करते हैं कि 2021 वित्तीय स्थिरता लेकर आए। वित्तीय स्थिरता को बनाए रखने के लिए हमें कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाने चाहिए।

  • बाजार में जब भी आर्थिक मंदी का दौर आता है, तो निवेशकों को पैसा बनाने का अच्छा अवसर भी देता है। अनुभवी निवेशक इस कठिन समय में भी पैसा बनाने के लिए महत्वपूर्ण अवसर ढूंढते हैं। इस मंदी के बाजार में न्यूडिटी कम कीमत में उपलब्ध रहती है। जिन लोगों ने फंड में निवेश किया है या उनके पास अतिरिक्त फंड है, तो धीरे-धीरे लम सम निवेश को इक्विटी फंड में निवेश करके बढ़ाना चाहिए।
  • निवेशकों द्वारा लिए गए सही फैसले कम समय में अच्छा रिटर्न दिलाते हैं जिससे वित्तीय स्थिरता बनी रहती है। गिरावट के समय एसआईपी जरूर चालू रखना चाहिए। म्यूचुअल फंड में एसआईपी लेने पर लंबे समय के निवेश में अच्छा फायदा मिलता है। इस साल मार्च और अप्रैल में इक्विटी मार्केट में आई गिरावट से यह पता चला है कि जिन्होंने 3 से 4 वर्षो के अंदर एसआईपी में निवेश किया था। उनके निवेश गिरावट आनी शुरू हो गई थी लेकिन जैसे ही अप्रैल से रिकवरी शुरू हुई तो नवंबर तक बाजार अपनी ऊंचाई पर पहुंच गया। एसआईपी जारी रखने वाले निवेशकों को कम लागत में यूनिट खरीदे और निवेशकों ने बहुत कम लागत पर बहुत जल्दी रिकवरी कर लिया। अब मार्केट बढ़ जाने के बाद जिन निवेशकों ने एसआईपी को रोक कर रखा था। अब वह कहीं अधिक रिटर्न कमा रहे हैं।
  • हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी लेना आवश्यक है। इस महामारी ने हम सभी को इस बात का एहसास दिला दिया है कि हेल्थ पर होने वाला खर्च कितना अधिक होता है। हेल्थ इंश्योरेंस ना होने पर हॉस्पिटल का बिल भरने में सारी जमा पूंजी खर्च हो जाती है। 2021 में हमें यह सार्थक कदम अवश्य उठाना चाहिए। अपने परिवार के स्वास्थ्य के खर्चों को दूर करने के लिए मेडिक्लेम पॉलिसी अवश्य खरीदना चाहिए। हेल्थ कवर इंश्योरेंस लेने से हमारे पैसों का जो अधिक से अधिक हिस्सा बीमारियों में खर्च होता है वह बच जाएगा।
  • अपने परिवार कि कुछ खर्चों को कम करके एक इमरजेंसी फंड अवश्य बनाना चाहिए। अगर हमारे पास इमरजेंसी फंड होता है, तो जरूरत पड़ने पर उससे हम 6 महीनों तक होने वाले खर्चे बच्चों की स्कूल फीस, ईएमआई, बीमा पॉलिसी और छोटे-मोटे खर्च पूरे कर सके। पर्याप्त इमरजेंसी फंड अवश्य बनाकर रखना चाहिए।

2021 हम सभी के लिए अच्छा साबित हो। 2020 से हमें सीखना चाहिए कि हमें अपने परिवार के वित्तीय स्थिति को मजबूत करना आवश्यक है। कम से कम अपने 6 महीने के खर्चे पूरे करने के लिए हमारे पास इमरजेंसी फंड, स्वास्थ्य सेवाओं को बरकरार रखने के लिए हेल्थ पॉलिसी और छोटे छोटे खर्चों को कम करके निवेश करना आवश्यक है। 2021 में ऐसे महत्वपूर्ण कदम अवश्य उठाना चाहिए।

जानिए कौन है भारत की सबसे अमीर महिला

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment