Saturday, May 11, 2024
hi Hindi

कोरोना की वजह से अगले साल खिसक सकता है टी-20 विश्व कप

by Vinay Kumar
293 views

आज पूरा विश्व कोरोना वायरस से की चपेट में है, ऐसे मे इसी साल खेल जगत में बहुत सी प्रतियोगिताएं विश्वस्तर पर होनी थी, लेकिन ताजा हालातो को देखते हुए इन सभी प्रतियोगिताओ पर तलवार लटकती दिखाई दे रही है। ऐसा ही क्रिकेट जगत के टी-20 विश्व कप के साथ भी होता दिख रहा है। यह टूर्नामेंट इसी साल अक्टूबर और नवंबर के बीच होना था। लेकिन अब कोरोना की महामारी के चलते आईसीसी इस पर फैसला लेने में कोई जल्द बाजी नहीं करना चाहता। वंही क्रिकेट जगत के कई ऐसे पूर्व खिलाड़ी हैं जो टी-20 विश्व कप को खाली स्टेडियम में कराने की सलाह दे रहे हैं। लेकिन सूत्रो से यह भी पता चल रहा है कि अगर कोरोना का असर कम नहीं हुआ तो यह टूर्नामेंट अगले साल तक के लिए खिसकाया जा सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोरोना संकट के कारण क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड की अहम सीरीज होनी है। जबकि टूर्नामेंट से ठीक पहले भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 टी-20 की सीरीज खेलनी है। वर्ल्ड कप के बाद भारत मेजबान टीम से 4 टेस्ट और 3 वनडे की सीरीज भी खेलेगा।

आईसीसी का टी-20 विश्वकप को लेकर बयान

एक अंग्रेजी अखबार ने विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से लिखा, ‘‘आईसीसी अगस्त के आखिर में ही वर्ल्ड कप को लेकर कोई फैसला करेगा। मौजूदा समय में कुछ भी साफ नजर नहीं आ रहा है। आईसीसी के लिए लोगों का स्वास्थ्य सबसे ज्यादा जरूरी है। हालांकि, कुछ समय में हालात बेहतर होते हैं, तो क्या कुछ होगा? क्या हो सकता है यदि आईसीसी खुद से फैसला लेकर टी-20 वर्ल्ड कप को मई तक टाल दे। इन पर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। कुछ ही समय में स्थितियां काफी खराब हुई हैं और आईसीसी के लिए वर्ल्ड कप को लेकर कोई फैसला करना काफी कठिन साबित हो रहा है। फिलहाल, हमें आईसीसी के फैसले से पहले कोई अनुमान नहीं लगाना चाहिए।’’

पहली बार खाली स्टेडियम में भी हो सकते हैं मैच

सूत्र के मुताबिक, ‘‘सबकुछ एक प्लानिंग के तहत ही किया जाएगा सभी की कोशिश रहेगी कि वर्ल्ड कप अपने तय समय पर ही सफलतापूर्वक हो जाए। इसलिए आईसीसी की स्थानीय संगठन समिति (एलओसी) ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी सभी तैयारियां कर ली हैं। परिस्थिति ठीक रही तो सबकुछ अच्छा होगा।’’ आईसीसी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘इस अनिश्चितता के समय में हमारी पहली प्राथमिकता खिलाड़ियों, सभी कोच, अधिकारियों, फैन्स और पूरे क्रिकेट समुदाय की सुरक्षा करना है। वर्ल्ड कप को लेकर जो भी हमारी तैयारियां की जा रही हैं, उनमें सभी की सुरक्षा को ध्यान में रखा गया है।’’ यह भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि वर्ल्ड कप बगैर दर्शकों के हो सकता है।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment